Search This Blog

Sunday, 21 February 2021

कौन हैं वे 5 आईपीएल 2021 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी ?

Ipl


इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के लिए चेन्नई में नीलामी पूरी हो गई. अब फैन्स को दुनिया की सबसे लुभावनी टी20 लीग का बेसब्री से इंतजार है. संभावना है कि इस साल आईपीएल भारत में ही होगा. कोरोना महामारी के कारण IPL 2020 संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराया गया था. सभी 8 टीमों ने आईपीएल के आगामी सीजन‌ के लिए कमर कस ली हैं. नीलामी में टीमों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खरीदकर स्क्वॉड को अंतिम रूप दे दिया है.

इस बार आईपीएल ऑक्शन में जमकर 'धन वर्षा' हुई. क्रिस मॉरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जबकि काइल जेमिसन, जाय रिचर्डसन, ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी नीलामी में छा गए. अनकैप्ड खिलाड़ियों में कृष्णप्पा गौतम, शाहरुख खान और रिले मेरेडिथ पर पैसों की बरसात हुई.

RR


क्रिस मौरिस IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. 16.25 करोड़ रुपये की बोली के साथ उन्होंने युवराज सिंह (16 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ा. मजेदार बात ये है कि लगातार 3 बोलियों में मौरिस पर 10 करोड़ से ज्यादा की बोली लगी है. 2018 में दिल्ली ने 11 करोड़ और फिर 2020 सीजन के लिए RCB ने 10 करोड़ में खरीदा था. बतौर ऑलराउंडर मौरिस का IPL रिकॉर्ड बुरा नहीं है. 7 सीजनों में मौरिस ने 70 मैच खेले हैं, जिसमें रन सिर्फ 551 आए हैं, लेकिन स्ट्राइक रेट 157.8 का रहा है, जो शानदार है. वहीं इतने 80 विकेट उनके नाम हैं, जिसमें इकनॉमी 7.8 का है, जो डेथ ओवर में गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी के हिसाब से अच्छा कहा जा सकता है. बैटिंग में पिछले 2-3 सीजन अच्छे नहीं रहे, लेकिन गेंदबाजी में सिर्फ 2018 को छोड़कर हर सीजन में 10 से ज्यादा विकेट ले गए हैं.

RCB


दूसरे नंबर पर हैं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन. 6 फुट 7 इंच लंबा यह गेंदबाज बहुत से लोगों के लिए नया नाम है, लेकिन जैमीसन ने पिछले साल भारत के खिलाफ ही डेब्यू किया था और आतंक मचाया था. जैमीसन पहली बार IPL का हिस्सा बनेंगे. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ज्यादा लिमिटेड ओवर क्रिकेट नहीं खेला है. हालांकि उनका ओवरऑल टी20 रिकॉर्ड काफी प्रभावी है. अभी तक खेले 38 मैचों में उन्होंने 54 विकेट झटके हैं. उनका इकनॉमी 8 का रहा है. गेंदबाजी में प्रदर्शन प्रभावी लग रहा है. साथ ही उनमें लोअर ऑर्डर में आकर बल्ला भांजने की भी काबिलियत है.

RCB


तीसरे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल हैं. हर नीलामी की तरह एक बार फिर मैक्सवेल भारी-भरकम रकम आकर्षित करने में कामयाब रहे. मैक्सवेल पर इस बार 14.25 करोड़ की बोली RCB ने लगाई. मैक्सवेल का IPL में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. सिर्फ 2014 सीजन में 187 के स्ट्राइक रेट से 552 रन जड़े थे. फिर 2018 में भी 173 के स्ट्राइक रेट से 310 रन बनाए थे. पिछला सीजन बेहद खराब रहा, जिसमें सिर्फ 108 रन आए. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के लिए उनका रिकॉर्ड शानदार है. 67 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में उन्होंने 158 के स्ट्राइक रेट से 1687 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक शामिल हैं. यही कारण है कि हर बार उन पर ऊंची बोली लगती है.

PK


ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन पर भी जमकर जंग हुई और आखिर 14 करोड़ की बोली के साथ पंजाब किंग्स ने बाजी मारी. रिचर्डसन का भी ये पहला ही सीजन होगा. अपनी तेज रफ्तार के कारण बल्लेबाजों को परेशान करने की काबिलियत रखने वाले रिचर्डसन ने सिर्फ 9 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 9 विकेट मिले हैं. हालांकि, उनका भी टी20 रिकॉर्ड बेहतर है. अब तक खेले 62 मैचों में 78 विकेट लिए हैं. हाल ही में हुई बिग बैश लीग में 17 मैचों में 29 विकेट झटककर सबसे सफल गेंदबाज रहे, जो उनकी बढ़ी हुई कीमत का एक कारण समझा जा सकता है.

CSK


इस लिस्ट में पांचवां नाम है भारत के अनकैप्ड खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम का. गौतम को 20 लाख के बेस प्राइस से उछालकर 9.25 करोड़ रुपये की कीमत पर CSK ने खरीदा. इस तरह वह नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए. गौतम ने 3 सीजन IPL में बिताए है. इसमें 2018 का पहला सीजन बेहतर रहा था, जहां उन्होंने 15 मैचों में 11 विकेट झटके थे और साथ ही 126 रन बनाए थे. हालांकि, उनका ओवरऑल टी20 रिकॉर्ड थोड़ा बेहतर है. गौतम ने 62 टी20 मैचों में अपनी ऑफ-ब्रेक से 41 विकेट झटके हैं, जबकि 159 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 594 रन बनाए हैं.


                          🙏🏻 धन्यवाद 🙏🏻