Search This Blog

Monday, 19 July 2021

भारत ने दी श्रीलंका को मात !

 

Odi

शिखर धवन की कप्तानी में श्रीलंका दौरे पर जो भारतीय टीम गई है उसे लंका के विश्व विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने दूसरे दर्जे की टीम बताया आलोचना करते हुए इस टीम के खिलाफ खेलना अपने देश के क्रिकेट बोर्ड का अपमान बताया था। इस भारतीय टीम ने रविवार को कोलंबो में पहले वनडे मैच में श्रीलंका को सात विकेट से ना सिर्फ हराया, बल्कि 263 रन का लक्ष्य सिर्फ 36.4 ओवर में हासिल कर लिया। अब रणतुंगा क्या कहेंगे ?

Cricket

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टास जीतकर भारत को पहले गेंदबाजी सौंपी। तेज गेंदबाज दीपक चाहर (2/37) और कुलचा के नाम से प्रसिद्ध कुलदीप यादव (2/48). -और युजवेंद्रा सिंह चहल (2/52) की स्पिन जोड़ी के आगे श्रीलंका की टीम नौ विकेट पर 262 रन ही शीर्ष बना सकी। कुणाल पांड्या ने भी ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर एक खेलने विकेट लिया। श्रीलंका की ओर से आठवें नंबर के बल्लेबाज चमिका जीतु करुणारत्ने नाबाद 43 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। 

Ishan kishan

जवाब में भारत ने पहली बार कप्तानी करने वाले शिखर धवन और पदार्पण वनडे खेलने वाले युवा विकेटकीपर इशान किशन के अर्धशतकों से एकतरफा जीत हासिल की। धवन 95 गेंदों पर छह चौकों व एक छक्के की मदद से  86 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि किशन ने 42 गेंदों पर आठ चौकों व दो छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। इसके अलावा ओपनर पृथ्वी शा ने का 24 गेंदों पर नौ चौकों के साथ 43 रन बनाकर भारत की जीत की नींव से रखी, जिसके लिए वह मैन आफ द मैच बने। 

Sikhar Dhawan


भारत के लिए लक्ष्य आसान था एवं उसके बल्लेबाजों ने उसे और आसान बना दिया। शा ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई, लेकिन वह अर्धशतक से चूक गए। वह छठे ओवर में बड़ा शाट खेलने की 'कोशिश में धनंजय डिसिल्वा की गेंद पर लपके गए। उस समय भारत का स्कोर 58 रन था। किशन ने आते ही पहली गेंद पर छक्के के साथ वनडे क्रिकेट में आगाज किया। अगली गेंद पर उन्होंने चौका भी जड़ा। इशान 'काफी आक्रामक नजर आ रहे थे। उन्होंने आठवें ओवर धनंजय पर लगातार तीन चौके जड़े। उन्होंने 15वें ओवर में चरित असलंका पर लगातार दो चौके जड़कर 33 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, इसके बाद वह ज्यादा देर नहीं टिक सके और लक्षण संदाकन की गेंद पर कर नाबाद लौटे, जबकि विकेट के पीछे लपके गए। इसके बाद धवन ने मनीष पांडे (26) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 31)  के साथ दो उपयोगी साझेदारियां कर भारत को जीत दिलाई। इस दौरान ने 25वें ओवर में 61 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। और इसी तरह अब भारत श्रीलंका से सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है ।

                          🙏🏻 धन्यवाद 🙏🏻

Image source- Instagram