Search This Blog

Saturday, 16 October 2021

IPL 2021 Final: चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी पर चेन्नई सुपर किंग्स का कब्जा !

 

Ipl

 चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से हराकर चौथी बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा कर लिया है। एमएस धोनी की अगुआई में ही सीएसके ने 2010,11 और 2018 में ये खिताब जीता था।


Ms Dhoni


टॉस हारकर पहले बललेबाजी करने उतरी सीएसके ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए थे। सीएसके के लिए फाफ डु प्लेसिस ने 86 रन की शानदार पारी खेली थी। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत तो अच्छी रही। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई और 20 ओवर में टीम 165 ही रन बना सकी। केकेआर की ओर से गिल और वेंकटेश अय्यर ने अर्धशतक जड़े।


CSK IPL

विजेता टीम- चेन्नई सुपर किंग्स

उपविजेता टीम- कोलकाता नाइट राइडर्स

तीसरा स्थान - दिल्ली कैपिटल्स

चौथा स्थान - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

मैन ऑफ द फाइनल - फाफ डू प्लेसी (चेन्नई सुपर किंग्स)

ऑरेंज कैप- ऋतुराज गायकवाड, 16 मैचों में 635 रन (चेन्नई सुपर किंग्स)

पर्पल कैप- हर्षल पटेल , 15 मैचों में 32 विकेट (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर- हर्षल पटेल 

फेयर प्ले अवॉर्ड- राजस्थान रॉयल्स

सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- शिमरोन हेटमायर

सबसे ज्यादा छक्के- केएल राहुल

पावर प्लेयर ऑफ द सीजन- वेंकटेश अय्यर

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- ऋतुराज गायकवाड़


                       🙏🏻 धन्यवाद 🙏🏻

Thursday, 5 August 2021

कौन से हैं वे पांच भारतीय खिलाड़ी जो सिर्फ एक मैच की वजह से याद रखे जाएंगे ?

 

India

भारतीय क्रिकेट को हमेशा से कई बेहतरीन खिलाड़ी मिले हैं। किसी भी खिलाड़ी के रिटायर होने के बाद भी भारत ए टीम को उस खिलाड़ी की कमी महसूस नहीं हुई। भारतीय टीम का प्रदर्शन हमेशा से ऊपर ही जाता रहा है और आने वाले समय में ऊपर ही जाता रहेगा। सुनील गावस्कर सचिन तेंदुलकर महेंद्र सिंह धोनी विराट कोहली जितने नाम लिए जाए उतनी कम है। इन सभी ने भारत के लिए कई मैच खेले और भारत का प्रदर्शन से कहीं मैच जीता है। भारतीय क्रिकेट इन सभी के योगदान को कभी नहीं भुला सकता। पर इन खिलाड़ियों के विपरीत कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्हें अपने सिर्फ एक मैच के प्रदर्शन के लिए याद रखा जाएगा और यह खिलाड़ी अपने बाकी करियर में कुछ खास नहीं कर पाए। आज हम उन्हीं पांच खिलाड़ियों की बात करेंगे-

Team India

               जोगिंदर शर्मा


सबसे पहले बात करते हैं भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा की। आप में से शायद सभी ने इन्हें बखूबी जानते होंगे। यह वही खिलाड़ी हैं जिन्हें एम एस धोनी ने 2007 विश्व कप फाइनल में आखरी ओवर में गेंद डालने के लिए कहा था और उन्होंने बखूबी लक्ष्य का बचाव भी किया था। हम सभी उन्हें बस उस मैच के लिए ही जानते हैं। आप में से बहुत लोग सोच रहे होंगे कि एक गायब कहां हो गए। तो आपको जानकर हैरानी होगी कि जोगिंदर शर्मा इस समय हरियाणा में ही डीएसपी के पद पर हैं और भारत की सेवा कर रहे हैं । उस मैच के बाद से ही जोगिंदर भारत की तरफ से कोई और मैच ना खेल सके। वे अंतरराष्ट्रीय पेट में भारत के लिए मात्र 5 विकेट ही ले पाए।


India

                अजय रात्रा


यह बात है सन 2000 की भारत को नयन मोंगिया के संन्यास के बाद किसी अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश थी। 2001-2002 के बीच में ही भारत ने छह अलग-अलग विकेटकीपर हम को खिला कर देखा। पर कोई भी अच्छा प्रदर्शन करके टीम में जगह बनाने में नाकाम रहा। तभी भारत ने मौका दिया युवा विकेटकीपर अजय रात्रा को। 2002 में इन्होंने इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा टेस्ट में भारत के लिए शानदार शतक लगाया। अजय रात्रा भारत की सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले विकेटकीपर बन गए। भारत को जिस विकेटकीपर की तलाश थी वह से मिल चुका था। पर बदकिस्मती से ऐसा नहीं हुआ। अजय उस मैच के बाद भारत के लिए निरंतरता से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और इन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया। इसके बाद भी विकेटकीपर की तलाश जारी रही और भारत को मिला एक ऐसा कोहिनूर हीरा जिसे हम सभी महेंद्र सिंह धोनी के नाम से जानते हैं। उसके बाद जो हुआ उसे तो आप बखूबी जानते हैं।

India

                दिनेश मोंगिया


नयन मोंगिया के बारे में तो आपने जान लिया। अब बात करते हैं इनके भाई के बारे में दिनेश मोंगिया। दिनेश मोंगिया ने भारत के लिए पदार्पण किया था 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ। लेकिन जिस मैच के लिए नहीं याद रखा जाएगा अवस्था जिंबाब्वे के खिलाफ। उस मैच में दिनेश मोंगिया ने 159 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। इसी से इन्होंने भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली थी और इन्हें 2003 विश्वकप टीम में वीवीएस लक्ष्मण की जगह चुन लिया गया था। पर यह अपने प्रदर्शन को जारी नहीं रख सके। जिंबाब्वे के खिलाफ उस मैच के बाद इन्होंने भारत के लिए 42 मैच खेले पर सिर्फ 703 रन ही बना सके।

India

                स्टुअर्ट बिन्नी


अगला नाम इस लिस्ट में आता है 1983 विश्व कप टीम के सदस्य रोजर बिन्नी के सुपुत्र स्टूअर्ट बिन्नी का। इनका नाम सुर्खियों में आया 2014 में। स्टुअर्ट बिन्नी ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में गेंदबाजी करते हुए 4 रन देकर छह के झटके। वह मैच इसलिए भी खास था क्योंकि भारत सिर्फ 105 रनों का लक्ष्य का बचाव कर रहा था। स्टुअर्ट बिन्नी की दमदार प्रदर्शन ने भारत को हारा-हारा मैच भी जीता दिया। पर उस प्रदर्शन के बाद स्टुअर्ट बिन्नी ऐसा कुछ खास नहीं कर सके जो इनकी भारतीय टीम में जगह बनाता हो। यह भारत के लिए 14 वनडे में मात्र 230 रन बना सके और सिर्फ 20 विकेट ले सके।

India

                 नरेंद्र हिरवानी


आखरी नाम इस लिस्ट में आता है भारतीय स्पिनर नरेंद्र हिरवानी का। यह भारत के कुछ बेहतरीन स्पिनरों में शामिल है। इन्होंने अपना पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला। इन्होंने ऐसा प्रदर्शन किया जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी। नरेंद्र ने उस मैच में वेस्टइंडीज की दोनों पारियों में मिलाकर 16 विकेट झटके। एक टेस्ट में 16 विकेट किसी भी भारतीय गेंदबाज का एक टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट है। पर बदकिस्मती से यह भी बाकी खिलाड़ियों की तरह अपनी काबिलियत को बाकी टेस्ट मैचों में नहीं दिखा पाए। उस मैच के बाद नरेंद्र हिरवानी ने 16 टेस्ट मैच खेले और मात्र 50 विकेट झटक पाए। उसके बाद इन्हें कभी भारतीय टीम में मौका नहीं मिला।

                      🙏🏻  धन्यवाद 🙏🏻


Monday, 19 July 2021

भारत ने दी श्रीलंका को मात !

 

Odi

शिखर धवन की कप्तानी में श्रीलंका दौरे पर जो भारतीय टीम गई है उसे लंका के विश्व विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने दूसरे दर्जे की टीम बताया आलोचना करते हुए इस टीम के खिलाफ खेलना अपने देश के क्रिकेट बोर्ड का अपमान बताया था। इस भारतीय टीम ने रविवार को कोलंबो में पहले वनडे मैच में श्रीलंका को सात विकेट से ना सिर्फ हराया, बल्कि 263 रन का लक्ष्य सिर्फ 36.4 ओवर में हासिल कर लिया। अब रणतुंगा क्या कहेंगे ?

Cricket

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टास जीतकर भारत को पहले गेंदबाजी सौंपी। तेज गेंदबाज दीपक चाहर (2/37) और कुलचा के नाम से प्रसिद्ध कुलदीप यादव (2/48). -और युजवेंद्रा सिंह चहल (2/52) की स्पिन जोड़ी के आगे श्रीलंका की टीम नौ विकेट पर 262 रन ही शीर्ष बना सकी। कुणाल पांड्या ने भी ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर एक खेलने विकेट लिया। श्रीलंका की ओर से आठवें नंबर के बल्लेबाज चमिका जीतु करुणारत्ने नाबाद 43 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। 

Ishan kishan

जवाब में भारत ने पहली बार कप्तानी करने वाले शिखर धवन और पदार्पण वनडे खेलने वाले युवा विकेटकीपर इशान किशन के अर्धशतकों से एकतरफा जीत हासिल की। धवन 95 गेंदों पर छह चौकों व एक छक्के की मदद से  86 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि किशन ने 42 गेंदों पर आठ चौकों व दो छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। इसके अलावा ओपनर पृथ्वी शा ने का 24 गेंदों पर नौ चौकों के साथ 43 रन बनाकर भारत की जीत की नींव से रखी, जिसके लिए वह मैन आफ द मैच बने। 

Sikhar Dhawan


भारत के लिए लक्ष्य आसान था एवं उसके बल्लेबाजों ने उसे और आसान बना दिया। शा ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई, लेकिन वह अर्धशतक से चूक गए। वह छठे ओवर में बड़ा शाट खेलने की 'कोशिश में धनंजय डिसिल्वा की गेंद पर लपके गए। उस समय भारत का स्कोर 58 रन था। किशन ने आते ही पहली गेंद पर छक्के के साथ वनडे क्रिकेट में आगाज किया। अगली गेंद पर उन्होंने चौका भी जड़ा। इशान 'काफी आक्रामक नजर आ रहे थे। उन्होंने आठवें ओवर धनंजय पर लगातार तीन चौके जड़े। उन्होंने 15वें ओवर में चरित असलंका पर लगातार दो चौके जड़कर 33 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, इसके बाद वह ज्यादा देर नहीं टिक सके और लक्षण संदाकन की गेंद पर कर नाबाद लौटे, जबकि विकेट के पीछे लपके गए। इसके बाद धवन ने मनीष पांडे (26) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 31)  के साथ दो उपयोगी साझेदारियां कर भारत को जीत दिलाई। इस दौरान ने 25वें ओवर में 61 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। और इसी तरह अब भारत श्रीलंका से सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है ।

                          🙏🏻 धन्यवाद 🙏🏻

Image source- Instagram 


Thursday, 24 June 2021

न्यूजीलैंड बना पहला विश्व टेस्ट चैंपियन! 

 

Wtc Final

बात साल 2019 की है वनडे विश्व कप का फाइनल था और न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियमसन थे। इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान मुकाबला टाई हुआ। फिर पहला सुपर ओवर टाइम हुआ। दूसरा सुपर ओवर की बराबरी पर छूटा। इसके बाद अधिक बाउंड्री झड़ने के कारण मेजबान इंग्लैंड को विश्व कप का विजेता घोषित कर दिया गया। इस नतीजे के बाद लगभग सभी ने माना कि दोनों टीमें ट्रॉफी की हकदार थी और कहीं ना कहीं न्यूजीलैंड के साथ नाइंसाफी हुई। शायद आईसीसी को भी अपनी गलती का एहसास हुआ और यही वजह से उसने या पहले ही स्पष्ट कर दिया कि पहली आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ड्रॉ एयरटेल रहने पर दोनों टीमें संयुक्त विजेता बनेगी। यह वही विलियमसन थे जो 2019 में विश्वकप ट्रॉफी जमाने की दिल में किसी कोने में दबाए बैठे थे और अब जब उन्हें साउथहैंपटन में डीसी की गदा को चुनने का मौका मिला तो उन्होंने बारिश की बाधाओं से पार पाते हुए भारतीय टीम को हार एक विभाग में पीछे छोड़ते हुए इस मौके को हाथों से जाने नहीं दिया। फाइनल के रिजल्ट डे यानी सुरक्षित किए गए छठे दिन अपनी टीम की अगुवाई करते हुए न्यूजीलैंड को पहला विश्व चैंपियन बना दिया।

India


विलियमसन और टेलर ले गए न्यूजीलैंड को लक्ष्य के पार -

न्यूजीलैंड को जब बुधवार को फाइनल जीतने के लिए 53 ओवर में 139 रन का लक्ष्य मिला तो उसे पता था कि जरा सी भी लापरवाही उसे खिताबी गदा साझा करने पर मजबूर कर सकती है। राम लोटन पांडे कौन-कौन वे की सलामी जोड़ी ने उन्हें 33 रन की सधी शुरुआत दिलाई। इस साझेदारी को अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने लाखन को ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर तोड़ा। अश्विन ने कुछ देर बाद कौन बे को भी पगबाधा कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 44 रन हो गया था और उसे जीत के लिए करीब 35 ओवर में 95 रन चाहिए थे। जिस तरह से अश्विन की बाजी कर रहे थे उसे लग रहा था कि शायद भारत को चमत्कार कर जाएगा लेकिन कप्तान विलियमसन ने विराट के मंसूबों पर पानी फेरते हुए रोलर के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। विलियमसन ने 8 गेंदों पर आठ चौकों के साथ नाबाद 52 रन बनाए जबकि टेलर ने 100 गेंदों पर छह चौकों के साथ नाबाद 47 रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की और न्यूजीलैंड को 45.5 ओवर में 140 रन बनाकर जीत हासिल की।

World Test Championship

क्या अंतिम एकादश चुनने में हो गई गलती ?

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान एक छोर से लगातार कसी हुई गेंदबाजी कर रहे थे और 2 विकेट भी ले चुके थे। इसके बावजूद कप्तान विराट कोहली ने बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा को काफी देर तक दूसरे छोर से गेंदबाजी नहीं कराई। जडेजा दूसरी पारी में 28 ओवर में पहली बार गेंदबाजी करने आए। ऐसे में बारिश के कारण नमी से भरपूर रही इस पिच पर कोहली के दो स्पिनर चुनने के फैसले पर भी सवाल उठते हैं। 29 वें ओवर में ऋषभ पंत की जगह रिद्धिमान साहा विकेट कीपिंग करने उतरे।

Team India

भारत से हुई फील्डिंग में चूक !


विलियमसन और टेलर जब मैच को पूरी तरह से भारत के हाथों से दूर ले जा रहे थे तो भारत के पास कितने स्वयंवर में डीलर का विकेट लेने का मौका था लेकिन वह इसे भुना नहीं सका। बुमराह के इस ओवर की चौथी गेंद पर टेलर बल्ला बल्ला बैठे और गेंद सीधे पहली स्लिप पर खड़े पुजारा के हाथों में पहुंची लेकिन वह कैच नहीं लपक सके और टेलर को जीवनदान मिल गया। उस समय टेलर ने 26 रन बनाए थे और न्यूजीलैंड तब जीत से 55 रन दूर था। इसके बाद 44 ओवर में विलियमसन को जीवनदान मिला। शमी के स्वर की पांचवी गेंद उन्होंने ऊंचा उठा दिया पर बुमराह ने पॉइंट पर उनका कैच गिरा दिया। इस ओवर की अगली गेंद पर विलियमसन ने स्क्वायर लेग पर चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। 

Final


न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का कमाल का प्रदर्शन !

इससे पहले भारत की दूसरी पारी सुबह 2 विकेट पर 64 रन से आगे खेलने उतरी और 170 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने 48 रन देकर चार विकेट झटके तो ट्रेंट बोल्ट ने 39 रन देकर तीन विकेट लिए। काइल जैमसन ने दिन के छठे ओवर में कोहली को और फिर अपने अगले ओवर में चेतेश्वर पुजारा को चलता कर भारत को दोहरे झटके दिए। भोजन काल से पहले बोल्ट ने अजिंक्य रहाणे को भी चलता कर दिया। ऋषभ पंत ने कुछ उम्मीद जगाई लेकिन उनके आउट होते ही भारतीय पारी को खत्म होने में देर नहीं लगी और आखिरकार लक्ष्य का पीछा करके न्यूजीलैंड ने भारत को पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मात दे दी।

Virat Kohli

भारत की हार के पांच मुख्य कारण -

1. पहला दिन बारिश से धुलने के बावजूद मौका मिलने पर अंतिम एकादश में बदलाव नहीं करना।

2 बुमराह का दोनों पारियों में विकेट नहीं ले पाना।

3. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की तुलना में भारतीय गेंदबाजों को स्विंग नहीं मिलना।

4. पुजारा और गिल सहित बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन। 

5. दूसरी पारी में अहम मौकों पर पुजारा द्वारा टेलर का कैच छोड़ना।


                           🙏🏻 धन्यवाद 🙏🏻

Image source- Instagram 



Wednesday, 17 March 2021

IND vs ENG 3rd T20i: विराट की पारी नाकाम, इंग्लैंड ने जीता तीसरा मैच, सीरीज में ली 2-1 की बढ़त

 


इंग्लैंड की जीत, सीरीज में बढ़त

इंग्लैंड की टीम ने जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो की तूफानी पारी के दम पर भारत को तीसरे टी-20 में आठ विकेट से हरा दिया है। मेहमान टीम ने इस जीत के साथ ही पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है। भारत के 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने दस गेंदें शेष रहते हुए दो विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाकर बाजी अपने नाम कर ली।

इंग्लैंड की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर 52 गेंदों में 83 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने भी 28 गेंदों में 40 रनों की नाबाद पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 77 रनों की अटूट साझेदारी की। भारत की तरफ से वाशिंगटन सुंदर सबसे सफल गेंदबाज रहे और 26 रन देकर एक विकेट लिया। 



मैच की बात करें तो दर्शकों की गैरमौजूदगी में खेले गए इस मुकाबले में इयोन मॉर्गन ने महत्वपूर्ण टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने एक बार फिर से धारधार गेंदबाजी की और भारतीय टीम के शुरुआती क्रम को ध्वस्त कर दिया। टीम के कप्तान विराट कोहली (77*) को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया और पूरी टीम 156 रन ही बना पाई। इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने सर्वाधिक तीन और क्रिस जॉर्डन ने दो विकेट चटकाए।
  
                      🙏🏻  धन्यवाद 🙏🏻


Sunday, 21 February 2021

कौन हैं वे 5 आईपीएल 2021 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी ?

Ipl


इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के लिए चेन्नई में नीलामी पूरी हो गई. अब फैन्स को दुनिया की सबसे लुभावनी टी20 लीग का बेसब्री से इंतजार है. संभावना है कि इस साल आईपीएल भारत में ही होगा. कोरोना महामारी के कारण IPL 2020 संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराया गया था. सभी 8 टीमों ने आईपीएल के आगामी सीजन‌ के लिए कमर कस ली हैं. नीलामी में टीमों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खरीदकर स्क्वॉड को अंतिम रूप दे दिया है.

इस बार आईपीएल ऑक्शन में जमकर 'धन वर्षा' हुई. क्रिस मॉरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जबकि काइल जेमिसन, जाय रिचर्डसन, ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी नीलामी में छा गए. अनकैप्ड खिलाड़ियों में कृष्णप्पा गौतम, शाहरुख खान और रिले मेरेडिथ पर पैसों की बरसात हुई.

RR


क्रिस मौरिस IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. 16.25 करोड़ रुपये की बोली के साथ उन्होंने युवराज सिंह (16 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ा. मजेदार बात ये है कि लगातार 3 बोलियों में मौरिस पर 10 करोड़ से ज्यादा की बोली लगी है. 2018 में दिल्ली ने 11 करोड़ और फिर 2020 सीजन के लिए RCB ने 10 करोड़ में खरीदा था. बतौर ऑलराउंडर मौरिस का IPL रिकॉर्ड बुरा नहीं है. 7 सीजनों में मौरिस ने 70 मैच खेले हैं, जिसमें रन सिर्फ 551 आए हैं, लेकिन स्ट्राइक रेट 157.8 का रहा है, जो शानदार है. वहीं इतने 80 विकेट उनके नाम हैं, जिसमें इकनॉमी 7.8 का है, जो डेथ ओवर में गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी के हिसाब से अच्छा कहा जा सकता है. बैटिंग में पिछले 2-3 सीजन अच्छे नहीं रहे, लेकिन गेंदबाजी में सिर्फ 2018 को छोड़कर हर सीजन में 10 से ज्यादा विकेट ले गए हैं.

RCB


दूसरे नंबर पर हैं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन. 6 फुट 7 इंच लंबा यह गेंदबाज बहुत से लोगों के लिए नया नाम है, लेकिन जैमीसन ने पिछले साल भारत के खिलाफ ही डेब्यू किया था और आतंक मचाया था. जैमीसन पहली बार IPL का हिस्सा बनेंगे. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ज्यादा लिमिटेड ओवर क्रिकेट नहीं खेला है. हालांकि उनका ओवरऑल टी20 रिकॉर्ड काफी प्रभावी है. अभी तक खेले 38 मैचों में उन्होंने 54 विकेट झटके हैं. उनका इकनॉमी 8 का रहा है. गेंदबाजी में प्रदर्शन प्रभावी लग रहा है. साथ ही उनमें लोअर ऑर्डर में आकर बल्ला भांजने की भी काबिलियत है.

RCB


तीसरे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल हैं. हर नीलामी की तरह एक बार फिर मैक्सवेल भारी-भरकम रकम आकर्षित करने में कामयाब रहे. मैक्सवेल पर इस बार 14.25 करोड़ की बोली RCB ने लगाई. मैक्सवेल का IPL में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. सिर्फ 2014 सीजन में 187 के स्ट्राइक रेट से 552 रन जड़े थे. फिर 2018 में भी 173 के स्ट्राइक रेट से 310 रन बनाए थे. पिछला सीजन बेहद खराब रहा, जिसमें सिर्फ 108 रन आए. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के लिए उनका रिकॉर्ड शानदार है. 67 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में उन्होंने 158 के स्ट्राइक रेट से 1687 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक शामिल हैं. यही कारण है कि हर बार उन पर ऊंची बोली लगती है.

PK


ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन पर भी जमकर जंग हुई और आखिर 14 करोड़ की बोली के साथ पंजाब किंग्स ने बाजी मारी. रिचर्डसन का भी ये पहला ही सीजन होगा. अपनी तेज रफ्तार के कारण बल्लेबाजों को परेशान करने की काबिलियत रखने वाले रिचर्डसन ने सिर्फ 9 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 9 विकेट मिले हैं. हालांकि, उनका भी टी20 रिकॉर्ड बेहतर है. अब तक खेले 62 मैचों में 78 विकेट लिए हैं. हाल ही में हुई बिग बैश लीग में 17 मैचों में 29 विकेट झटककर सबसे सफल गेंदबाज रहे, जो उनकी बढ़ी हुई कीमत का एक कारण समझा जा सकता है.

CSK


इस लिस्ट में पांचवां नाम है भारत के अनकैप्ड खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम का. गौतम को 20 लाख के बेस प्राइस से उछालकर 9.25 करोड़ रुपये की कीमत पर CSK ने खरीदा. इस तरह वह नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए. गौतम ने 3 सीजन IPL में बिताए है. इसमें 2018 का पहला सीजन बेहतर रहा था, जहां उन्होंने 15 मैचों में 11 विकेट झटके थे और साथ ही 126 रन बनाए थे. हालांकि, उनका ओवरऑल टी20 रिकॉर्ड थोड़ा बेहतर है. गौतम ने 62 टी20 मैचों में अपनी ऑफ-ब्रेक से 41 विकेट झटके हैं, जबकि 159 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 594 रन बनाए हैं.


                          🙏🏻 धन्यवाद 🙏🏻
 

Sunday, 31 January 2021

Which players were retained and who were released ?  

 


For the 14th season of the tournament, the Indian Premier League (IPL) 2021, all the franchisees have released the list of the retained and released players. A total of 139 players have been retained by eight franchisees, while 57 have been released. Now these franchisees will enter the mini auction with a total of Rs 196.4018 crore in their purse. According to media reports, there may be a mini auction on February 11.

The heaviest purse is from Kings XI Punjab. He released 9 players, while retaining 16. She will enter the mini auction with Rs 53.2 crore. According to IPL rules, all franchises can have a maximum of 25 and minimum 18 players in their team. The number of foreign players in any team should not exceed 8. This time Royal Challengers Bangalore has released the most players. He is followed by Kings XI Punjab. He released nine of his players. Apart from these two, Rajasthan Royals released 8, Mumbai Indians 7, Sunrisers Hyderabad 5, while Chennai Super Kings, Kolkata Knight Riders and Delhi Capitals released 6–6 players. At the same time, Sunrisers Hyderabad retained the maximum number of 22 players.



-MS Dhoni, Suresh Raina, Ambati Rayudu, KM Asif, Deepak Chahar, Dwayne Bravo, Faf Duplessis, Imran Tahir, N Jagadeeshan, Karn Sharma, Lungi Ngidi, Mitchell Santner, Ravindra Jadeja, Rituraj Gaikwad, Shardul Thakur, Sam Karan, Josh Hazelwood, R. Sai Kishore.

-6 (Kedar Jadhav, Murali Vijay, Harbhajan Singh, Piyush Chawla, Monu Singh, Shane Watson
                  


Kings XI Punjab (KXIP) 16

KL Rahul, Arshadip Singh, Chris Gayle, Darshan Nalkande, Harpreet Brar, Mandeep Singh, Mayank Agarwal, Mohammed Shami, M Ashwin, Nicholas Pooran, Sarfaraz Khan, Deepak Hooda, Ishan Porel, Ravi Bishnoi, Chris Jordan, Prabhasimran Singh

-9 (Glenn Maxwell, Sheldon Cottrell, Mujib Jadaran, Hardus Viljoen, James Neesham, Krishnappa Gautham, Karun Nair, Jagdish Sujit, Tejinder Singh Dhillon


Mumbai Indians (MI) 18

- Rohit Sharma, Aditya Tare, Anmolpreet Singh, Suchit Roy, Dhawal Kulkarni, Hardik Pandya, Ishan Kishan, Jaspreet Bumrah, Jayant Yadav, Kieron Pollard, Krunal Pandya, Quinton de Kock, Rahul Chahar, Suryakumar Yadav, Trent Boult, Chris Lynn, Saurabh Tiwari, Mohsin Khan

-7 (Prince Balwant Rai, Digvijay Deshmukh, Lasith Malinga (Retirees), Nathan Culper Nile, James Pattinson, Sheriffen Rutherford, Mitchell McLaneghan


Kolkata Knight Riders (KKR) 18

Eoin Morgan, Andre Russell, Dinesh Karthik, Kamlesh Nagerkoti, Kuldeep Yadav, Lockie Ferguson, Nitish Rana, Famous Krishna, Rinku Singh, Sandeep Warrier, Shivam Mavi, Shubman Gill, Sunil Naren, Pat Cummins, Rahul Tripathi, Varun Chaudhary, Tim Seyfert.)

-6 (Chris Green, Harry Garne, M Siddharth, Nikhil Naik, Siddhesh Lad, Tom Banton.


Delhi Capitals (DC) 19

- Shreyas Iyer, Ajinkya Rahane, Amit Mishra, Avesh Khan, Akshar Patel, Harshal Patel, Ishant Sharma, Kagiso Rabada, Prithvi Shaw, R Ashwin, Rishabh Pant, Shikhar Dhawan, Shimron Hetmoyer, Marcus Stoinis, Lalit Yadav, Enrique Norte, Daniel Symes, Praveen Dubey, Chris Woakes

-6 (Alex Carrie, Chemo Paul, Tusshar Deshpande, Sandeep Lamichhane, Mohit Sharma, Jason Roy



Sunrisers Hyderabad (SRH) 22

-Ken Williamson, David Warner, Manish Pandey, Priyam Garg, Virat Singh, Johnny Bairstow, Riddhiman Saha, Srivats Goswami, Abhishek Sharma, Abdul Samad, Vijay Shankar, Mohammad Nabi, Mitchell Marsh, Jason Holder, Bhuvneshwar Kumar, Rashid Khan, Khalil Ahmed, Sandeep Sharma, T Natarajan, Shahbaz Nadeem, Basil Thampi, Siddharth Kaul

-5 (Billy Stanlake, Sandeep Bawanka, Fabian Allen, Sanjay Yadav, Prithviraj Yara

Rajasthan Royals

                   


  Royal Challengers Bangalore (RCB) 12

-Virat Kohli, AB de Villiers, Devdutt Padikkal, Mohammad Siraj, Navdeep Saini, Washington Sundar, Yuzvendra Chahal, Joshua Philip, Pavan Deshpande, Shahbaz Ahmed, Adam Jampa, Ken Richardson

-10 (Chris Morris, Shivam Dubey, Aaron Finch, Umesh Yadav, Dale Steyn (unavailable), Moin Ali, Parthiv Patel (Retirees), Pawan Negi, Isuru Udana, Gurkeerat Mann


Rajasthan Royals (RR) 17

Sanju Samson, Ben Stokes, Joffra Archer, Jose Butler, Mahipal Lomror, Manan Vohra, Mayank Markande, Rahul Tewatia, Ryan Parag, Shreyas Gopal, Robin Uthappa, Jaydev Unadkat, Yashasvi Jaiswal, Anuj Rawat, Karthik Tyagi, David Miller, Andrew Miller The toy

-8 (Steve Smith, Akash Singh, Anirudh Joshi, Ankit Rajput, Oshen Thomas, Shashank Singh, Tom Karan, Varun Aaron

                          🙏🏻 Thank You 🙏🏻


Sunday, 24 January 2021

कौन से खिलाड़ी हुए रिटेन और किन्हें किया गया रिलीज ?

 

2021

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 यानी टूर्नामेंट के 14वें सीजन के लिए सभी फ्रैंचाइजीस ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। आठ फ्रैंचाइजीस ने कुल 139 खिलाड़ी रिटेन किए हैं, जबकि 57 को रिलीज किया है। अब ये फ्रैंचाइजीस अपने पर्स में कुल 196.4018 करोड़ रुपए लेकर मिनी ऑक्शन में उतरेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 11 फरवरी को मिनी ऑक्शन हो सकता है।

सबसे भारी पर्स किंग्स इलेवन पंजाब का है। उसने 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया, जबकि 16 को रिटेन किया। वह 53.2 करोड़ रुपए के साथ मिनी ऑक्शन में उतरेगी। आईपीएल के नियमों के मुताबिक, सभी फ्रेंचाइजीस अपनी टीम में अधिकतम 25 और न्यूनतम 18 खिलाड़ी रख सकती हैं। किसी भी टीम में विदेशी खिलाड़ियों की संख्या 8 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इस बार रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज किया है। उसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब का नंबर है। उसने अपने 9 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया। इन दोनों के अलावा राजस्थान रॉयल्स ने 8, मुंबई इंडियंस ने 7, सनराइजर्स हैदराबाद ने 5, जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने 6-6 खिलाड़ियों को रिलीज किया। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे ज्यादा 22 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

Ipl


                    चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK)18 

-एमएस धोनी, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डुप्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, जोश हेजलवुड, आर साई किशोर।

-6 (केदार जाधव, मुरली विजय, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, मोनू सिंह, शेन वॉटसन


Ipl


           कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR)18

-इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वारियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरुण चौधरी , टिम सेफर्ट।)

-6 (क्रिस ग्रीन, हैरी गर्ने, एम सिद्धार्थ, निखिल नाइक, सिद्धेश लाड, टॉम बैंटन।

Ipl


                   मुंबई इंडियंस (MI)18

-रोहित शर्मा, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, क्विंटन डीकॉक, राहुल चाहर, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान

-7 (प्रिंस बलवंत राय, दिग्विजय देशमुख, लसिथ मलिंगा (रिटायर), नाथन कूल्टर नाइल, जेम्स पैटिनसन, शेरफेन रदरफोर्ड, मिशेल मैक्लेनेघन

Ipl


              किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)16

-केएल राहुल, अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, दर्शन नलकंडे, हरप्रीत बरार, मनदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, एम अश्विन, निकोलस पूरन, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, इशान पोरेल, रवि बिश्नोई, क्रिस जॉर्डन, प्रभसिमरन सिंह

-9 (ग्लेन मैक्सवेल, शेल्डन कॉटरेल, मुजीब जादरान, हार्डुस विलोजोएन, जेम्स नीशम, कृष्णप्पा गौतम, करुण नायर, जगदीश सुजीत, तेजिंदर सिंह ढिल्लन


              रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (RCB)12

-विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जोशुआ फिलिप, पावन देशपांडे, शाहबाज अहमद, एडम जम्पा, केन रिचर्डसन

-10 (क्रिस मॉरिस, शिवम दुबे, एरोन फिंच, उमेश यादव, डेल स्टेन (अनुपलब्ध), मोइन अली, पार्थिव पटेल (रिटायर), पवन नेगी, इसुरु उडाना, गुरकीरत मान


Ipl

                 दिल्ली कैपिटल्स (DC)19

-श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, आवेश खान, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, पृथ्वी शॉ, आर अश्विन, ऋषभ पंत, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमॉयर, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, एनरिक नोर्त्जे, डेनियल सैम्स, प्रवीण दुबे, क्रिस वोक्स

-6 (एलेक्स कैरी, कीमो पॉल, तुषार देशपांडे, संदीप लमिछने, मोहित शर्मा, जेसन रॉय


Ipl

              सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)22

-केन विलियम्सन, डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, विराट सिंह, जॉनी बेयरस्टो, ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, मिशेल मार्श, जेसन होल्डर, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, खलील अहमद, संदीप शर्मा, टी नटराजन, शहबाज नदीम, बासिल थम्पी, सिद्धार्थ कौल

-5 (बिली स्टानलेक, संदीप बावनका, फैबियन एलन, संजय यादव, पृथ्वीराज यारा


                  राजस्थान रॉयल्स (RR)17

-संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मार्कंडे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, एंड्रयू टॉय

-8 (स्टीव स्मिथ, आकाश सिंह, अनिरुद्ध जोशी, अंकित राजपूत, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, टॉम करन, वरुण आरोन

                          🙏🏻 धन्यवाद 🙏🏻


Image source- Instagram 

Wednesday, 13 January 2021

Which are the 5 domestic players who could never make a place in the Indian team ?

 



Before playing cricket for India, you have to do well in domestic cricket. And then you get a place in international team. Everyone knows this thing. In India, any player who performs well in domestic cricket is selected in the national team. All the big players have done well in Ranji Trophy or First Class Class matches. Only then they got a chance to play for India. But this does not happen with every player. There are some players who have done well in domestic matches throughout their career, yet never made it to the Indian team. Today we will talk about those five players-

Ranji trophy


             1. Yere Gaud

First name comes of Yere God, who plays for railways. Yere God made his debut for Karnataka in 1994 and then started playing for Railways. He is also called Rahul Dravid of domestic cricket. He scored 7650 runs at an average of 45.53 with 16 centuries in his 17-year career. He returned to play for Karnataka after winning Ranji in 2009 in 2001. He is one of those batsmen who show that playing for India requires luck, not just talent. There was a lot of talent in him too, but it could never be seen by the selectors.



           2. Rajendra Goel


Another name comes in this list of Rajendra Goel, one of India's best left-arm spinners. Many of you must have heard his name. Rajendra specializes in making batsmen dance at his behest. Sunil Gavaskar and many big players have praised him. He is the highest wicket taker in Ranji Trophy history. He has taken 637 wickets in 123 Test Ranchi matches. Talking about the entire domestic cricket, Rajendra Goyal has taken 750 wickets with an economy of 2.10. Rajendra Goyal, who played for Punjab Haryana Delhi, could not make a place in his team due to many good spinners being the India team.


Ranji trophy


         3. Amol Majmudar

The first name that comes in this list is that of Amol Majumdar, a right-handed batsman who played Ranji Trophy for Mumbai. Amol holds the record for playing the biggest innings of the Ranji Trophy in his performance match. In his debut match, he scored 280 runs in the Ranji Trophy. Amol, a schoolmate with Sachin Tendulkar and Vinod Kambli, is considered one of the best home batsmen. He has scored 11166 runs in domestic matches at an average of 48.13 which includes 60 fifties and 30 centuries. Due to big players, he could never make its place in the Indian team. Today you will be see coaching different teams.

         

Ranji trophy


          4. Amarjeet K. P


The next player whose name comes is Amarjeet K P's another good batsman in domestic cricket who could not make his place in the Indian team. He was also called the big player of big matches. Due to his good technique and ability, many big innings have been played by him. He scored 7623 runs in Ranji Trophy which includes 27 centuries. KP is the only player in Ranji Trophy history who has scored more than one hundred and fifty runs in both innings of a match. It was also a measure of slowing down of players like Sachin Tendulkar Mohammad Azharuddin being in the team could not make his place in the Indian team.


Ranji trophy

5. Padmakar Shivilkar


The fifth and last name in this list is that of Padmakar Civilkar, another best bowler. Padmakar, who made his Mumbai debut in 1964, played domestic cricket for Mumbai for 24 years. And became the highest wicket taker for Mumbai. He took 559 wickets for Mumbai. He has given runs at an average of only 19.69 throughout his career. In cricket, an average of less than 20 is considered the best for any bowler. Break. Padmakar was famous for his frequent falls at the same place. Luck also did not support him and could never make his place in the Indian team.

🙏🏻 Thank You 🙏🏻

Image source- Quora