इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 यानी टूर्नामेंट के 14वें सीजन के लिए सभी फ्रैंचाइजीस ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। आठ फ्रैंचाइजीस ने कुल 139 खिलाड़ी रिटेन किए हैं, जबकि 57 को रिलीज किया है। अब ये फ्रैंचाइजीस अपने पर्स में कुल 196.4018 करोड़ रुपए लेकर मिनी ऑक्शन में उतरेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 11 फरवरी को मिनी ऑक्शन हो सकता है।
सबसे भारी पर्स किंग्स इलेवन पंजाब का है। उसने 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया, जबकि 16 को रिटेन किया। वह 53.2 करोड़ रुपए के साथ मिनी ऑक्शन में उतरेगी। आईपीएल के नियमों के मुताबिक, सभी फ्रेंचाइजीस अपनी टीम में अधिकतम 25 और न्यूनतम 18 खिलाड़ी रख सकती हैं। किसी भी टीम में विदेशी खिलाड़ियों की संख्या 8 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इस बार रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज किया है। उसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब का नंबर है। उसने अपने 9 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया। इन दोनों के अलावा राजस्थान रॉयल्स ने 8, मुंबई इंडियंस ने 7, सनराइजर्स हैदराबाद ने 5, जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने 6-6 खिलाड़ियों को रिलीज किया। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे ज्यादा 22 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK)18
-एमएस धोनी, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डुप्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, जोश हेजलवुड, आर साई किशोर।
-6 (केदार जाधव, मुरली विजय, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, मोनू सिंह, शेन वॉटसन
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR)18
-इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वारियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरुण चौधरी , टिम सेफर्ट।)
-6 (क्रिस ग्रीन, हैरी गर्ने, एम सिद्धार्थ, निखिल नाइक, सिद्धेश लाड, टॉम बैंटन।
मुंबई इंडियंस (MI)18
-रोहित शर्मा, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, क्विंटन डीकॉक, राहुल चाहर, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान
-7 (प्रिंस बलवंत राय, दिग्विजय देशमुख, लसिथ मलिंगा (रिटायर), नाथन कूल्टर नाइल, जेम्स पैटिनसन, शेरफेन रदरफोर्ड, मिशेल मैक्लेनेघन
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)16
-केएल राहुल, अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, दर्शन नलकंडे, हरप्रीत बरार, मनदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, एम अश्विन, निकोलस पूरन, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, इशान पोरेल, रवि बिश्नोई, क्रिस जॉर्डन, प्रभसिमरन सिंह
-9 (ग्लेन मैक्सवेल, शेल्डन कॉटरेल, मुजीब जादरान, हार्डुस विलोजोएन, जेम्स नीशम, कृष्णप्पा गौतम, करुण नायर, जगदीश सुजीत, तेजिंदर सिंह ढिल्लन
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (RCB)12
-विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जोशुआ फिलिप, पावन देशपांडे, शाहबाज अहमद, एडम जम्पा, केन रिचर्डसन
-10 (क्रिस मॉरिस, शिवम दुबे, एरोन फिंच, उमेश यादव, डेल स्टेन (अनुपलब्ध), मोइन अली, पार्थिव पटेल (रिटायर), पवन नेगी, इसुरु उडाना, गुरकीरत मान
दिल्ली कैपिटल्स (DC)19
-श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, आवेश खान, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, पृथ्वी शॉ, आर अश्विन, ऋषभ पंत, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमॉयर, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, एनरिक नोर्त्जे, डेनियल सैम्स, प्रवीण दुबे, क्रिस वोक्स
-6 (एलेक्स कैरी, कीमो पॉल, तुषार देशपांडे, संदीप लमिछने, मोहित शर्मा, जेसन रॉय
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)22
-केन विलियम्सन, डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, विराट सिंह, जॉनी बेयरस्टो, ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, मिशेल मार्श, जेसन होल्डर, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, खलील अहमद, संदीप शर्मा, टी नटराजन, शहबाज नदीम, बासिल थम्पी, सिद्धार्थ कौल
-5 (बिली स्टानलेक, संदीप बावनका, फैबियन एलन, संजय यादव, पृथ्वीराज यारा
राजस्थान रॉयल्स (RR)17
-संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मार्कंडे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, एंड्रयू टॉय
-8 (स्टीव स्मिथ, आकाश सिंह, अनिरुद्ध जोशी, अंकित राजपूत, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, टॉम करन, वरुण आरोन
🙏🏻 धन्यवाद 🙏🏻
Image source- Instagram