Search This Blog

Monday, 28 September 2020

कौन से हैं वे 5 बल्लेबाज जो जीत सकते हैं आईपीएल 2020 में ऑरेंज कैप?

 


जैसा कि आप सभी जानते हैं कि 19 सितंबर से एक बार फिर हम सबकी पसंदीदा लीग आईपीएल शुरू हो चुकी है  जिसका हम सबको बेसब्री से इंतजार था। इस बार यह लीग कोरोनावायरस की वजह से भारत की जगह यूएई में हो रही है। हर एक दर्शक को बल्लेबाजों के छक्के चौके देखने में बहुत मजा आता है। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप मिलती है। आईपीएल के 12 सीजन में से अब तक सिर्फ तीन बार ही बल्लेबाज भारतीय बल्लेबाज ऑरेंज कैप जीत सके हैं। 2010 में सचिन तेंदुलकर, 2014 में रॉबिन उथप्पा और 2016 में विराट कोहली ने यह कैप जीती थी। आज हम बात करने जा रहे हैं उन पांच बल्लेबाजों के बारे में जो आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप सकते हैं-


Kl rahul

इस लिस्ट में पहला नाम आता है किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान और भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल का। पिछले कुछ समय से केएल राहुल का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। भारतीय टीम ने इनको जो भी जिम्मेदारी दी है उसमें यह खरे उतरते हैं। और 2020 में तो क्या कहने। सभी भारतीय बल्लेबाजों में केएल राहुल की ही अंतरराष्ट्रीय T20 रैंकिंग सबसे अच्छी है। पिछले  आईपीएल में उन्होंने 593 रन बनाए थे। पूरे आईपीएल में देखें तो यह तक 67 मैचों में 1977 रन बना चुके हैं अब देखने वाली बात यह है कि क्या यह क्रिस गेल के साथ पारी की शुरुआत करके अच्छे स्कोर बनाकर ऑरेंज कैप सकते हैं।

Virat kohli

दूसरा नाम जिस बल्लेबाज का आता है वह है भारतीय टीम में कप्तान विराट कोहली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने वाले विराट कोहली ऑरेंज कैप जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक हैं। विराट आईपीएल इतिहास सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 170 मैचों में 5412 रन बनाए हैं। आईपीएल 2016 में इन्होंने 973 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती थी। एक बल्लेबाज द्वारा किसी भी आईपीएल में सबसे ज्यादा स्कोर है। इस बार इनकी टीम में एबी डिविलियर्स और एरोन फिंच जैसे अच्छे बल्लेबाज हैं जिसकी वजह से विराट कोहली पर कम दबाव होगा। यह तो आईपीएल के आखिर में पता चलेगा कि आरसीबी की कहानी वही रहती है या इस बार आरसीबी चैंपियन बनती है।

Rohit Sharma


तीसरा नाम इस लिस्ट में आता है मुंबई इंडियंस के कप्तान और भारतीय टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा का। सफेद बॉल क्रिकेट के सबसे अच्छे बल्लेबाज रोहित शर्मा इस साल ऑरेंज कैप जीत सकते हैं। इन्होंने अपनी कप्तानी से तो हर किसी को मोहित किया है पर बल्लेबाजी में अब तक ऑरेंज कैप नहीं जीत पाए हैं रोहित शर्मा। 2019 से पहले यह मुंबई इंडियंस के लिए नंबर 4 बल्लेबाजी करते थे। पर 2019 आईपीएल से यह क्विंटन डिकॉक के साथ पारी की शुरुआत करते हैं। इन्होंने आईपीएल के 178 मैचों में 4882 रन बनाए हैं। यूएई की पिच स्पिनरों की मददगार होंगी और रोहित शर्मा स्पिन के बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। एक बार रोहित ने अपने पैर पर जमा लिए तो उन्हें आउट करना विपक्षी गेंदबाजों के लिए मुश्किल हो जाता है।

David Warner

चौथा नाम इस लिस्ट में आता है ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का। आईपीएल में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। अपनी दमदार बल्लेबाजी से किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को धराशाई कर सकते हैं। इन्हें आईपीएल का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा। हैं इन्होंने आईपीएल के मात्र  126 मैच में 4706 रन बनाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले डेविड वॉर्नर आईपीएल में तीन बार ऑरेंज कैप जीत चुके हैं। आईपीएल 2015, 17, 19 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। इनका साथ  इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी दोस्तों बेयरस्टो  ने दिया था जिनके साथ मिलकर इन्होंने खूब तहलका मचाया था।



पांचवां और आखिरी नाम जो इस लिस्ट में आता है वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खतरनाक बल्लेबाज आंद्रे रसैल का। इन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं। इनकी विस्फोटक बल्लेबाजी से हर कोई वाकिफ है। कई बार अपनी टीम को हरा हरा मेच अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से जिता चुके हैं आंद्रे रसैल। बड़े-बड़े छक्के लगाने की क्षमता इन्हें बाकी बल्लेबाजों से अलग बनाती है। आईपीएल 2019 में उन्होंने 14 मैच में 570 रन बनाए थे। रसैल ने आईपीएल के 64 मैचों में 1400 रन बनाए हैं। अब देखने वाली बात यह है कि क्या रसेल अपना पिछले आईपीएल जैसा प्रदर्शन दोहरा कर ऑरेंज कैप जीत सकते हैं या नहीं।

                   🙏🏻 धन्यवाद 🙏🏻

Image source-Twitter 


आपको ये भी ज़रूर पसंद आयेंगे -






Friday, 25 September 2020

Which teams have the best bowling lineup in IPL 2020?

 



It is said that if there are good batsmen in your team then you will win the match, but if you have good bowlers in your team then you will win the tournament. And the thing is, if  it is T20 format, then it is more important for bowlers to be good. The main reason for this is that the batting team has only 20 overs in the T20 format. At this time, batsmen do not think of setting their feet at the crease. They attacks the opposition team with the first ball. That is why it is important that the bowlers manage to stop the batsmen and let their team win the match. If we look at the last few IPLs, the team that won the tournament had power in the bowling. In this IPL 2020, the same team will win, whose bowlers will do well in the entire tournament. Today, we will look at the five teams that have the best bowling lineup in the IPL 2020. Now let's start-




Sunrisers Hyderabad 8/10 

Indian spinner- Abhishek Sharma, Shahbaz Nadeem

 Indian fast bowlers - Bhuvneshwar Kumar, Siddharth Kaul, Khalil Ahmed, Sandeep Sharma, Vijay Shankar, Basil Thampi, T Natarajan 

Foreign spinners- Fabian Allen, Mohammad Nabi, Rashid Khan

Looking at the 2018 and 19 IPL shows that Sunrisers Hyderabad have a very good bowling attack. This is why this team comes in fifth place in our list. This team has one of the best Indian fast bowling squad in the entire league. Siddharth Kaul and Sandeep Sharma will stop the batsmen from scoring runs in the initial overs and Bhuvneshwar Kumar will come for the team in the death overs. Talking about the spinners, they have two good Afghan spinners Rashid Khan and Mohammad Nabi who will prevent the opposition teams from scoring big scores in the middle overs. 


     Mumbai Indians - 8/10


 Indian spinners - Jayant Yadav, Rahul Chahar, Kunal Pandya 

Indian fast bowlers - Jasprit Bumrah, Hardik Pandya, Dhawal Kulkarni,

 Foreign fast bowlers- Mitchell McLennaghan, Trent Boult, Nathan Coulter Nile 

The secret of Mumbai's success in the last few seasons has been their bowling attack to some extent. Lasith Malinga, who was playing for this team for many years, but he is not playing this season, but still the bowling of this team is strong. In the form of Jaspreet Bumrah and Hardik Pandya, this team has two good Indian bowlers who have brought this team out of the crisis in the last several years.These Indians will be supported by foreign fast bowler James Pattinson and Bolt. Spinners in this team are Rahul Chahar and Krunal Pandya. In the IPL 2020, the team's X factor can prove to be Trent Bolt, which was bought by Mumbai Indians in the auction this year.


 

     Delhi Capitals - 8.5 / 10 


Indian spinners- Akshar Patel, Ravichandran Ashwin, Amit Mishra 

Indian fast bowlers- Ishant Sharma, Mohit Sharma, Harshal Patel, Avesh Khan 

Foreign fast bowlers - Kagiso Rabada, Enrich Nortje, Marcus Stoinis, Keemo Paul 

Delhi Capitals comes in third place. The thing that makes the Delhi Capital's bowling attack stronger than many other teams in IPL 2020 is their Indian spin department which has veteran Ravichandra Ashwin, Amit Mishra and Akshar Patel. They can stop the  teams on low scores by putting several good overs in the middle 
They have Ishant Sharma and Mohit Sharma in the fast bowling department. Ishant Sharma has shown over the years that he is not just a Test match bowler and can bowl well with a white ball. For the final overs they have Kagiso Rabada who will prove to be very useful. He also walked many batsmen in the last IPL.


Kolkata Knight Riders - 9/10 


Indian spinners- Kuldeep Yadav, Varun Chakraborty 

Indian fast bowlers- Shivam Mavi, Kamlesh Nagarkoti, Sandeep Warrier, Prasiddh Krishna

 Foreign fast bowlers - Pat Cummins, Lockie Ferguson, Andre Rusell

The second number comes from Kolkata Knight Riders. The most expensive foreign player in IPL history, Pat Cummins was bought by this team in the auction. Who will represent the fast bowling department. He will be joined by New Zealand speed star Lockie Ferguson. Along with them, this team has a very good Indian youth pace attack which can surprise the opposition teams. Prasiddh Krishna and Shivam Mafi have done well in domestic cricket. Among the spinners, they have Indian Chinaman Kuldeep Yadav, who will be supported by Sunil Narayan. Overall, KKR have a lot of depth in their bowling which they can get during this tournament.


Chennai Super Kings -9.5/10 


Indian spinners - Ravindra Jadeja, Piyush Chawla, Karan Sharma

Indian fast bowlers- Deepak Chahar, Shardul Thakur, KM Asif 

Foreign spinner - Imran Tahir, Mitchell Santner 

Foreign fast bowler - Loongi Engidi, DJ Bravo, Sam Curran

Chennai Super Kings without a doubt have the best bowling line up of IPL 2020. Because of which this team has made the number one spot in our list. The main reason for this is that the spinners on the UAE pitches will perform very well and this team has many experienced spinners. In which Indian foreign spinners are good. Ravindra Jadeja and Imran Tahir will take over the spin department and will be supported by Piyush Chawla. The dangerous bowling of Loongi Engidi  and DJ Bravo in the final overs could prove helpful for the team. In the power play Deepak Chahar's bowling will be an important role for the team. 

                        🙏🏻Thank You🙏🏻






Tuesday, 22 September 2020

आईपीएल 2020 में किन टीमों की है सबसे अच्छी बोलिंग लाइनअप ?


 

कहते हैं अगर आपकी टीम में अच्छे बल्लेबाज हैं तो आप कहीं मैच जीतेंगे पर अगर आपकी टीम में अच्छे गेंदबाज हैं तो आप टूर्नामेंट जीतेंगे। और बात हो अगर T20 फॉर्मेट की तो गेंदबाजों का अच्छा होना और भी जरूरी हो जाता है। इस बात का मुख्य कारण यह है कि T20 फॉर्मेट में बल्लेबाजी टीम के पास मात्र 20 ओवर होते हैं। इस समय में अपने पैर क्रीज पर जमाने की नहीं सोचता। वह पहली ही गेंद से विपक्षी टीम पर हमला बोल देता है। इसीलिए यह जरूरी है कि गेंदबाज बल्लेबाज को रोकने में कामयाब रहे और अपनी टीम को मैच जिताए। पिछले कुछ आईपीएल से देखें तो वह टीम टूर्नामेंट जीती है जिसके गेंदबाजों में दम था । इस आईपीएल 2020 में भी वही टीम जीतेगी जिसके गेंदबाज पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आज नजर डालेंगे उन पांच टीमों पर जिनके पास है आईपीएल 2020 मैं सबसे अच्छी बॉलिंग लाइनअप है। अब तो चलिए शुरू करते हैं-


    

       सनराइजर्स हैदराबाद 8/10

भारतीय स्पिनर- अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदीम 

भारतीय तेज गेंदबाज- भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, संदीप शर्मा, विजय शंकर, बिसल थंपी, टी नटराजन

 विदेशी स्पिनर- फेबियन एलेन, मोहम्मद नबी, राशिद खान 

 2018 और 19 आईपीएल को देखकर पता चलता है कि सनराइजर्स हैदराबाद के पास बहुत अच्छा बॉलिंग अटैक है । इसी वजह से यह टीम हमारी लिस्ट में पांचवें स्थान पर आती है। इस टीम के पास पूरे लीग सबसे अच्छे भारतीय तेज गेंदबाज हैं जिनमें अच्छा प्रदर्शन किया है। सिद्धार्थ कौल और संदीप शर्मा शुरुआती ओवर में बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकेंगे और भुवनेश्वर कुमार डेथ ओवरों में टीम आएंगे। स्पिनरों की बात करें तो इनके पास दो अच्छे अफगानी स्पिनर राशिद खान और मोहम्मद नबी है जो बीच के ओवरों में किफायती गेंदबाजी के विपक्षी टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोकेंगे।

MI

           

           मुंबई इंडियंस- 8/10

  भारतीय स्पिनर- जयंत यादव, राहुल चहर, कुणाल पांड्या 

भारतीय तेज गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, धवल कुलकर्णी, 

विदेशी तेज गेंदबाज- मिचेल मैकलेनाघन, ट्रेंट बोल्ट, नेथन कोल्टर नाइन 

पिछले कुछ सीजन में मुंबई ने सफलता का राज कहीं हद तक उनका गेंदबाजी आक्रमण रहा है। लसिथ मलिंगा जो पिछले कई साल से इस टीम के लिए खेल रहे थे पर वह इस सीजन ना खेल रहे हो पर फिर भी इस टीम का गेंदबाजी मजबूत है। जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या के रूप में इस टीम के पास दो अच्छे भारतीय गेंदबाज है जिन्होंने पिछले कई साल में इस टीम को संकट से निकाला है। इन भारतीयों का साथ देंगे विदेशी तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन और बोल्ट। स्पिनरों की बात की जाए राहुल चहर और क्रुणाल पांड्या। आईपीएल 2020 में टीम के एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं ट्रेंट बोल्ट जिनको मुंबई इंडियंस ने इसी साल ऑक्शन में खरीदा था।

DC

      

       दिल्ली कैपिटल्स- 8.5/10


भारतीय स्पिनर- अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा 

भारतीय तेज गेंदबाज- इशांत शर्मा, मोहित शर्मा, हर्षल पटेल आवेश खान 

विदेशी तेज गेंदबाज- कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे, मार्कस स्टोइनिस, कीमो पौल 

तीसरे नंबर पर आती है दिल्ली कैपिटल्स। आईपीएल 2020 में जो चीज दिल्ली कैपिटल का बॉलिंग अटैक बाकी कई टीमों से मजबूत बनाती है वह उनका भारतीय स्पिन विभाग जिसमें अनुभवी रविचंद्र अश्विन, अमित मिश्रा और अक्षर पटेल हैं। ये बीच के ओवरों में कई अच्छे ओवर डालकर सामने वाली टीम को कम स्कोर पर रोक सकते हैं। भारतीय प्रिंस के बागों इनके पास इशांत शर्मा और मोहित शर्मा है।ईशांत शर्मा ने पिछले कुछ सालों में दिखा दिया है कि वह सिर्फ टेस्ट मैच के गेंदबाज नहीं है और सफेद गेंद से भी अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं। अंतिम ओवरों में इनके पास कगिसो रबाडा जो बहुत उपयोगी साबित होंगे। इन्होंने पिछले आईपीएल में भी कई बल्लेबाजों को चलता किया था।

 

    कोलकातााा नाइट राइडर्स- 9/10 

भारतीय स्पिनर- कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती 

भारतीय तेज गेंदबाज- शिवम मावी, कमलेश नगरकोटी, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा 

विदेशी तेज गेंदबाज- पैट कमिंस, लौकी फर्ग्यूसन, रसैल 

दूसरे नंबर नाम आता है कोलकाता नाइट राइडर्स का। आईपीएल इतिहास में सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी पैट कमिंस को इस टीम ने ऑक्शन में खरीदा था। जो तेज गेंदबाजी  विभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनका साथ देंगे न्यूजीलैंड के स्पीड स्टार लॉकी फर्ग्यूसन। इसके साथ ही इस टीम के पास बहुत ही शानदार भारतीय युवा पेस अटैक है जो सामने वाली टीमों को चौंका सकता है। प्रसिद्ध कृष्ण और शिवम माफी ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है । स्पिनरों में इनके पास भारतीय चाइनामैन कुलदीप यादव है जिनका साथ सुनील नारायण देंगे। कुल मिलाकर केकेआर के गेंदबाजी में काफी गहराई है जिसका फायदा उन्हें इस टूर्नामेंट के दौरान मिल सकता है।

CSK

    

        चेन्नई सुपर किंग्स- 9.5/10

भारतीय स्पिनर- रविंद्र जडेजा, पीयूष चावला, करण शर्मा 

भारतीय तेज गेंदबाज- दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर, के एम आसिफ 

विदेशी स्पिनर- इमरान ताहिर, मिचेल संटनर 

विदेशी तेज गेंदबाज- लूंगी अंगीठी, डीजे ब्रावो, सैम करन 

बिना किसी शक के चेन्नई सुपर किंग्स के पास आईपीएल 2020 का सबसे अच्छा गेंदबाजी लाइन अप है। जिसकी वजह से इस टीम ने हमारी लिस्ट में पहले नंबर में जगह बनाई है। इसकी मुख्य वजह यह है कि यूएई की पिचों पर स्पिनरों का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहेगा और इस टीम के पास कई अनुभवी स्पिनर हैं। जिनमें भारतीय विदेशी स्पिनरों का अच्छा तालमेल है। रविंद्र जडेजा और इमरान ताहिर स्पिन विभाग संभालेंगे और उनका साथ पीयूष चावला देंगे। अंतिम ओवरों में लूंगी गिरी और डीजे ब्रावो की खतरनाक गेंदबाजी टीम के लिए मददगार साबित हो सकती है। दीपक चहर की पावर प्ले में गेंदबाजी टीम के लिए अहम रोल होगी।


 यह थी वह 5 टीम इन का गेंदबाजी आक्रमण आईपीएल 2020 सबसे मजबूत है। 

                           🙏🏻 धन्यवाद 🙏🏻


Thursday, 17 September 2020

Who are the 5 big players who will not play in IPL 2020 ?

 


IPL is a very special tournament anyway and its big players make this league more special. Many big players from many countries who have done very well for their country come to show their talent in IPL. The great thing is that cricketers from big countries like Australia and England do not play even their domestic T20 leagues but they want to perform well in IPL. But this year the story has been different. This year, many players have decided not to play in the IPL. The reasons were different for everyone. Today we are going to talk about 5 such players. So let's start with-

            1.Suresh Raina

First comes the name of Suresh Raina. Everyone is very sad to hear his name. Suresh Raina, who played for CSK for years, decided to come to India from UAE just a few days ago. This would have dealt a big blow to his team as now CSK will be looking for a batsman who can bat well at number three. Suresh Raina has taken up the batting at number three since the first season for Chennai Super Kings. Suresh Raina is also the player to have played the most IPL matches and comes second in the list of highest run-scorers in IPL. These things show how important part of his team he was. Talking about the reason for returning home, they all have different opinions. Some say that due to corona virus, some say concern for their family. At the same time, many believe that due to not getting their favorite room in UAE hotel, he got estranged from the team and that is why he returned to India.


   2.Lasith Malinga 


Talk of an experienced batsman, now let's talk about the experienced bowler. Yes! We are talking about Mumbai Indians fast bowler Lasith Malinga. Malinga's absence from the IPL 2020 could prove to be a major setback for Mumbai Indians as Lasith Malinga is the highest wicket-taker in IPL history. His good performance at times has earned Mumbai Indians a losing match. Who can forget the final match of IPL last year due to which Mumbai managed to win the IPL. He still has an edge in his bowling. Mumbai Indians have replaced Australian bowler James Pattinson in their squad. Lasith Malinga's family is the reason behind not playing IPL.



        3.Harbhajan Singh 


Chennai Super Kings team did not recover from the shock of Raina not playing in the IPL that Harbhajan Singh gave a double blow. The third name in this list is that of veteran off-spinner Harbhajan Singh. Harbhajan is the third highest wicket taker. He has a personal reason for withdrawing from the IPL. CSK officials have said that they fully respect his decision. Harbhajan Singh is the most dot-bowling bowler in IPL history. His special friend has said that it does not matter whether you are getting two crores or 20 crores. Your family comes first to you. As we all know that the UAE pitches are going to be helpful for the spinners and at such time Harbhajan Singh's departure can cause problems for his team as he was the only right-handed off-spinner. But even after the big players leave, CSK need not worry because they still have a player like Mahendra Singh Dhoni, who knows how to change any situation. 


 4.Jason Roy 


At number four is England's quick opener Jason Roy. He has also decided not to play in IPL 2020., who is in the team of Delhi Capitals, said that he is not fully fit right now and wants to work on his fitness in these 2 months time. Delhi Capitals are not going to suffer any more loss because of this, because the team still has good openers Prithvi Shaw, Shikhar Dhawan, Ajinkya Rahane, any two of them can handle the responsibility of opening. But in such a situation, Shikhar Dhawan will have to bear the burden of giving a fast start to the innings so that he can fill the deficit of Jason Roy.



          5.Kane Richardson


 The fifth and last name in this list is that of fast bowler Ken Richardson who plays for RCB. Anyway, RCB bowling was a bit weak this year, but the exit of Kane Richardson could prove to be a danger bell for the team. The fast bowling department of this team has become weakerBut to make up for this, Bengaluru has included Adam Jampa of Australia in their team to strengthen their spin department. The main reason for Kane Richardson to play in the IPL is that his wife is going to give birth to a child in a short time and he has decided to stay with her. Ken Richardson said that it is not easy for any player to leave such a big tournament, but he has made this decision very thoughtfully. 
                        🙏🏻Thank you🙏🏻

Image source-Twitter 

You will like these too....






 

Sunday, 13 September 2020

कौन से हैं वे 5 बड़े खिलाड़ी जो आईपीएल 2020 में नहीं खेलेंगे ?

 


आईपीएल तो वैसे भी बहुत खास टूर्नामेंट है और इस लीग को और खास बनाते हैं इसके बड़े खिलाड़ी। कई देशों के बड़े बड़े खिलाड़ी जिन्होंने अपने देश के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है वे आईपीएल में अपना जौहर दिखाने आते हैं। बड़ी बात तो यह है कि बड़े देश जैसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रिकेटर अपने घरेलू टी-20 लीग भी नहीं खेलते लेकिन आईपीएल में बड़ी जी जान से अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। पर इस साल कहानी कुछ अलग रही है। इस साल कई खिलाड़ियों ने अपनी टीम के साथ बीच में छोड़कर आईपीएल में न खेलने का फैसला किया है। हर किसी के कारण अलग अलग थे। आज हम ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं-

Suresh raina

1.सुरेश रैना


सबसे पहले नाम आता है जिनका नाम सुनकर सभी बहुत दुख हुआ वह सुरेश रैना। सालों से सीएसके के लिए खेलने वाले सुरेश रैना ने कुछ ही दिनों पहले यूएई से भारत आने का फैसला किया। इससे उनकी टीम को बहुत बड़ा झटका लगा होगा क्योंकि अब सीएसके को किसी बल्लेबाज की तलाश होगी जो नंबर तीन पर अच्छी बल्लेबाजी कर सकें। आजतक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहले सीजन से ही सुरेश रैना ने हीं नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने का जिम्मा संभाला है। सुरेश रैना सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं और आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं। इन्हीं बातों से पता चलता है कि यह अपनी टीम के कितने महत्वपूर्ण हिस्सा थे। घर वापसी के कारण की बात करें तो इनमें सभी की अलग-अलग राय है। कुछ का कहना है कि कोरोना वायरस तो कुछ कहते हैं अपने परिवार की चिंता। वहीं कइयों का मानना है कि यूएई के होटल में अपने मनपसंद कमरा ना मिलने की वजह से इनका टीम से मनमुटाव हो गया इसी कारण ही वापस भारत लौट आए।

Lasith malinga

2.लसिथ मलिंगा


एक अनुभवी बल्लेबाज की बात तो हो गई अब बात करते हैं अनुभवी गेंदबाज की। जी, हां! हम बात कर रहे हैं मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की। मलिंगा का आईपीएल 2020 में ना खेलना मुंबई इंडियंस के लिए बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता है क्योंकि आईपीएल इतिहास में  सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज लसिथ मलिंगा ही हैं। कई बार उनके अच्छे प्रदर्शन ने मुंबई इंडियंस को हारा हारा मैच जिताया है। पिछले साल आईपीएल के फाइनल मैच कौन भूल सकता है जिस कारण मुंबई आईपीएल जीतने में कामयाब रही थी। इनकी गेंदबाजी में अभी भी धार है। मुंबई इंडियंस ने इनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जेम्स पैटिंसन को अपनी टीम में शामिल किया है। आईपीएल ना खेलने के पीछे लसिथ मलिंगा का पारिवारिक कारण है।

Harbhajan singh

3.हरभजन सिंह


चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सुरेश रैना की आईपीएल में न खेलने के झटके से उबरी भी नहीं थी कि हरभजन सिंह ने दोहरा झटका दे दिया। तीसरा नाम इस लिस्ट में आता है अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का। हरभजन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। आईपीएल से नाम वापस लेने की इनकी व्यक्तिगत वजह है। सीएसके के अधिकारियों ने कहा है कि वे इनके फैसले का पूर्णतः सम्मान करते हैं। हरभजन सिंह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट गेंदे डालने वाले गेंदबाज हैं। इनके खास मित्र ने कहा है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपको दो करोड़ मिल रहे हो या 20 करोड़। आपके लिए सबसे पहले अपना परिवार आता है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि यूएई की पिचें स्पिनर के लिए मददगार होने वाली है और ऐसे समय में हरभजन सिंह का जाना उनकी टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है क्योंकि यही इनके पास इकलौते दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर थे। पर बड़े खिलाड़ियों के छोड़ने के बाद भी सीएसके को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अभी भी इनके पास महेंद्र सिंह धोनी जैसा खिलाड़ी मौजूद है, जिसे किसी भी परिस्थिति को बदलना आता है।


4.जेसन रॉय


चौथे नंबर पर आतै है इंग्लैंड के ताबड़तोड़ ओपनर जेसन रॉय। इन्होंने भी आईपीएल 2020 मे ना खेलने का फैसला किया है। दिल्ली कैपिटल्स के टीम में शामिल जेसन रॉय ने कहा कि अभी पूरी तरह से फिट नहीं है और इन 2 महीनों के समय में अपनी फिटनेस पर काम करना चाहते हैं। दिल्ली कैपिटल्स को इनके जाने से कोई ज्यादा नुकसान तो नहीं होने वाला है क्योंकि अभी भी टीम के पास अच्छे ओपनर पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे हैं इनमें से कोई भी दो अपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। पर ऐसे में शिखर धवन को अपने ऊपर पारी को तेज शुरुआत देने का भार संभालना होगा ताकि वह जेसन रॉय की कमी पूरी कर सके।

Kane Richardson


5.केन रिचर्डसन


पांचवां और आखिरी नाम इस लिस्ट में आता है वह आरसीबी के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन का। वैसे भी आरसीबी की गेंदबाजी इस साल  थोड़ी कमजोर थी इस पर केन रिचर्डसन का बाहर जाना टीम के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है। इस टीम का तेज गेंदबाजी विभाग और कमजोर हो गया है। पर इसकी भरपाई करने के लिए बेंगलुरु ने अपनी टीम में ऑस्ट्रेलिया के एडम जांपा को टीम में शामिल किया है ताकि इनके स्पिन विभाग को मजबूती मिल सके। केन रिचर्डसन का आईपीएल में खेलने का मुख्य कारण यह है कि इनकी पत्नी कुछ ही समय में एक बच्चे को जन्म देने वाली है और इन्होंने उनके साथ रहने का फैसला किया है। केन रिचर्डसन ने कहा कि इतना बड़ा टूर्नामेंट छोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता, मगर उन्होंने यह फैसला बहुत सोच समझ कर लिया है।
🙏🏻धन्यवाद🙏🏻

Image source-Twitter 

आपको ये भी ज़रूर पसंद आयेंगे .....




 





Thursday, 10 September 2020

Which team has the best batting lineup in IPL 2020?


As you all know that IPL 2020 is about to begin, which we all eagerly awaited. As such, batting of every team in the IPL is very strong. But today we will talk about 5 teams which have the best batsmen who can break the sweat of the opposition bowlers. The team that wins the match with their batting team is considered a good team in all respects. So let's start with-




       Mumbai Indians 9.5/10

Mumbai Indians team has the best batting lineup of IPL 2020. From start to finish all batsmen are very destructive. That is why Mumbai Indians comes at number one. As an opener, this team has Rohit Sharma and Quinton de Kock who make a good left right combination. If this pair does not work then the captain has a chance to send explosive Chris Lynn to the opening which could give the team a good start in the Powerplay. Four-time champions Mumbai Indians have a number of good Indian batsmen for middle overs who play Spin well such as Suryakumar Yadav, Ishaan Kishan, Saurabh Tiwari. And then many good finishers. Dangerous batsmen like Hardik Pandya and Kieron Pollard can smash the opponents in the final overs. Apart from them, they also has Kunal Pandya who can handle the innings in difficult times.

Csk

Chennai Super Kings 9/10


CSK, the most successful team in the IPL, comes in second place, who has made it to the IPL playoffs every time. Even though most players are over 35 years old Yet in the last 2 years, this team has shown that experience is most important. Even though Suresh Raina has returned from the IPL, due to this, other young players will get a chance to show their talent. As an opener, this team has big match player Shane Watson who can open with either Ambati Rayudu or Murali Vijay. For the middle overs are Faf du Plessis and Kedar Jadhav. Apart from these, young Rituraj Gaikwad will also be keen to show his performance, who has done very well for India A this year. They have experienced finishers Mahendra Singh Dhoni, DJ Bravo and Ravindra Jadeja to score runs in the last overs which make the Chennai Super Kings batting lineup more dangerous.

KKR


Kolkata Knight Riders 8.5/10


Kolkata Knight Riders, the champion team of 2 years, comes in third place. They selected good English batsmen in the auction, Eoin Morgan and Tom Bantom, who have done well in the recent T20 series against Pakistan. India's young batsman Shubman Gill will support Sunil Narine, who has been opening for KKR for many years. After them, Nitish Rana will come to bat at number three, who has done well in the last few IPL seasons. In Middle overs Eoin Morgan and Dinesh Karthik can lead the team towards a good score. And the rest of the work will complete Andre Russell's explosive batting. Kolkata Knight Riders batsmen are better than many other team's batsmen.



         Delhi Capitals 8.5/10


Delhi Capitals' army of young batsmen comes with eight point five points at number four. Delhi Capitals have an army of the best Indian batsmen with them. Last year, the Delhi Capitals reached Qualifier 2 where they lost to CSK. It has taken foreign batsmen such as West Indies Shimran Hetmyer, England's explosive Jason Roy and Australia's wicketkeeper Alex Carry. They have veteran Shikhar Dhawan and Ajinkya Rahane with the young Prithvi Shaw as the opener. Their captain Shreyas Iyer and Rishabh Pant play spin well. The Delhi Capitals as finishers have Alex Carrey, Marcus Stoinis, and Ravichandran Ashwin who can play good shots in the last few overs to give the team a good score.


      Kings XI Punjab 8/10

Kings XI Punjab comes with eight points at number five. As an opener, it has India's best T20 batsman KL Rahul, who is one of the strongest contenders to win the Orange Cap in this IPL. Who will be supported by Universe boss Chris Gayle who has done well in the IPL last year. These two pairs are one of the best opener pairs. Even after these two, India's new star batsman Mayank Agarwal comes. Who has done well in the Test recently.
Australia's explosive Glenn Maxwell and West Indies young batsman Nicholas Pooran will strengthen the team's batting. If you are finding it less then their list is long. Among India's young batsmen, Karun Nair, Mandeep Singh and Akshdeet Nath are also in the team of Kings XI Punjab. Overall there is a lot of depth in this team's batting. 

It is not necessary that the team we did not talk about, their batting in the IPL is weak. The batting of each team is very strong in the IPL and the big thing is not which team is strong on the pages. Only the team that performs well on the field wins.


                      🙏🏻 Thank you🙏🏻

Image source- Pinterest 

You will like these too.....




Saturday, 5 September 2020

आईपीएल 2020 में किस टीम में सबसे अच्छी बैटिंग लाइनअप ?

 


जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आईपीएल 2020 शुरू होने वाला है जिसका हम सबको बेसब्री से इंतजार था। यूं तो आईपीएल में हर टीम की बैटिंग बहुत दमदार है। पर आज हम बात करेंगे 5 टीमों की जिनके पास सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं जो विपक्षी गेंदबाजों के पसीने छुड़ा सकते हैं। जिस टीम की बल्लेबाजी में गहराई होती है और जो टीम सामने वाली टीम से हारा हारा मैच भी अपनी बल्लेबाजी से जीत लेती है वह टीम सभी मायनों में अच्छी टीम मानी जाती है। तो चलिए शुरू करते हैं-

Mumbai Indians

1.Mumbai Indians- 9.5/10


 मुंबई इंडियंस की टीम में आई पी एल 2020 की सबसे अच्छी बैटिंग लाइनअप है। शुरू से आखरी तक सारे एक से बढ़कर एक बल्लेबाज हैं। इसी कारण मुंबई इंडियंस पहले नंबर पर आती है। ओपनर के रूप में इस टीम के पास रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक हैं जो अच्छा लेफ्ट राइट कॉमिनेशन बनाते हैं। अगर यह जोड़ी नहीं चलती है तो कप्तान के पास विस्फोटक क्रिस लिन को ओपनिंग पर भेजने का मौका है जो पावरप्ले में टीम को अच्छी शुरुआत दे सकते हैं। चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के पास बीच के ओवरों के लिए कई अच्छे भारतीय बल्लेबाज हैं जो स्पेन अच्छी तरह से खेलते हैं जैसे सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, सौरभ तिवारी। और फिर कई अच्छी फिनिशर। हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड जैसे खतरनाक बल्लेबाज अंतिम ओवरों में सामने वाली टीम की धुनाई कर सकते हैं। इसके अलावा इनके पास कुणाल पांड्या भी हैं जो मुश्किल समय में पारी को संभाल सकते हैं।

2.Chennai Super Kings 9/10


दूसरे नंबर पर आती है आईपीएल के सबसे कामयाब टीम सीएसके जिसने हर बार आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाई है। भले ही चेन्नई सुपर किंग से ज्यादातर खिलाड़ी 35 साल से ज्यादा के हो। फिर भी पिछले 2 सालों में इस टीम में दिखाया है कि अनुभव सबसे जरूरी है। भले ही सुरेश रैना आईपीएल छोड़कर वापस आ गए हैं फिर भी इस वजह से दूसरे युवा खिलाड़ियों को अपना जौहर दिखाने का मौका मिलेगा। ओपनर के रूप में इस टीम के पास बड़े मैच के खिलाड़ी शेन वॉटसन हैं जिनका साथ अंबाती रायडू या मुरली विजय में से कोई दे सकता है। बीच के ओवरों के लिए फाफ डु प्लेसिस और केदार जाधव हैं। इनके अलावा युवा ऋतुराज गायकवाड भी अपना प्रदर्शन दिखाने को बेताब होंगे जिन्होंने इस साल इंडिया ए के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। आखिरी ओवरों में रन बनाने के लिए इनके पास अनुभवी फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी, डीजे ब्रावो और रविंद्र जडेजा हैं जो चेन्नई सुपर किंग्स की बैटिंग लाइनअप को और खतरनाक बनाते हैं।

KKR

     3.Kolkata Knight Riders.                       8.5/10


तीसरे नंबर पर आते हैं 2 साल की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स। इन्होंने ऑक्शन में अच्छे इंग्लिश बल्लेबाजों को चुना था ओइन मोरगन और टॉम वेंटम जिन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। कई साल से केकेआर के लिए ओपनिंग कर रहे सुनील नरेन का साथ देंगे भारत के युवा बल्लेबाज शुभ्मन गिल। इनके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे नितीश राणा जिन्होंने पिछले कुछ आईपीएल के सीजन में दमदार प्रदर्शन किया है। मिडिल ओवरों ओइन मोरगन और दिनेश कार्तिक टीम को अच्छे स्कोर की तरफ ले जा सकते हैं। और बाकी बचा काम आंद्रे रसेल की विस्फोटक बल्लेबाजी पूरा कर देगी। कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज दूसरी कई टीम के बल्लेबाजों से बेहतर हैं।

Delhi capitals

      4.Delhi Capitals 8.5/10


चौथे नंबर पर साडे आठ नंबर के साथ आती है युवा बल्लेबाजों की फौज दिल्ली कैपिटल्स। अगर आईपीएल में सबसे अच्छे भारतीय बल्लेबाज किसी टीम के पास होंगे तो हर टीम दिल्ली कैपिटल्स होगी। पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स क्वालीफायर 2 तक पहुंची थी जहां उसे सीएसके से हार का सामना करना पड़ा था। इन्होंने आईपीएल के कई विदेशी बल्लेबाजों को लिया है जैसे वेस्टइंडीज शिमरन हेटमायर, इंग्लैंड के विस्फोटक जेसन रॉय और ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी। ओपनर के रूप में इनके पास युवा पृथ्वी शॉ पर अनुभवी शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे हैं। मिडिल ओवरों में इनके कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत हैं जो स्पिन को अच्छे से खेलते हैं। फिनिशर  के रूप में दिल्ली कैपिटल्स में एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस और इनके अलावा रविचंद्रन अश्विन हैं जो आखिरी के कुछ ओवरों में बेहतरीन शॉट लगाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा सकते हैं।


Kxip

      5.Kings XI Punjab 8/10


पांचवें नंबर पर आठ नंबर के साथ आती है किंग्स इलेवन पंजाब। ओपनर के रूप में इनके पास भारत के सबसे अच्छे T20 बल्लेबाज केएल राहुल हैं जो इस आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक हैं। जिनका साथ देंगी यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल जिन्होंने पिछले साल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है। इन दोनों की जोड़ी सबसे अच्छी ओपनर जोड़ियों में से एक है। इन दोनों के बाद भी आते हैं भारत के नए स्टार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल। जिन्होंने हाल ही में टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ग्लेन मैक्सवेल और वेस्टइंडीज के युवा बल्लेबाज निकोलस पूरन टीम की बल्लेबाजी को मजबूती देंगे। अगर आपको यह कम लग रहे हो तो अभी इनकी लिस्ट लंबी है। भारत के युवा बल्लेबाजों में शुमार करुण नायर, मनदीप सिंह और अक्षदीत नाथ भी हैं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में। कुल मिलाकर बहुत गहराई है इस टीम की बल्लेबाजी में।

ऐसा जरूरी नहीं कि जिस टीम की हमने बात नहीं की  आईपीएल में उनकी बल्लेबाजी कमजोर है। हर टीम की बल्लेबाजी आईपीएल में बहुत दमदार है और बड़ी बात यह नहीं कि पन्नों पर कौन सी टीम मजबूत है। मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम को ही जीत मिलती है।
      

Wednesday, 2 September 2020

Which are the five batsmen who were also amazing in bowling ?

 

Cricket field

In the previous article, we told about the five bowlers who had impressed with their batting and left their mark in the batting as well. If you have not read that article, then you can read from here - Who are those five bowlers who showed miracles in batting too? Well today we are going to take this forward and today we will tell you about the five best batsmen who had shown their Jauhar in batting and also tried their hand at bowling as well and performed very well there. By the way, the job of a batsman is to give the team the runs. But if a bowler is not performing well on a bad day, the captain hands the ball to a batsman to get a break through. To confuse the opposition team a bit, the batsman comes to bowl and there are some batsmen who also contribute very significantly in bowling. So let's start with those five batsmen-

Tilakratne dilshan

      1.Tilakaratne Dilshan

 First of all, let's talk about Sri Lankan batsman Tillakaratne Dilshan. Dilshan was known for his quick batting. Tillakaratne Dilshan played several good innings for Sri Lanka and RCB. He has more than 10,000 runs in ODIs. He has troubled the batsmen many times with his off-swing bowling. Tillakaratne Dilshan has taken 106 wickets in ODIs and who can forget the wicket of Virat Kohli in the 2011 World Cup final.



2. Vivian Richards 


Now let's talk about the great batsman of the West Indies team, Sir Vivian Richards. Everyone is aware of his batting. Vivian Richards was famous all over the world for batting without a helmet in front of fast bowlers. He was an important part of the West Indies' dangerous team. Over 8000 runs at an average of 50 in Tests. But today we talk about bowling, not batting. Sir Vivian Richards bowled in 131 ODIs and took 118 wickets with an economy of 4.5. Players were nervous about their batting as well as bowling. Vivian has taken five wickets in the innings twice and had recorded his name in bowling too.

Sachin tendulkar

3. Sachin Tendulkar 


The third name in this list is that of cricket's all-time favourite Sachin Tendulkar. His name is a show of batting records. Indian fans must know that his bowling was no less than anywhere. He is a top-class player. Whenever the captain had to break any partnership and save the overs of his good bowlers, he used to go towards Sachin. Sachin has bowled mire than 800 balls in ODIs and more than 4000  balls in Tests. He has taken 154 wickets in ODIs.

Chris gayle


4. Chris Gayle 


Now let's talk about another batsman from the West Indies, Chris Gayle. You would say that we have never seen him bowling at all. But no Chris Gayle knew bowling off-spin. He also has more than 10,000 runs in ODIs. If mixed at every level, he has hit more than a thousand sixes. Now such a batsman used to throw the ball. Yes! The time in which a fast bowler bowls a ball, the sooner Chris Gayle finishes his entire over. His economy is 2.63 in the test and he has put more than 7000 balls or more than 1000 overs in the test.



5.Sanat Jayasuriya


 The fifth and last name in this list is that of Sanat Jayasuriya. We have already talked about his bowling. He was an excellent left-handed batsman as well as a very good bowler. In international cricket, more than 100 fifties and 40 more centuries, almost more than 20000 runs. Sanat Jayasuriya's numbers show his abilities very well. You will be surprised to know that he has taken 323 wickets by putting more than 14000 balls in ODIs. If you feel this is less then for your information,  these number of wickets have not been taken by great bowlers such as Shane Warne, Zaheer Khan, Mitchell Johnson, Harbhajan Singh Shoaib Akhtar.
🙏Thank you🙏 

Image source-Twitter 

YOU WILL LIKE THESE TOO.....