Search This Blog

Saturday, 31 October 2020

कौन सी है वह 4 टीमें में जो आईपीएल 2020 के प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं ?

 

Ipl

तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आई पी एल 2020 बस खत्म ही होने वाला है। जिस लीग का हम सबको बेसब्री से इंतजार था। अब उस लीग में बस कुछ ही दिन रह गए हैं। इसे खत्म होने से पहले इसमें जीतने वाली कई टीमों की अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं। आपके मन में भी कई सवाल आ रहे होंगे। इस बार आईपीएल कौन जीतेगा? कौन सी चार टीमें क्वालीफाई करेंगी? किस खिलाड़ी को ऑरेंज कैप मिलेगी? कौन सा खिलाड़ी पर्पल कैप जीतेगा? अगर इतिहास की बात करें तो पिछले 12 सीजन में छह अलग-अलग टीमों ने खिताब जीता है इस में सबसे ज्यादा बार मुंबई ने 4 बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन बार और केकेआर ने दो बार यह ट्रॉफी अपने नाम की है। आज हम बात करेंगे उन चार टीमों की जो आईपीएल 2020 के प्लेऑफ में पहुंचने की और खिताब जीतने की सबसे प्रबल दावेदार हैं।

Ipl
   

              1.मुंबई इंडियंस
                     

पहला नाम जिस टीम का आता है वह टीम है मुंबई इंडियंस। जिस टीम में सबसे ज्यादा बार 4 बार आईपीएल अपने नाम की है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल 2020 जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक है।रोहित शर्मा की कप्तानी से तो हर कोई वाकिफ है।आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक रोहित ने टीम को फ्रंट से लीड करते हुए बल्लेबाजी में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इनके अलावा कोंटन डिकॉक, किरॉन पोलार्ड, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज टीम के बल्लेबाजी आक्रमण मजबूत बनाते हैं। पंड्या ब्रदर्स जैसे बेहतरीन ऑलराउंडर और जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट  तेज गेंदबाजी आक्रमण सबसे सटीक बनाते हैं। देखने वाली बात यह होगी कि मुंबई इंडियंस अपना पांचवा  खिताब जीत पाती है या नहीं।

RCB

          2.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

दूसरा नाम टीम का आता है विराट कोहली कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु। बेंगलुरु हर साल कागजों में सबसे मजबूत टीम दिखती है पर मैदान में वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाती है। पर इस साल कहानी बिल्कुल अलग रही है। टीम तीन बार आईपीएल 2009, 2011, 2016 के फाइनल तक पहुंची हो अरे कभी भी खिताब नहीं जीता की है आईपीएल आरसीबी के ओपनर एवं पंचायत दर्पण टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं जिसकी वजह से विराट कोहली और एबी डिविलियर्स पर दबाव कम हो जाता है और खुलकर अपना खेल खेल पा रहे हैं भारत के बेहतरीन जजमेंट चहल ने भी बहुत अच्छा काम किया है वाशिंगटन सुंदर ने किफायती गेंदबाजी करके खुद को साबित किया है टीम के पास दीप सैनी डेल स्टेन और इसरो उड़ाना उमेश यादव जैसे देश के पास है तेज गेंदबाज हैं अब देखने वाली बात यह होगी क्या आरसीबी किताब की सूखी को खत्म कर सकती है इस साल भी उसे  खिताब नसीब नहीं होता है।

Ipl

               3. दिल्ली कैपिटल्स


तीसरा नाम जिस टीम का आता है वह टीम है दिल्ली कैपिटल्स।  दिल्ली की टीम इस बार अलग ही जोश के साथ आई है। श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी के साथ अच्छी बल्लेबाजी भी की है। टीम के बल्लेबाज फॉर्म में हैै। शिखर धवन और पृथ्वी शो टीम को मजबूत शुरुआत दे रहे हैं।
टीम के ऑलराउंडर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है। कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं और पर्पल कैप जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक हैं। उनका बेहतरीन साथ दिया है साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच  नोर्टजे ने।  टीम को ऋषभ पंत की फॉर्म में लौटने की उम्मीद होगी। रविचंद्र अश्विन और अक्षर पटेल स्पिन विभाग बखूबी संभाला है और यह दोनों जरूरत के समय पर बल्लेबाजी भी योगदान दे सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले खिताब की जीत का इंतजार है।


         4.किंग्स इलेवन पंजाब


चौथा और आखिरी नाम जिस टीम का आता है वह है किंग्स इलेवन पंजाब। इस टीम के सभी बल्लेबाज फॉर्म में है। केएल राहुल ने कप्तानी के साथ बल्लेबाजी विकेटकीपिंग सभी की जिम्मेदारी बहुत अच्छे संभाली है। इस लीग में ऑरेंज कैप भी यही जीतने वाले हैं। भले ही इस टीम की शुरुआत अच्छी ना रही हो पर इस टीम में वापसी करके दिखा दिया है किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल 2020 जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक है। गेल की एंट्री हुई है तब से इस टीम में नया जोश देखने को मिला है। मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को परेशान किया है। युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने काम किया है। दिल्ली कैपिटल्स की ही तरह किंग्स इलेवन पंजाब भी अपने पहले खिताब जीतने की कोशिश में है।

                          🙏🏻 धन्यवाद 🙏🏻

Image source-Twitter 


आपको ये भी ज़रूर पसंद आयेंगे-




Sunday, 25 October 2020

Who are the five bowlers who can win the purple cap in IPL 2020?

 



As you all know that IPL 2020 has started and everyone is enjoying it very much. In the previous article, we told you that the five batsmen who won the Orange Cap by scoring the most runs in IPL 2020. If you have not read that then you can read from here. Who are the 5 batsmen who can win Orange Cap in IPL 2020? Today we are going to talk about the bowlers. A bowler gives the team a wicket during difficult times or bowls economically. So it adds to the thrill of the match. The audience also enjoys a thrilling match where the they gets to see an equal battle between bat and ball. Today we will talk about the five bowlers who can win the purple cap with the most wickets in the IPL 2020.


          1.Kagiso Rabada

The first name in this list comes from Delhi Capitals fast bowler Kagiso Rabada. Kagiso Rabada has done very well in his short IPL career and has shown his ability to everyone. He was second in IPL 2019 in terms of wickets. Kagiso Rabada is known for bowling well in both the opening and final overs. You will be surprised to know that there was no match in IPL 2019 in which Kagiso Rabada has not taken a wicket while playing for Delhi Capitals. He will be supported by South African bowler Anrich Nautze. And Indian bowlers Harshal Patel and Avesh Khan. If Delhi Capitals want to win the title in this IPL, Kagiso Rabada will have to contribute. Rabada is one of the favorites to win the Purple Cap. 

 


           2. Jasprit Bumrah 


Another name that the bowler belongs to in this list is Mumbai Indians finest bowler, Jasprit Bumrah. It becomes difficult for any good batsman to play in front of India's Yorker King bowler Bumrah. Bumrah has been playing for Mumbai Indians since 2013. And in 2016, due to good performance in IPL, he got a chance in the team India. Since then, he has never looked back. In this IPL, Trent Boult and James Pattinson will accompany him, due to which Rohit Sharma can use him in the last over where he can take many wickets



             3.Rashid Khan 


The third name in this list comes of Rashid Khan, the youngster of Afghanistan and the player who plays for Sunrisers Hyderabad in IPL. What he has made in cricket at such a young age is no match for him.
Rashid Khan has troubled many batsmen with his leg spin and googly. He has so many arrows in his quiver that he can use it under any circumstances. Bowling in the middle overs and the ability to take wickets in powerplays also make him different from the rest of the bowlers. Rashid Khan ranks first in T20 bowling rankings. In the last IPL, he took 17 wickets in 15 matches. Now the thing to see is whether we get a tour in last season's performance.



               4. DJ Bravo 


The fourth name comes from the Chennai Super Kings veteran fast bowler DJ Bravo. He is famous all over the world for his bowling in T20 format. He bowled well in the recently concluded CPL Caribbean Premier League and completed his 500 wickets in T20. Interestingly, after him, no other bowler has been able to take 400 wickets in T20. Due to his excellent bowling, he has won the Purple Cap twice in the IPL. The record for most wickets in an IPL season is also not known when he took 32 wickets in IPL 2013. His action makes it more difficult for batsmen to recognize him. When is he going to bowl fast, when is he going to surprise the batsman with a slow yorker. Due to this ability, DJ Bravo is one of the strongest contenders to win the Purple Cap in IPL 2020.



    5. Bhubaneswar Kumar 


The fifth and last name in this list is that of Indian bowler Bhuvneshwar Kumar. Even though he do not bowl at the speed of 140, due to which people believed that he can only succeed in Test cricket. But quite the opposite. Bhuvneshwar Kumar is a major part of India's fast bowling attack. No matter the format. Bhuvneshwar Kumar is the only bowler to win the Purple Cap in IPL 2016 2017, who has won the Purple Cap in two consecutive seasons. Bhuvneshwar Kumar has so far taken 133 wickets in 117 matches in IPL.


 Hope you like it.
              
                 🙏🏻 Thank You 🙏🏻






Friday, 16 October 2020

कौन से हैं वे पांच गेंदबाज जो जीत सकते हैं आईपीएल 2020 में पर्पल कैप ?

 


जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आईपीएल 2020 शुरू हो चुका है और यह देखने में सभी को खूब मजा आ रहा है। पिछले लेख में हमने आपको बताए थे वह पांच बल्लेबाज जो आईपीएल 2020 सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप जीते हैं। अगर आपने वह नहीं पढ़ा तो आप यहां से पढ़ सकते हैं।कौन से हैं वे 5 बल्लेबाज जो जीत सकते हैं आईपीएल 2020 में ऑरेंज कैप?

 आज हम बात करने जा रहे हैं गेंदबाजों की। एक गेंदबाज टीम को मुश्किल समय में  विकेट निकाल कर देता है या फिर किफायती गेंदबाजी करता है। तो उससे मैच में रोमांच और बढ़ जाता है। दर्शकों को भी ऐसे रोमांचक मैच में बहुत मजा आता है जहां पर गेंद बल्ले से बराबर की जंग देखने को मिलती है। आज हम बात करेंगे हम पांच गेंदबाजों के बारे में जो आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप जीत सकते हैं।


DC

            

              1.कगिसो रबाडा 


सबसे पहला नाम इस लिस्ट में आता है दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का। कगिसो रबाडा ने अपने छोटे से आईपीएल करियर में ही बहुत बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अपनी काबिलियत सब को दिखा दी है। आईपीएल 2019 में यह विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर थे। शुरुआती और अंतिम दोनों के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं कगिसो रबाडा। आपको जानकर हैरानी होगी कि आईपीएल 2019 से ऐसा कोई भी मैच नहीं है जिसमें दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए कगिसो रबाडा ने विकेट नहीं लिया हो। इनका साथ देंगे साउथ अफ्रीका के गेंदबाज एंनरिच नॉटजे। और भारतीय गेंदबाज हर्षल पटेल और आवेश खान। अगर इस आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स को खिताब जीतना है तो कगिसो रबाडा  को अपना योगदान देना होगा। रबाडा पर्पल कैप जीतने से प्रबल दावेदारों में से एक हैं।

MI

         

              2.जसप्रीत बुमराह 

दूसरा नाम इस लिस्ट में जिस गेंदबाज़ का आता है वह है मुंबई इंडियंस और भारत के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह। भारत के यॉर्कर किंग गेंदबाज बुमराह के सामने किसी भी अच्छे-अच्छे बल्लेबाज का खेलना मुश्किल हो जाता है। बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए 2013 से खेल रहे हैं। और 2016 में आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन की वजह से भारत की टीम में मौका मिला। तब से इन्होंने कभी पीछे मुढ़कर नहीं देखा। इस आईपीएल में इनका साथ देंगे ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पैटिंसन जिसकी वजह से इन्हें रोहित शर्मा आखरी ओबरा में इनका इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर यह कई विकेट चटका सकते हैं।


SRH

            

                3.राशिद खान

तीसरा नाम इस लिस्ट में आता है अफगानिस्तान के युवा और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले खिलाड़ी राशिद खान का। इतनी कम उम्र में इन्होंने क्रिकेट में जो अपना नाम बनाया है उसका कोई मुकाबला नहीं है। अपनी लेग स्पिन और गुगली से कई बल्लेबाजों को परेशान किया है राशिद खान ने। इनकी तरकश में इतने तीर है जिसका इस्तेमाल किसी परिस्थिति में कर सकते हैं। बीच के ओवरों में किफायती गेंदबाजी और पावरप्ले में भी विकेट लेने की क्षमता ही इन्हें बाकी गेंदबाजों से अलग बनाती है। राशिद खान गेंदबाजों की रैंकिंग में T20 में पहले स्थान पर हैं। पिछले आईपीएल में इन्होंने 15 मैचों में 17 विकेट लिए थे। अब देखने वाली बात यह है कि पिछले सीजन का प्रदर्शन में दौरा पाते हैं या नहीं।

CSK

                5.डीजे ब्रावो

चौथा नाम की लिस्ट में आता है चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी तेज गेंदबाज डीजे ब्रावो का। टी20 फॉर्मेट में अपनी गेंदबाज़ी की वजह से पूरी दुनिया में मशहूर हैं। अभी हाल ही में खत्म हुई सीपीएल कैरेबियन प्रीमियर लीग में इन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और T20 में अपने 500 विकेट पूरे किए। मजे की बात तो यह है कि इनके बाद कोई और गेंदबाज T20 में 400 विकेट भी नहीं ले पाया है। अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी की वजह से इन्होंने आईपीएल में दो बार पर्पल कैप अपने नाम की है। एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी नहीं के नाम है जब उन्होंने आईपीएल 2013 में 32 विकेट लिए थे। अपने एक्शन की वजह से बल्लेबाजों के लिए इन्हें पहचानना और मुश्किल हो जाता है। कि कभी तेज गेंद करने वाले हैं यह कब स्लो याॅकर से बल्लेबाज को चौकाने वाले हैं। अपनी इसी काबिलियत की वजह से डीजे ब्रावो आईपीएल 2020 में पर्पल कैप जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक हैं।


SRH

              5.भुवनेश्वर कुमार 


पांचवां और आखिरी नाम इस लिस्ट में आता है भारत के   गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का। भले ही यह 140 की गति से गेंदबाजी ना करते हैं जिसकी वजह से लोगों को लगता था कि यह सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में कामयाब हो सकते हैं।  पर हुआ इससे बिलकुल विपरीत। भुवनेश्वर कुमार भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के प्रमुख हिस्सा है। फिर चाहे वह कोई भी फॉर्मेट हो।भुवनेश्वर कुमार आईपीएल 2016 2017 में पर्पल कैप जीतकर एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्होंने लगातार दो सीजन में पर्पल कैप जीती है। अब तक आईपीएल में 117 मैचों में 133 विकेट ले चुके हैं भुवनेश्वर कुमार और इस आईपीएल में भी पर्पल कैप जीत सकते हैं।

असल में पर्पल कैप कैसे मिलती है तो आईपीएल खत्म होने के बाद ही पता चलेगा। उम्मीद है आपको पसंद आई होगी।

                         🙏🏻 धन्यवाद 🙏🏻



Thursday, 8 October 2020

Who are the 5 batsmen who can win Orange Cap in IPL 2020?

 





As you all know that from September 19, once again our favorite league IPL has started, which we all eagerly awaited. This time due to Coronavirus, this league is taking place in the UAE instead of India. Every spectator enjoys watching sixes of batsmen.
The batsman who scores the most runs in the IPL gets an orange cap. So far only three times in the 12 seasons of the IPL, Indian batsmen have been able to win the Orange Cap. The cap was won by Sachin Tendulkar in 2010, Robin Uthappa in 2014 and Virat Kohli in 2016. Today we are going to talk about those five batsmen who can score the highest runs and can win the orange cap in IPL 2020-


Kl rahul

The first name in this list comes of Kings XI Punjab's captain and Indian team opener KL Rahul. From some time, KL Rahul's performance has been very impressive. He has fulfilled in whatever responsibility the Indian team has given him. And what to say in 2020. KL Rahul has the best international T20 ranking among all Indian batsmen. In the last IPL, he scored 593 runs. In the entire IPL, till now he has scored 1977 runs in 67 matches, now it remains to be seen whether he can start the innings with Chris Gayle and score a good score and win the Orange Cap. 



Virat kohli Another batsman whose name comes is captain Virat Kohli. Virat Kohli, who plays for Royal Challengers Bangalore, is one of the strongest contenders to win the Orange Cap.
Virat is the highest run-scorer in IPL history, scoring 5412 runs in 170 matches. In IPL 2016, he won the Orange Cap by scoring 973 runs. It is the highest score by a batsman in any IPL. This time his team has good batsmen like AB de Villiers and Aaron Finch due to which Virat Kohli will be under less pressure. It will be known at the end of the IPL that the story of RCB remains the same or this time RCB becomes the champion.


David Warner


The third name in this list is that of Australia's dangerous batsman David Warner. Known for his explosive batting in the IPL. With his strong batting, he can destroy any bowling attack. If he is also called the best batsman of IPL, it will not be wrong. He has scored 4706 runs in just 126 matches of IPL.
Virat kohli
David Warner, who plays for Sunrisers Hyderabad, has won the Orange Cap three times in the IPL. The highest runs were scored in IPL 2015, 17, 19. He is accompanied by England batsman Johnny Bairstow, with whom he created a lot of panic.

Rohit sharma


Fourth name comes in this list of Rohit Sharma, captain of Mumbai Indians and vice captain of Indian team. Rohit Sharma, the best batsman in white ball cricket, can win the Orange Cap this year. He has fascinated everyone with his captaincy but Rohit Sharma has not won the Orange Cap in batting so far. Before 2019, he used to bat number 4 for Mumbai Indians. But from the 2019 IPL, he starts the innings with Quinton Dickock. He has scored 4882 runs in 178 matches of IPL. The UAE pitch will be helpful to the spinners and Rohit Sharma is a very good spin player. Once Rohit sets his leg, it becomes difficult for the opposition bowlers to dismiss him.





The fifth and last name that comes in this list is the dangerous batsman of Kolkata Knight Riders Andre Russell. He do not need any introduction. Everyone is aware of his explosive batting. The ability to hit big sixes makes him different from the rest of the batsmen. In IPL 2019, he scored 570 runs in 14 matches. Russell has scored 1400 runs in 64 matches of IPL. It remains to be seen whether Russell can win the Orange Cap by repeating his previous IPL performance.


                      🙏🏻Thank You🙏🏻