Pages

Wednesday, 17 March 2021

IND vs ENG 3rd T20i: विराट की पारी नाकाम, इंग्लैंड ने जीता तीसरा मैच, सीरीज में ली 2-1 की बढ़त

 


इंग्लैंड की जीत, सीरीज में बढ़त

इंग्लैंड की टीम ने जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो की तूफानी पारी के दम पर भारत को तीसरे टी-20 में आठ विकेट से हरा दिया है। मेहमान टीम ने इस जीत के साथ ही पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है। भारत के 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने दस गेंदें शेष रहते हुए दो विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाकर बाजी अपने नाम कर ली।

इंग्लैंड की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर 52 गेंदों में 83 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने भी 28 गेंदों में 40 रनों की नाबाद पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 77 रनों की अटूट साझेदारी की। भारत की तरफ से वाशिंगटन सुंदर सबसे सफल गेंदबाज रहे और 26 रन देकर एक विकेट लिया। 



मैच की बात करें तो दर्शकों की गैरमौजूदगी में खेले गए इस मुकाबले में इयोन मॉर्गन ने महत्वपूर्ण टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने एक बार फिर से धारधार गेंदबाजी की और भारतीय टीम के शुरुआती क्रम को ध्वस्त कर दिया। टीम के कप्तान विराट कोहली (77*) को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया और पूरी टीम 156 रन ही बना पाई। इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने सर्वाधिक तीन और क्रिस जॉर्डन ने दो विकेट चटकाए।
  
                      🙏🏻  धन्यवाद 🙏🏻


No comments:

Post a Comment