Search This Blog

Tuesday, 29 December 2020

Indian team piled on 36 runs!


49204084041. Oh don't worry, this is not an OTP number, nor is anyone's bank account the number of Indian batsmen, which he scored in the first Test match against Australia.

The Indian team won the series 2–1 on the previous Australia tour of 2018–19, but on the tour of 2020–21, the Indian team may have to start the series with a defeat, because the Indian team in the first match of the series was the second Leave 100 runs in the innings, the whole team could not score 50 runs and returned to the pavilion.




The Indian team collapsed on 36 runs, scoring an embarrassing record in Test cricket. He made this record against Australia (India vs Australia) on the third day of the Adelaide Test. This is Team India's lowest score in 88 years of Indian Test history.


The first Test match between India and Australia is being played from 17 December. The Indian team scored 244 runs in the first innings. After this, he piled Australia on 191 runs. In this way he got the lead of 53 runs. It was expected that with this lead, India would give a big target to the hosts. But on the third day of the match, the Indian team stumbled on 36 for the worst performance of their Test history. Australia dismissed 9 players from India. Mohammed Shami retired by scoring one run.



 The surprising thing is that not a single Indian batsman could cross the double-digit mark. Three of India's batsmen (Cheteshwar Pujara, Ajinkya Rahane and R Ashwin) could not open the account, while four players returned to the pavilion after scoring 4-4 ​​runs. Mayank Agarwal scored the highest 9 runs for India in this match. For Australia, Josh Hazlewood had 5 and Pat Cummins had 4 successes.

It remains to be seen what happens in the remaining Test matches. The Indian team is able to make a strong comeback or it is the dominance of Australia.

                     🙏🏻 Thank You 🙏🏻

Image source- Instagram 


Tuesday, 22 December 2020

भारतीय टीम हुई 36 रन पर ढेर !


Test


49204084041. अरे घबराइए मत यह ना कोई ओटीपी नंबर है ना ही किसी के बैंक अकाउंट का नंबर यह तो भारतीय बल्लेबाजों का स्कोर और है जो उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बनाया।

भारतीय टीम ने साल 2018-19 के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीरीज 2-1 से जीती थी, लेकिन 2020-21 के दौरे पर भारतीय टीम को सीरीज की शुरुआत हार के साथ करनी पड़ सकती है, क्योंकि सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम दूसरी पारी में 100 रन तो छोड़िए, पूरी टीम मिलकर 50 रन नहीं बना सकी और पवेलियन लौट गई।



भारतीय टीम (Team India) टेस्ट क्रिकेट में शर्मनाक रिकॉर्ड बनाते हुए 36 रन पर ही ढेर हो गई. उसने यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (India vs Australia) एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन बनाया. यह 88 साल के भारतीय टेस्ट इतिहास में टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर है.


भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से खेला जा रहा है. भारतीय टीम (Team India) ने पहली पारी में 244 रन बनाए. इसके बाद उसने ऑस्ट्रेलिया को 191 रन पर ही ढेर कर दिया. इस तरह उसे 53 रन की लीड मिली. उम्मीद थी कि इस लीड के सहारे भारत मेजबान टीम को एक बड़ा लक्ष्य देगा. लेकिन मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम अपने टेस्ट इतिहास का सबसे खराब प्रदर्शन कर 36 रन पर ही ठिठक गई. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 9 खिलाड़ियों को आउट किया. मोहम्मद शमी एक रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए.


Test match

                                  
हैरान करने वाली बात ये रही कि भारत का एक भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। भारत के तीन बल्लेबाज (चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और आर अश्विन) खाता तक नहीं खोल सके, जबकि चार खिलाड़ी 4-4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा 9 रन मयंक अग्रवाल ने बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने 5 और पैट कमिंस ने 4 सफलताएं हासिल की।

अब देखने वाली बात होगी कि बाकी बचे टेस्ट मैचों में क्या होता है। भारतीय टीम मजबूत वापसी कर पाती है या ऑस्ट्रेलिया का ही दबदबा देखने को मिलता है।

                             🙏🏻 धन्यवाद 🙏🏻


Image source- Instagram 

Wednesday, 16 December 2020

Which are the batsmen who hit the fastest century in five ODIs?

 


What makes a cricket match a memorable match ? What happens in a match that people remember forever? The memories of the match still remain in the hearts of the fans. People surprised to see that. In that match, either a bowler has sent a lot of batsmen to the pavilion or a batsman sent the opposition to backfoot from his explosive innings. Today we will talk about the five batsmen who made that ODI memorable because their innings had made people excited. We will talk about the five batsmen scoring the fastest century in ODI cricket. So let's start with-




                       AB de Villiers

The record of scoring the fastest century in ODIs is in the name of AB de Villiers. The 360-degree South African batsman scored a century in just 31 balls against the West Indies in 2015. It is the fastest century of the three formats of international cricket. In that match, AB de Villiers played at a strike rate of 338 runs and scored 149 runs in just 44 balls which included 9 fours and 16 sixes. Because of that innings, South Africa gave the West Indies a huge target of 440 runs and the West Indies failed to make it.  Breaking this record will be very difficult for the rest of the batsmen and probably for many years you will get to see the record of ABD.




                      Shahid Afridi

Pakistan's Shahid Afridi is considered as the world's best all-rounder at number three. He is also known as Boom Boom Afridi. Shahid Afridi, who snatched the win from the opposition team several times with his explosive batting, scored his fastest ODI century in 1996. While playing against Sri Lanka, Shahid hit a century in just 37 balls. Afridi had scored 102 runs in 40 balls with the help of 11 sixes and 6 fours. Because of this innings, Pakistan had managed to reach 371 runs. The special thing is that the bat with which Shahid Afridi scored a century in 37 balls was the bat of Sachin Tendulkar.




                     Corey Anderson

New Zealand left-handed batsman Corey Anderson comes second in terms of scoring the fastest century. He scored his fastest century on 1 January 2014 against West Indies in just 36 balls. And broken  18-year-old record of Shahid Afridi. Corey Anderson is one of the three batsmen who have faced fewer than 40 balls to complete their ODI century. Playing at a strike rate of 278, Corey scored 100 runs for the team in just 6 overs. And New Zealand won the match based on Duckworth Lewis. You would be surprised to know once that New Zealand batsman Jesse Ryder also completed a century in just 46 balls in that match. Without a doubt the start of 2014 year could not have been better where two great innings were seen in the first match.





                       Mark Boucher

South Africa's legendary wicketkeeper Mark Boucher comes in fourth place in the list of those who score the fastest century. He completed his fastest century against Zimbabwe in 2006 in just 44 balls. In his entire innings, facing 59 balls, he scored 147 runs with the help of 10 sixes and 8 fours, due to which South Africa scored a big score of 417 and defeated Zimbabwe by a big margin of 171 runs. Mark Boucher was awarded the Man of the Match award for his outstanding innings played at a strike rate of 216. His explosive innings are still in the hearts of the fans of South Africa.



                           Brian Lara

West Indian Brian Lara comes in fifth place, one of the best left-handed batsmen in the world. He completed a century in just 45 balls in ODIs while playing for West Indies in 1999. If you look at his entire innings, he scored 117 runs in 62 balls with the help of 18 fours and four sixes. Because of which the West Indies managed to score more than 300. And Brian Lara received the Man of the Match award.

                      🙏🏻 Thank You 🙏🏻

Saturday, 5 December 2020

कौन से हैं वे पांच वनडे में सबसे तेज शतक मारने वाले बल्लेबाज ?

 



एक क्रिकेट मैच को यादगार मैच यादगार मैच क्या बनाता है? ऐसा क्या होता है उस मैच में जो लोगों को हमेशा के लिए याद रह जाता है? मैच की स्मृतियां आज भी फैंस के दिल में बसी रहती हैं। उस मैच में कुछ ऐसा हुआ होता है जिसे देखकर लोग आश्चर्यचकित रह जाते हैं। उस मैच में या तो किसी गेंदबाज ने बहुत सारे बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा हो या फिर किसी बल्लेबाज ने अपनी विस्फोटक पारी से सामने वाली टीम के पसीने छुड़ा दिए हो। आज हम बात करेंगे उन्हें पांच बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने अपनी एक पारी में से उस वनडे को यादगार वनडे बना दिया क्योंकि उन्हीं की पारी ने लोगों को रोमांचित कर दिया था। हम बात करेंगे वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले पांच बल्लेबाजों के बारे में। तो चलिए शुरू करते हैं-


West indies


                5. ब्रायन लारा

पांचवें पायदान पर आते हैं वेस्टइंडीज दुनिया के सबसे अच्छे बाएं हाथ के बल्लेबाजों में से एक ब्रायन लारा। जिन्होंने 1999 में वेस्टइंडीज के लिए खेलते हुए वनडे में मात्र 45 गेंदों में शतक पूरा किया था। अगर इनकी पूरी पारी को देखिए तो इन्होंने ओपनिंग करते हुए मात्र 62 गेंदों में 18 चौकों और चार छक्कों की मदद से 117 रन की पारी खेली थी। जिसकी वजह से वेस्टइंडीज 300 से ज्यादा का स्कोर बनाने में कामयाब रही थी। वह वनडे वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 109 रनों से हराया था। और ब्रायन लारा को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था।

South Africa
    

               4. मार्क बाउचर


सबसे तेज शतक बनाने वालों की लिस्ट में चौथे पायदान पर आते हैं साउथ अफ्रीका के महान विकेटकीपर मार्क बाउचर। इन्होंने अपना सबसे तेज शतक 2006 में जिंबाब्वे के खिलाफ मात्र 44 गेंदों में पूरा किया था। इन्होंने अपनी पूरी पारी में 59 गेंदों का सामना करते हुए 10 छक्के और 8 चौकों की मदद से 147 रन बनाए थे जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका ने 417 रन का बड़ा स्कोर बनाया था और जिंबाब्वे को 171 रनों के बड़े अंतर से हराया था। मार बाउचर को अपनी 216 के स्ट्राइक रेट से खेली की बेहतरीन पारी की वजह से मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया था। इनकी विस्फोटक आज भी साउथ अफ्रीका के फैंस के दिलों में बसी हुई है।



Pakistan


            3. शाहिद अफरीदी


तीसरे नंबर पर आते हैं दुनिया के सबसे अच्छे ऑलराउंडर ओ में गिने जाने वाले पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी। इन्हें सब बूम बूम अफरीदी के नाम से भी जानते हैं। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से कई बार विपक्षी टीम से जीत छीनने वाले शाहिद अफरीदी ने अपना सबसे तेज वनडे शतक बनाया था 1996 में। श्रीलंका खिलाफ खेलते हुए शाहिद ने मात्र 37 गेंदों में शतक ठोक दिया था। 11 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 40 गेंदों में 102 रन की पारी खेली थी अफरीदी ने। इनकी इस पारी वजह से पाकिस्तान ने 371 रन तक पहुंचने में कामयाब रही थी। खास बात तो यह है कि जिस बल्ले से शाहिद अफरीदी ने 37 गेंदों में शतक बनाया वह बल्ला सचिन तेंदुलकर का था।


New Zealand


                2. कोरी एंडरसन 

न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज कोरी एंडरसन सबसे तेज शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर आते हैं। इन्होंने अपना सबसे तेज तर्रार शतक 1 जनवरी 2014 को वेस्टइंडीज के खिलाफ मात्र 36 गेंदों में पूरा किया था। और शाहिद अफरीदी का 18 साल पुराना रिकॉर्ड अपने नाम किया था। कोरी एंडरसन उन तीन बल्लेबाजों में शामिल है जिन्होंने अपना वनडे शतक पूरा करने के लिए 40 से कम खेलो का सामना किया है। 278 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए कोरी ने मात्र 6ओवर में ही टीम के लिए 100 रन बना दिए थे। और न्यूजीलैंड ने मैच डकवर्थ लुईस उसके आधार पर जीता था। आपको एक बार जानकर हैरानी होगी कि उस मैच में न्यूजीलैंड के ही बल्लेबाज जेसी राइडर ने भी मात्र 46 गेंदों में शतक पूरा किया था। बिना किसी शक के 2014 साल की शुरुआत इससे अच्छी नहीं हो सकती थी जहां पहले ही मैच में दो शानदार पारियां देखने को मिली।



South Africa

             1.एबी डिविलियर्स

विस्फोटक पारियों की बात की जाए और एबी डिविलियर्स का नाम ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड ए बी डिविलियर्स के ही नाम है। साउथ अफ्रीका के 360 डिग्री बल्लेबाज ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 31 गेंदों में शतक लगा दिया था। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट का सबसे तेज शतक है। उस मैच में एबी डिविलियर्स ने 338 रनों के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए मात्र 44 गेंदों में 149 रन की पारी खेली थी जिसमें 9 चौके और 16 छक्के शामिल थे। इनकी इस पारी की वजह से साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 440 रन का विशाल लक्ष्य दिया था और वेस्टइंडीज बनाने में नाकामयाब रही थी। यह रिकॉर्ड तोड़ना बाकी बल्लेबाजों के लिए बहुत ही मुश्किल होगा और शायद कई साल तक आपको यह रिकॉर्ड एबीडी के नाम देखने को मिले।


                            🙏🏻धन्यवाद 🙏🏻


Image source-Instagram



Sunday, 29 November 2020

Which are the 5 young players who impressed the most in ipl2020?

 


As we all know that the IPL has just ended shortly and the Mumbai Indians won. But what was different this season was the performance of India's young players. This year the performance of Indian youth players has been very spectacular. These young  players impressed more than many international players. Many young Indian batsmen hit sixes of foreign bowlers in their batting, while many young bowlers forced good batsmen to kneel. Today we will talk about five such Indian young players who impressed the most in IPL 2020. And they may be seen playing for India in no time.




                     1.Ishan Kishan

The first name comes of Ishan Kishan, the important player of the IPL winning Mumbai Indians team. As such, Ishan Kishan is doing well since last years. But this season the performance of him was excellent. Despite having so many explosive batsmen, Ishaan Kishan became the highest sixes player in IPL 2020. Who hit 30 sixes for his team Mumbai Indians. And also he scored 395 runs. India is looking for a good wicketkeeper. And Ishan Kishan can play this role well. Ishan Kishan will be the choice of many teams in the coming seasons too.





                  2.Devadutt Padikkal

The second name in this list comes of the young Karnataka batsman Devdutt Padikkal. Opening for RCB, Devdutt played many brilliant innings and scored 422 runs in 14 matches. Which is the highest first year score of any player. Due to this performance, he managed to win the Emerging Player Award in IPL 2020. He is going to play an important role for RCB in the upcoming seasons and you might see him opening for India in a few years. His talent is not less than anyone and he has proved himself.




                        3. Ravi Bishnoi

Another name comes of young leg-spinner Ravi Bishnoi of Kings XI Punjab. Ravi Bishnoi's performance in the Under-19 World Cup was very good due to which he was included in KXIP's team. His fearless bowling makes him different from the rest of the bowlers. He took 12 wickets in 13 matches with an economy of 7.17. In the coming times, Ravi Bishnoi can play as India's main leg spinner. His game has further improved under the coaching of Anil Kumble.





                    4.Ruturaj Gaikwad

The next player who has won everyone's heart is Rituraj Gaikwad, the Chennai Super Kings young opener. Even though Chennai Super King's performance has not been good this season, one player who has caught everyone's attention is Rituraj. After not performing well in the first three matches, the team included him for their last three matches and in all three matches, Rituraj hit the half-century and won the title of Man of the Match three times. He became the first batsman of Chennai Super Kings to score three consecutive halfcenturies. Next season Chennai would like to retain Gaikwad in their team.



     
                     5. T. Natarajan

The fifth and last name is of Tamil Nadu young bowler T Natarajan. This season, T Natrajan won praise from all the great players. This player impressed everyone. T Natarajan took 16 wickets while playing for Hyderabad in 16 matches. But the most important thing is that T Natarajan became the highest yorker bowler this season. Despite the great bowlers like Bravo, Jasprit Bumrah, Pat Cummins,  T Natarajan troubled the batsmen the most with his Yorkers.T Natarajan has been selected in the Indian team against  Australia because of his performance. You will soon see Natrajan playing for India.

                        

                   🙏🏻 Thank You 🙏🏻

Image source- Instagram

You will also like these-


Which player won which award in



Tuesday, 24 November 2020

कौन से हैं वे 5 युवा खिलाड़ी जिन्होंने ipl2020 सबसे ज्यादा प्रभावित किया ?


Indian premier league


जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आईपीएल अभी कुछ ही समय पहले खत्म हुआ है जिस इंडियंस ने जीत लिया। पर इस सीजन में जो सबसे अलग रहा वह था भारत के युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन। इस साल वाकई भारतीय युवाक खिलाड़ियों प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा। कई इंटरनेशनल  अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से ज्यादा प्रभावित इन युवा भारतीय खिलाड़ियों ने किया। कईयों ने अपनी बैटिंग से विदेशी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए तो कईयों ने अपनी गेंदबाज़ी से अच्छे बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। आज बात करेंगे ऐसे ही पांच भारतीय युवा खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने आईपीएल 2020 में ज्यादा प्रभावित किया। और कुछ ही समय में भारत के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं ।

Devdutt Padikkal


1.देवदत्त पदिक्कल



इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है आईपीएल 2020 की खोज रहे कर्नाटक के युवा बल्लेबाज देवदत्त पदिक्कल। आरसीबी के लिए ओपनिंग करते हुए देवदत्त ने कई शानदार पारियां खेली और इन्होंने 14 मैचों में 422 रन बनाए। जो किसी भी खिलाड़ी का पहले साल का सर्वाधिक स्कोर है। अपनी इसी प्रदर्शन की वजह से आईपीएल 2020 में इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड जीतने में कामयाब रहे। आने वाले सीजंस में आरसीबी के महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं और हो सकता है कि आपको कुछ ही सालों में भारत के लिए भी ओपनिंग करते हुए दिखाई दें। इनकी प्रतिभा किसी से भी कम नहीं है और इन्होंने खुद को साबित किया है।

KXIP

                        2.रवि बिश्नोई

दूसरा नाम आता है किंग्स XI पंजाब के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का। रवि बिश्नोई का प्रदर्शन अंडर-19 विश्व कप में बहुत ही शानदार रहा था जिसकी वजह से इन्हें अपनी टीम में शामिल किया था। और इस आईपीएल में इन्होंने सबको को प्रभावित किया। इनकी बेखौफ गेंदबाजी इन्हें बाकी है गेंदबाजों से अलग बनाती है। इन्होंने 12 विकेट  लिए 13 मैचों में जिसमें इनकी इकॉनमी 7.17 की रही। आने वाले समय में भारत के मुख्य लेग स्पिनर के रूप में खेल सकते हैं रवि बिश्नोई। इनका खेल अनिल कुंबले की कोचिंग में और निखर कर आया है।



CSK

                  3.ऋतुराज गायकवाड़


अगले खिलाड़ी जिन्होंने हर किसी के दिल जीत लिया वह हैं चेन्नई सुपर किंग्स के युवा ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़। भले ही चेन्नई सुपर किंग का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा ना रहा हो पर एक खिलाड़ी जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया वह है ऋतुराज। पहले तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन न करने के बाद टीम ने अपने आखिरी तीन मैचों के लिए इन्हें शामिल किया और इन तीनों ही मैचों में  ऋतुराज ने आधे शतक लगा कर लगाकर तीनों बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। वे लगातार तीन शतक लगाने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के पहले बल्लेबाज बने। अगले सीजन चेन्नई गायकवाड को जरूर अपनी टीम में बनाए रखना चाहेगी।


SRH


                     4. टी नटराजन


चौथा नाम से खिलाड़ी का आता है वह है तमिलनाडु के युवा गेंदबाज टी नटराजन। इस सीजन में टी नरटजन ने सभी महान खिलाड़ियों से तारीफ जीती। इस खिलाड़ी ने हर किसी को को प्रभावित किया। टी नटराजन ने 16 मैचों में हैदराबाद के लिए खेलते हुए 16 विकेट झटके। पर सबसे खास बात यह रही कि इस सीजन सबसे ज्यादा याॅर्कर डालने वाले गेंदबाज बने टी नटराजन। ब्रावो, जसप्रीत बुमराह, पैट कमिंस जैसे बेहतरीन गेंदबाजों के बावजूद भी पी नटराजन ने अपनी यॉर्कर्स से  बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा परेशान किया। टी नटराजन अपने प्रदर्शन की वजह से ऑस्ट्रेलिया में भारत टीम में इनका चयन हुआ है। नटराजन बहुत जल्द आपको भारत के खेलते हुए दिखाई देंगे।


MI

                      5. इशान किशन


पांचवां और आखिरी नाम जिस खिलाड़ी का आता है वह है आईपीएल जीतने वाली मुंबई इंडियंस टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी ईशान किशन। यूं तो इशान किशन पिछले सालों से भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पर इस सीजन इन का प्रदर्शन लाजवाब रहा। इतने विस्फोटक बल्लेबाजों के होते हुए भी आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी बने ईशान किशन। जिन्होंने अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिए 30 छक्के मारे। और साथ ही 395 रन भी बनाए। किसी अच्छे विकेटकीपर की भारत को तलाश है। और इशान किशन यह भूमिका बखूबी निभा सकते हैं। यहां आने वाले सीजन में भी कई टीमों की पसंद होंगे ईशान किशन।



🙏🏻 धन्यवाद 🙏🏻


Image source- Instagram 

आपको ये भी ज़रूर पसंद आयेंगे-



Friday, 20 November 2020

Which player got which award in IPL 2020 ?


Man of the Match Award - Trent Boult 


Mumbai Indians fast bowler Trent Boult bowled 4 overs in the IPL 2020 final and took three wickets. On the first ball, he dismissed Ajinkya Rahane in the second over after dismissing Marcus Stoinis. He was able to win the title of man of the match.

Power Player of the Season - Trent Bolt 

This time a name has been associated with the Power Player of the Season in the IPL Awards list. This award is given to a player who has either scored or taken wickets in the powerplay. In such a situation, this award has been won by Trent Boult, who bowled brilliantly in 5 matches.




Game Changer of the Season - KL Rahul 

An award in the tournament is named Game Changer of the Season. This award is given to the player who has most often reversed his innings or bowling match in the tournament. This time KL Rahul got this award. He has done well in this tournament.


Orange Cap Player of the Season - KL Rahul 

After the final match of the tournament, the batsman who scores the most runs in the season is awarded the Orange Cap Award. This time it was occupied by KL Rahul, who has scored 670 runs in 14 matches with a century and 5 half-centuries.




         Emerging Player of the Season -                             Devdutt  Padikkal 

In the IPL, a young Indian player is given the Emerging Player of the Season title, who has performed well in the tournament. The award was named by RCB opener Devdutt Padikkal, who scored 473 runs in 15 matches, including 5 fifties.




         Super Striker of the Season - 

                     Kieron Pollard 


An award is given for scoring the fastest speed in the IPL. This time, the title has been named by Kirron Pollard, who has scored 268 runs in 12 innings this season at a strike rate of 191.42.




         Purple Cap player of the season-                                  Kagiso Rabada

After every season of the IPL, a player gets a Purple Cap, who has taken the most wickets in the tournament. This time Mumbai Indians fast bowler Kagiso Rabada took 30 wickets. He also took 4-4 wickets in the tournament twice. 




Winner Team of the Season - Mumbai Indians 

Mumbai Indians, who have won the IPL 2020 trophy, have been awarded a gleaming trophy as well as a check of Rs 20 crore. Mumbai Indians have won the IPL title for the fifth time. 


Fairplay award winner of the season- Mumbai Indians

A team's fair play award is given after every season of the IPL. This time Mumbai Indians have won this title. This award is given to the team who maintained the spirit of the game in the tournament. In this, every activity of every player of the team is monitored.




Runnerup team of the season- Delhi Capitals

Does any tournament in the IPL have a runner up team that loses the final match. This time Delhi Capitals was runner up or runner-up of IPL. Despite this, a check of Rs 12.5 crore has been given to the Delhi team by the BCCI.




Most Sixes in the Season - Ishan Kishan 

The player who has hit the most sixes at the end of the tournament is also given an honor. The award is named Most Causes in the Season Award. This time Ishan Kishan has been honored with this honor, who has 30 sixes in IPL 2020.






Most Valuable Player of the Season - Joffra Archer 

The IPL does not have the Man of the Tournament award, but the Most Valuable Player Award, which has done well in bat and fielding with the ball in the tournament. This time Jofra Archer has received this honor, who has taken 5 catches and hit 10 sixes, along with taking 20 wickets.

                       🙏🏻 Thank You 🙏🏻


Image source- Instagram 

Monday, 16 November 2020

आईपीएल 2020 में किसे कौन सा अवार्ड मिला ?

 

MI

         मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड - ट्रेंट बोल्ट



मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आइपीएल 2020 के फाइनल में 4 ओवर गेंदबाजी की और तीन विकेट चटकाए। पहली गेंद पर ही उन्होंने मार्कस स्टोइनिस को आउट करने के बाद दूसरे ओवर में अजिंक्य रहाणे को आउट किया। इसी के दम पर वे मैन ऑफ द मैच का खिताब जीत पाए।

RCB

       इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन - देवदत्त                                   पडिक्कल



IPL में एक युवा भारतीय खिलाड़ी को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का खिताब दिया जाता है, जिसने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया हो। इस अवॉर्ड को आरसीबी के ओपनर देवदत्त पडिक्कल ने अपने नाम किया, जिन्होंने 15 मैचों में 473 रन बनाए, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल थे।


KXIP


          गेम चेंजर ऑफ द सीजन - केएल राहुल


टूर्नामेंट में एक अवॉर्ड का नाम गेम चेंजर ऑफ द सीजन है। इस अवॉर्ड को उस खिलाड़ी को दिया जाता है, जिसने सबसे ज्यादा बार टूर्नामेंट में अपनी पारी से या गेंदबाजी मैच को पलटा हो। इस बार केएल राहुल को ये अवॉर्ड मिला है। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में किया है।

MI

      सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन - किरोन पोलार्ड


IPL में सबसे तेज गति से रन बनाने के लिए एक अवॉर्ड दिया जाता है। इस बार किरोन पोलार्ड ने इस खिताब को अपने नाम किया है, जिन्होंने 191.42 के स्ट्राइक रेट से इस सीजन में 12 पारियों में 268 रन बनाए हैं।

MI

        मोस्ट सिक्सेज इन द सीजन - इशान किशन


टूर्नामेंट के आखिर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी को भी एक सम्मान दिया जाता है। इस अवॉर्ड का नाम है मोस्ट सिक्सेज इन द सीजन अवॉर्ड। इस बार इशान किशन को इस सम्मान से नवाजा गया है, जिन्होंने 30 छक्के आइपीएल 2020 में जड़े हैं।



         पावर प्लेयर ऑफ द सीजन - ट्रेंट बोल्ट


इस बार आइपीएल की अवॉर्ड्स लिस्ट में एक नाम पावर प्लेयर ऑफ द सीजन का जुड़ा है। ये अवॉर्ड उस खिलाड़ी को दिया जाता है, जिसने पावरप्ले में या तो रन बनाए हैं या फिर विकेट चटकाए हैं। ऐसे में ये अवॉर्ड ट्रेंट बोल्ट को मिला है, जिन्होंने 5 मैचों में शानदार गेंदबाजी की।


  



पर्पल कैप प्लेयर ऑफ द सीजन - कगिसो रबाडा


IPL के हर सीजन के बाद एक खिलाड़ी को पर्पल कैप मिलती है, जिसने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हों। इस बार मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज कगिसो रबादा ने 30 विकेट चटकाए। दो बार उन्होंने टूर्नामेंट में 4-4 विकेट भी अपने नाम किए।
     

     रनर-अप टीम ऑफ द सीजन - दिल्ली कैपिटल्स


IPL में क्या किसी भी टूर्नामेंट में एक रनर अप टीम होती है, जो फाइनल मुकाबला हारती है। इस बार दिल्ली कैपिटल्स आइपीएल की रनर अप यानी उपविजेता रही। बावजूद इसके बीसीसीआइ की ओर से दिल्ली की टीम को साढ़े 12 करोड़ रुपये का चेक दिया गया है।






विनर टीम ऑफ द सीजन - मुंबई इंडियंस


IPL 2020 की ट्रॉफी अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस को एक चमचमाती ट्रॉफी के साथ-साथ 20 करोड़ रुपये का चेक भी प्रदान किया गया है। मुंबई इंडियंस ने पांचवीं बार आइपीएल का खिताब जीता है।

IPL के हर सीजन के बाद एक टीम के फेयर प्ले अवॉर्ड दिया जाता है। इस बार मुंबई इंडियंस ने ये खिताब जीता है। ये अवॉर्ड उस टीम को मिलता है, जिसने टूर्नामेंट में खेल भावना को बनाए रखा। इसमें टीम के हर खिलाड़ी की हर एक गतिविधि पर नजर रखी जाती है।



मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन - जोफ्रा आर्चर


IPL में मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड तो नहीं, लेकिन मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर अवॉर्ड का मिलता है, जिसने टूर्नामेंट में गेंद से बल्ले और फील्डिंग में अच्छा काम किया हो। इस बार जोफ्रा आर्चर को ये सम्मान मिला है, जिन्होंने 20 विकेट लेने के साथ-साथ 5 कैच पकड़े हैं और 10 छक्के लगाए हैं।






     ऑरेंज कैप प्लेयर ऑफ द सीजन - केएल राहुल


टूर्नामेंट के फाइनल मैच के बाद जो बल्लेबाज सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाता है उसको ऑरेंज कैप अवॉर्ड से नवाजा जाता है। इस बार इस पर कब्जा केएल राहुल ने जमाया, जिन्होंने 14 मैचों में एक शतक और 5 अर्धशतकों के साथ 670 रन बनाए हैं।

                            🙏🏻 धन्यवाद 🙏🏻


Image source- Instagram