Search This Blog

Wednesday, 1 April 2020

क्रिकेट: सिर्फ एक खेल नहीं है धर्म है ।

                     
जी हां दोस्तों। हम एक ऐसे देश भारत में रहते हैं जहां क्रिकेट का खेल, सिर्फ खेल नहीं लोगों के लिए धर्म है।यहांं बच्चा हो या बूढ़ा हो। आदमी हो या औरत हो। हर कोई इस खेल का  दीवाना है। अरे! भारत में जो सबसे ज्यादा देश भक्ति 15 अगस्त या 26 जनवरी को नहीं इंडिया-पाकिस्तान के मैच वाले दिन दिखती है। जब हर कोई अपना काम छोड़कर टीवी के सामने बैठकर इंडिया इंडिया के नारे लगाता है।

मेरा नाम है वंश थावानी और लोग मुझे प्यार से कभी बुलातेे ही नहीं है। मैं यूपी के छोटे सेेे गांव अकबरपुर से 10 किलोमीटर दूर कानपुर महानगर में रहता हूं। मैंं आपके लिए क्रिकेट से जुड़े कुछ किस्से, कुछ लेख, कुछ कहानियांं लेकर आऊंगा। पर कुछ मजाकिया अंदाज में। होगा कुछ खास, थोड़ा हटके। तो जुड़ेेे रहिए मेरे साथ, ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ेे कुछ मजेदाार पढ़ने  के लिए।
   🙏🙏।।धन्यवाद ,शुक्रिया ,थैंक यू।।🙏🙏

3 comments:

  1. Keep supporting guys. My first blog. Hope you all will enjoy the coming the blogs.
    Thank you

    ReplyDelete