Search This Blog

Thursday, 30 April 2020

कौन है आज के समय के 5 सबसे ज्यादा विस्फोटक बल्लेबाज।

World cup 2019
क्रिकेट किसे पसंद नहीं है? और क्रिकेट में भी लोगों को छक्के-चौके देखने में तो और मजा आता है। क्रिकेट का खेल बदल चुका है। पहले क्रिकेट में वही बल्लेबाज अच्छा माना जाता था जो पिच पर आए और धीरज के साथ बल्लेबाजी कर अपने पैर जमा सके। पर यह जमाना तो T20 का जमाना है, जहां पहली गेंद से रन बरसने शुरू हो जाते हैं। पूरी दुनिया में अलग-अलग T20 लीग्स होती हैं जहां पर लोगों को छक्के चौके देखने में बहुत मजा आता है।
आज हम बात करेंगे दुनिया के 5 सबसे ज्यादा विस्फोटक बल्लेबाजों की जो अपने खेल से दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं।
Maxwell, cricket, sixer

                          ग्लेन मैक्सवेल


पांचवें नंबर पर नाम आता है ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल का। ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज अपने रचनात्मक शॉर्ट्स के लिए भी जाने जाते हैं। यह 110 ओडीआई के करियर में अब तक 123 के स्ट्राइक रेट से खेले हैं और 94 छक्के लगा चुके हैं। टी20 क्रिकेट में इनके नाम तीन शतक भी दर्ज हैं। यहां ग्लेन 160 स्ट्राइक रेट से खेलते हैं जो किसी भी गेंदबाज से पसीने छुड़ा सकता है। T20 की 54 इनिंग्स  में 81 छक्के लगा चुके हैं जहां पर इनका उच्चतम स्कोर 145 है जो इन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। वर्ल्ड कप में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी इनके नाम है। 2015 विश्व कप में इन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मात्र 51 गेंदों में शतक बनाकर अपने नाम किया था ।
England,  six, cricket

                           ऑइन मॉर्गन 


चौथे नंबर पर नाम आता है इंग्लिश कप्तान ऑइन मॉर्गन का। भला इन्हें कौन भूल सकता है? यह पूरी दुनिया में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वर्ल्ड कप 2019 में इन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ एक ही पारी में 17 छक्के जड़ दिए थे, जो एक ओडीआई पारी में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड है । ओडीआई में 200 से ज्यादा और T20 में 100 से ज्यादा छक्के लगा चुके हैं। T20 में इनका स्ट्राइक रेट 140 के करीब है। इंग्लैंड को 2019 वर्ल्ड कप जिताने में इंग्लिश कप्तान की अहम भूमिका रही थी।
                 
                           जॉस बटलर

तीसरे नंबर पर नाम आता है इंग्लैंड के ही जॉस बटलर का। विकेटकीपर होने के बावजूद यह बल्लेबाज छक्के चौके लगाने में माहिर है। 142 ओडीआई खेलने के बाद भी इनका स्ट्राइक रेट 120 के पार है, जो ओडीआई में बहुत बेहतरीन माना जाता है। T20 क्रिकेट में 140 और आईपीएल में तो 150 ज्यादा के स्ट्राइक रेट से खेलते हैं बटलर। इसमें कोई शक नहीं कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज दर्शकों का खूब मनोरंजन करता है। जॉस बटलर 117 ओडीआई पारियों में 321 चौके और 125 छक्के लगा चुके हैं। इन नंबरों के साथ इस लिस्ट में जगह बनाना तो बनता है।
Australia cricket sixer

                           डेविड वॉर्नर

दूसरे नंबर पर नाम आता है ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर का। 2009 में ऑस्ट्रेलिया के पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने बिना कोई फर्स्ट क्लास मैच खेले ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल टीम में पदार्पण किया। इन्होंने अपने पहले ही मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 43 गेंदों में 89 रन की पारी खेली। इन्होंने हाल ही में 1 साल के बैन के बाद वापसी की हो, पर यह पूरी दुनिया में अपनी निरंतरता के लिए जाने जाते हैं। टी20 और आईपीएल, दोनों में इनका स्ट्राइक रेट 140 के पार है। आईपीएल की 126 पारियों में 180 छक्कों के साथ 4500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। आज के समय के सबसे अच्छे बाएं हाथ के बल्लेबाज माने जाते हैं डेविड वॉर्नर।

India cricket,  rohit sharma

रोहित शर्मा

पहले नंबर पर नाम आता है हिटमैन रोहित शर्मा का। इनका तो नाम ही काफी है। ओडीआई क्रिकेट में  43 अर्धशतक और 29 शतक के साथ 9000 से ज्यादा रन। यह भारत के लिए ओडीआई में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी है। 240 से ज्यादा छक्के लगा चुके हैं रोहित। इनके नाम ओडीआई में तीन दोहरे शतक भी दर्ज हैं। श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारी को कौन भूल सकता है। पूरी टीम के रन रोहित ने अकेले ही बना दिए थे। T20 और आईपीएल में भी रोहित का स्ट्राइक रेट 125 से ज्यादा है। गेंदबाजों में इनके नाम का खौफ बहुत है। बिना किसी शक के आज के समय के सबसे ज्यादा विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं।
                        🙏धन्यवाद🙏

                           
आपको यह जरूर पसंद आएंगे---

कौन से हैं विराट कोहली के वे रिकॉर्ड्स जिन्हें तोड़ना बहुत मुश्किल है?
https://vanshthawani7.blogspot.com/2020/04/blog-post_23.html

अगर आईपीएल 2020 नहीं हुआ तो किन खिलाड़ियों को का सबसे ज्यादा नुकसान?https://vanshthawani7.blogspot.com/2020/04/blog-post_17.html?m=1

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस: आखिर क्या है सफलता का राज ?https://vanshthawani7.blogspot.com/2020/04/blog-post_12.html

आरसीबी :किस्मत के खेल में थोड़ा पीछे।https://vanshthawani7.blogspot.com/2020/04/blog-post_8.html

Monday, 27 April 2020

What are the records of Virat Kohli that are very difficult to break?

Virat kohli, century ODI
Who does not know Virat Kohli? Virat Kohli is the number one batsman in the whole world, not only in India. Although many records are recorded in his name, but today we will talk about those records which will not be easy for anyone to break.
Kohli, IPL, century

          1. 973 runs in an IPL season.

 This is the matter of IPL 2016. Virat Kohli scored 973 runs throughout the season at an impressive average of 81.08. He also received Orange Cap and Man of the Tournament in that tournament. Had Virat not been out for 54 in the 2016 final, he might have reached even a thousand runs. Apart from these, no other batsman had even reached 900 runs. In that IPL, Virat also had four centuries. This is also a record. Now it is not going to be easy for any batsman to break Virat's record of 973 runs in an IPL season. 
10000 runs ODI, Virat kohli

                  2. Fastest 10,000 runs.

 Previously, Sachin Tendulkar had the record for fastest 10,000 runs. Sachin Tendulkar had completed 10,000 runs in just 254 innings, but even then Sourav Ganguly, Rahul Dravid, Mahendra Singh Dhoni scored 10,000 runs but no one could break Sachin's record. But in 2018, Virat Kohli broke the record by scoring 10,000 runs in just 205 innings. You will be surprised to know that the record of fastest 8,000 9,000 and 11,000 runs is also named after Virat. If Virat continues to play like this, then one day he will also break Sachin's record of highest ODI runs.
Century, Virat kohli, ODI

      3. Most centuries while chasing.

Chase master Virat Kohli comes to bat in the second inning, then it seems that he is very quick to go home. In the second inning, his average rises from 49.77 to 68.33 and his strike rate also rises from 91.68 to 94.35. Virat Kohli said that his maths in school was not so good. But when he calculates Runs in the second inning, it seems that he had studied from Albert Einstein. He has scored 26 centuries while chasing and the second number comes of Sachin Tendulkar, who had scored 17 centuries, yet his numbers are going to increase further. So it will be very difficult for any batsman to reach here.
Virat kohli, test match, Team India, century

      4. 7 double centuries as captain

 In today's time, it has become difficult to score a double century in Tests. Today pitches help both bowlers and batsmen equally. Till Virat became captain, he did not had a single double century in his name. But ever since Virat became the captain, he has scored 7 double centuries. No other captain of the entire world has done this. Brian Lara had five double centuries as captain. Virat broke the record of Lara, now it is a matter of seeing who can break Virat's record?
Virat wicket, ODI, Kevin Peterson

   5. Wicket without a single delivery

 There was a lot of talk about Virat's batting. But now let's talk about Virat's bowling. Many bowlers have taken wickets on the first ball of their career. But a wicket without a ball, it will be heard for the first time. This is about the 2011 T20 match between England and India being played in Manchester. When Kevin Pietersen was easily chasing England and leading the way to victory. Then Dhoni called Virat for bowling. Virat's first ball of his career went wide leaving leg stump. But Kevin was standing outside the crease and Dhoni stumped him. Similarly, Virat took the wicket without making any ball. He is the only bowler in the world to do so.

                         🙏Thank you🙏



You will like these too....


Which players will be most affected if IPL2020 not happened ?

https://vanshthawani7.blogspot.com/2020/04/which-players-will-be-most-affected-if.html

Chennai Super Kings and Mumbai Indians: What is the secret of success?

https://vanshthawani7.blogspot.com/2020/04/chennai-super-kings-and-mumbai-indians.html

RCB: A little behind in the game of LUCK.

https://vanshthawani7.blogspot.com/2020/04/rcb-little-behind-in-game-of-luck.html

Friday, 24 April 2020

कौन से हैं वे विराट कोहली के रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना बहुत मुश्किल है ?

विराट कोहली को कौन नहीं जानता? विराट कोहली भारत के ही नहीं, पूरी दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं। यूं तो उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं पर आज हम बात करेंगे उनके उन रिकॉर्ड की जिन्हें तोड़ पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा।
1. एक आईपीएल सीजन में 973 रंस

यह बात है 2016 आईपीएल की। विराट कोहली ने 81.08 की शानदार औसत से पूरे सीजन में ने 973 रन बनाए। इस टूर्नामेंट में उनको ऑरेंज कैप और मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी मिला था। अगर विराट 2016 के फाइनल में 54 रन पर आउट ना होते तो शायद वे हजार रन तक भी पहुंच सकते थे। इनके अलावा कोई और बल्लेबाज 900 रन तक भी नहीं पहुंच पाएं हैं। उस आईपीएल में विराट ने चार शतक भी मारे थे। यह भी एक रिकॉर्ड है।अब विराट के एक आईपीएल सीजन में 973 रन के रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होने वाला है।
2. सबसे तेज 10,000 रन

पहले, सबसे तेज 10000 रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। सचिन तेंदुलकर ने 10000 रन सिर्फ 254 पारियों में पूरे कर लिए थे इनके बाद भी सौरव गांगुली ,राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी ने 10000 रन बनाए पर कोई सचिन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया। लेकिन 2018 में विराट कोहली ने महज़ 205 इनिंग्स में 10000 रन बनाकर सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। आपको जानकर हैरानी होगी कि सबसे तेज 8,000 9,000 और 11,000 रन का रिकॉर्ड भी विराट के ही नाम है। अगर विराट ऐसे ही खेलते रहे तो एक दिन सचिन के सबसे ज्यादा ओडीआई रन के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे।
3. चेज़ करते हुए सबसे ज्यादा शतक

चेज़ मास्टर विराट कोहली दूसरी इनिंग में बैटिंग करने आते हैं तो लगता है इनको घर जाने की बहुत जल्दी रहती है। दूसरी इनिंग में इनका औसत 49.77 से 68.33 हो जाता है और उनका स्ट्राइक रेट भी 91.68 से 94.35 पहुंच जाता है। विराट कोहली ने कहा था कि स्कूल में उनकी मैथ्स इतनी अच्छी नहीं थी। पर जब वे  दूसरी इनिंग में रंस कैलकुलेट करके खेलते हैं, तो लगता है कि यह अल्बर्ट आइंस्टाइन से पढ़े हुए हैं। इन्होंने चेज़ करते हुए 26 शतक लगाए हैं और दूसरा नंबर आता है सचिन तेंदुलकर का जिन्होंने 17 शतक लगाए थे अभी तो इनके नंबरों में और इजाफा हो होने वाला है। तो किसी बल्लेबाज के लिए यहां तक पहुंचना भी बहुत मुश्किल होगा।
4. कप्तान के तौर 7 दोहरे शतक

आज के समय में टेस्ट में दोहरा शतक लगाना मुश्किल हो गया है। आज पिचें गेंदबाजों और बल्लेबाजों, दोनों को बराबर मदद करती हैं। जब तक विराट कप्तान नहीं बने थे तब तक इनके नाम एक भी दोहरा शतक नहीं था। पर जब से विराट कप्तान बने हैं तब से यह 7 दोहरे शतक  लगा चुके हैं। पूरी दुनिया का दूसरा कोई और कप्तान यह नहीं कर पाया है। ब्रायन लारा ने कप्तान के तौर पर पांच दोहरे शतक लगाए थे। लारा का रिकॉर्ड तो विराट ने तोड़ दिया अब देखने वाली यह बात है की विराट का रिकॉर्ड कौन तोड़ पाता है ?
5. बिना गेंद डाले विकेट

विराट की बल्लेबाजी की तो बहुत बात हो गई। पर अब बात करते हैं विराट की गेंदबाज़ी की। अपने करियर की पहली गेंद पर तो कई गेंदबाजों ने विकेट लिया है। पर बिना कोई गेंद हुए विकेट, यह अपने पहली बार सुना होगा। यह बात है 2011 मैनचेस्टर में खेले जा रहे इंग्लैंड और इंडिया के बीच T20 मैच की। जब केविन पीटरसन आसानी से इंग्लैंड को चेज़ करते हुए जीत की तरफ ले जा रहे थे। तब धोनी ने गेंदबाजी के लिए विराट को बुलाया। विराट की करियर की पहली गेंद लेग स्टंप को छोड़ते हुए वाइड हो गई। पर केविन क्रीस के बाहर खड़े थे और धोनी ने उन्हें स्टंप कर दिया। इसी तरह विराट ने बिना कोई गेंद किए विकेट ले लिया। ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं।
🙏धन्यवाद🙏

Tuesday, 21 April 2020

Which players will be most affected if IPL2020 not happened ?

Every cricket lover is just waiting for the IPL. Everyone wants the IPL to start as soon as possible. Nobody knows when the corona virus will end and when the IPL will start. Although IPL 2020 is very important for many players, but today we will talk about the five players who will be most affected if IPL 2020 not happened.
1. Mahendra Singh Dhoni
Mahendra Singh Dhoni is the first name in this list. You all would know that Dhoni is away from cricket since World Cup 2019 and he was going to return to the field from IPL 2020 itself. Indian team selectors also said that Dhoni's return to the Indian team will be based on his IPL 2020 performance. Therefore, the IPL season was very important for Mahendra Singh Dhoni and the absence of IPL can give him a lot of damage. Because this was his last chance to make his place in the Indian team. Where he could shut down his critics by showing his game.
2. Pat Cummins 
Pat Cummins is another name in this list. And why not? He was bought by KKR for 15.5 crores in the IPL 2020 auction. Along with that, he became the most expensive foreign player sold in the IPL. But if IPL 2020 does not happen, then he may have to wash his hands with this amount. He is Very excited to play IPL. This can be gauged from the fact that he had just said a few days ago that he is ready to play IPL with a closed stadium and without spectators. He said that this will send a positive message to the world. But the matter is different. He has to save his money. Now in a few days, there could be such news that Cummins has asked the BCCI to send all the players to his terrece. He is ready to play IPL on his terrece too. Or maybe he says that IPL can also be played in video game.
3. Kedar Jadhav 
The third name in this list is that of Kedar Jadhav. He is in and out of the team since the World Cup 2019. If he want to play in T20 World Cup 2020 then it was very important for him to perform well in IPL 2020. But if there is no IPL, then he can suffer a huge loss. With his growing age, it is very difficult for him to play in the World Cup 2023 and in T20 World Cup 2019, he had the last chance to show his ability. He could have confirmed his place in the Indian team.
4. Rishabh Pant
 The fourth name comes of Rishabh Pant. The team had great faith in him. That is why he got many chances to prove his presence. But he failed to perform well again and again. Eventually, he was shown the way out of the Indian team. And in his place KL Rahul was made the wicketkeeper of the team. But if he had to return to India's team again, IPL 2020 could prove to be good for him.
5.Ravichandran Ashwin 
The fifth and last name that comes in this list is that of Ravichandran Ashwin. Once upon a time,  he was India's star player and main spinner. But now the time has changed. He is not visible in the Indian team. He has not been able to make a place in the Indian team since the Champions Trophy 2017. He said that he wants to play in the T20 World Cup 2019. After which the IPL 2020 could have been a resort to drowning for him. But if there is no IPL, then his dream of playing in the World Cup 2019 can be broken
You saw the five players for whom IPL was most important. But we only hope that the corona virus havoc ends quickly and we can all enjoy the IPL 2020. 
🙏Thank you🙏

अगर आईपीएल ना हुआ, तो किन खिलाड़ियों को होगा सबसे ज्यादा नुकसान ?

हर एक क्रिकेट प्रेमी सिर्फ आईपीएल का इंतजार कर रहा है। हर कोई यही चाहता है कि आईपीएल जल्द से जल्द शुरू हो जाए। किसी को नहीं पता कि कोरोना वायरस का कहर कब खत्म होगा और आईपीएल कब शुरू होगा। यूं तो आईपीएल 2020 कई खिलाड़ियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, पर आज हम बात करेंगे उन पांच खिलाड़ियों की जिनको आईपीएल 2020 का ना होना  सबसे ज्यादा नुकसानदायक होने वाला है।
                         1. महेंद्र सिंह धोनी
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है महेंद्र सिंह धोनी का। आप सभी जानते ही होंगे कि वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही धोनी क्रिकेट से दूर हैं और वे आईपीएल 2020 से ही मैदान में वापसी करने वाले थे। भारतीय टीम के सिलेक्टर्स ने भी कह दिया था कि धोनी की भारतीय टीम में वापसी उनके आईपीएल 2020 के प्रदर्शन के आधार पर ही होगी। इसलिए महेंद्र सिंह धोनी के लिए आईपीएल का सत्र बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण था और आईपीएल का ना होना इनको बहुत नुकसान दे सकता है। क्योंकि भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने के लिए उनके पास यही एक आखरी मौका था। जहां पर अपने खेल का प्रदर्शन करके अपने आलोचकों को बंद कर सकते थे।
                             2. पैट कमिंस
इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है पैट कमिंस का। और आए भी क्यों ना? इनको आईपीएल 2020 के ऑक्शन में केकेआर ने साढे़ 15 करोड़ में खरीदा था। जिसके साथ ही रही वह आईपीएल में बिकने वाले सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए थे। पर अगर आईपीएल 2020 नहीं होता है, तो इनको इन इस रकम से हाथ धोने पड़ सकते हैं। आईपीएल  खेलने के लिए बहुत उत्साहित हैं। इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उन्होंने अभी कुछ दिन पहले ही कहा था कि वह बंद स्टेडियम और बिना दर्शकों के भी आईपीएल खेलने को तैयार हैं। उनका कहना है कि इससे दुनिया में सकारात्मक संदेश जाएगा। पर बात तो कुछ और ही है। इन्हें अपने पैसे बचाने हैं।अभी कुछ दिनों में ऐसी खबर ना आ जाए कि कमिंस ने बीसीसीआई से कहा है कि सब खिलाड़ियों को उनकी छत पर भेज दीजिए वह अपनी छत पर भी आईपीएल खेलने को तैयार हैं। या हो सकता कि वह कहें कि आईपीएल वीडियो गेम में भी खेला जा सकता है।
 3. केदार जाधव
तीसरा नाम इस लिस्ट में आता है केदार जाधव का। वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही यह टीम में अंदर-बाहर होते रहते हैं। अगर उनको T20 वर्ल्ड कप 2020 में खेलना था तो इनका आईपीएल 2020 में अच्छा प्रदर्शन करना बहुत जरूरी था। मगर आईपीएल नहीं होता है तो उनको बड़ा भारी नुकसान हो सकता है। बढ़ती उम्र के साथ उनका वर्ल्ड कप 2023 में खेलना बहुत मुश्किल है और T20 वर्ल्ड कप 2019 में इनके पास अपनी काबिलियत दिखाने का आखरी मौका था। वह भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते थे। 
4. ऋषभ पंत
चौथा नाम आता है ऋषभ पंत का। इंन पर टीम को बहुत भरोसा था। इसी कारण इनको मौके पर मौका मिलता गया। पर यह बार-बार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। आखिरकार इन्हें भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा ही दिया गया। और इनकी जगह केएल राहुल को टीम का विकेटकीपर बना दिया गया। लेकिन अगर इनको फिर से भारत की टीम में वापसी करनी थी आईपीएल 2020 इनके लिए अच्छा साबित हो सकता था। 
5.रविचंद्रन अश्विन
पांचवा और आखिरी नाम जो इस लिस्ट में आता है वह रविचंद्रन अश्विन का। किसी जमाने में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और  मुख्य स्पिनर हुआ करते थे। पर अब वक्त बदल चुका है। यह भारतीय टीम में नजर ही नहीं आते। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद से ही यह भारतीय टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं। इन्होंने कहा था कि वह टी-20 विश्व कप 2019 में खेलना चाहते हैं। जिसके बाद आईपीएल 2020 उनके लिए डूबते को तिनके का सहारा हो सकते हो सकता था। पर अगर आईपीएल नहीं होता है तो इनका वर्ल्ड कप 2019 में खेलने का सपना टूट सकता है ।
आपने देखे वह पांच खिलाड़ी जिनके लिए आईपीएल सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण था। पर हम तो यही उम्मीद करते हैं कि कोरोना वायरस का कहर जल्दी से खत्म हो जाए और हम सभी आईपीएल 2020 के मजे ले सकें।
🙏धन्यवाद🙏

                              

Wednesday, 15 April 2020

Chennai Super Kings and Mumbai Indians: What is the secret of success?

Like the Spanish football league La Liga, only two teams are discussed - FC Barcelona and Real Madrid. In the same way, only two teams dominate the IPL. There are many teams playing in LaLiga, but these are the two teams that win, in the same way there are 8 teams playing in the IPL, but only these 2 teams dominates. Yes. We are talking about Chennai Super Kings and Mumbai Indians. On one hand, while Mumbai Indians have won the IPL title 4 times, on the other hand Chennai Super Kings have won the IPL Trophy thrice. These two teams are like two girls of the same class but only one of the two girls stands 1st . The rest of the children come on the result day just to see who came first among those two girls. It is now being decided in the IPL that Chennai Super Kings will reach the finals every year and Mumbai Indians will win the IPL every second year.
After winning the IPLs of 2013, 2015, 2017, people felt that this was just a coincidence, but after winning the 2019 IPL, Mumbai showed everyone that there is no doubt, there is really a lot of potential inside this team. So on the other hand, when Chennai Super Kings came back after a 2-year ban, they took such players in the 2018 auction, after which people thought that where would CSK be able to play with the army of old men. This team has fewer players and more coaches. Most of the players that CSK bought in that auction were in their 30s. But it happened completely opposite. The IPL of CSK 2018 was won with that army of old men. CSK showed that experience cannot be bought with money. After that IPL, all the critics of this team were silenced.
If experts are to be believed, the main reason for the success of Chennai Super Kings is Mahendra Singh Dhoni. This is the only team that has only one captain since season 1. CSK performs so well because of MS Dhoni's vicious mind and experience. You will be surprised to know one thing that CSK head coach Stephen Fleming, bowling coach Laxmipathy Balaji and batting coach Michael Hussey. All three have played for CSK, that too under the captaincy of Mahendra Singh Dhoni. And today they are coaching the same team. The main reason for success of CSK and MI is to back up their players. Mahendra Singh Dhoni, Suresh Raina, Ravindra Jadeja, DJ Bravo, Faf du Plessis have been playing for this team for many years. Same story is also of MI. Rohit Sharma, Hardik Pandya, Lasith Malinga, Kirron Pollard, Jaspreet Bumrah. These players have been playing for MI for many years. That is, their core team remains set and the rest of the players change.
Unlike them, other teams like KXIP, DD, RR, RCB do not set their core team. Its not an interview, if you do not like the one you call for Next. Look at the Kings XI Punjab, it seems that this team only comes to the auction to buy players. And in the next IPL they release all the palyers and buy new ones. The other teams should also learn from CSK and MI. 
Now the thing to see is what happens in the upcoming IPL? A new team wins the IPL or it is won by either of the two teams Chennai Super Kings or Mumbai Indians.
🙏Thank you🙏

Sunday, 12 April 2020

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस: आखिर क्या है सफलता का राज ?


जिस प्रकार स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में सिर्फ दो टीमों के चर्चे रहते हैं- एफसी बर्सिलोना और रियल मेड्रिड। उसी तरह आईपीएल में भी सिर्फ दो टीमों का ही बोलबाला रहता है। लालीगा में भी खेलती बहुत टीमें हैं पर जीतती यही दो टीमें हैं, वैसे ही आईपीएल में खेलती तो 8 टीमें हैं, पर जीतना सिर्फ इन्हीं 2 टीमों को होता है। जी, हां। हम बात कर रहे हैं चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की। एक तरफ जहां मुंबई इंडियंस ने 4 बार आईपीएल खिताब जीता है, तो वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है। यह दो टीमें उसी क्लास की दो लड़कियों की तरह हैं, जिस क्लास में पढ़ते तो बहुत सारे बच्चे हैं पर टॉप इन्हीं दो लड़कियों में से किसी एक को करना होता है। बाकी बच्चे  रिजल्ट वाले दिन सिर्फ देखने आते हैं कि उन दो लड़कियों में से फर्स्ट कौन आया। अब तो आईपीएल में तय लगने लगा है कि हर साल चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुंचेगी और मुंबई इंडियंस हर दूसरे साल आईपीएल जीतेगी।
2013, 2015, 2017 का आईपीएल मुंबई इंडियंस के जीतने के बाद लोगों को लगा कि यह मात्र एक संजोग है पर 2019 आईपीएल जीतने के बाद मुंबई ने सबको दिखा दिया कि कोई संजोग नहीं, सच में इस टीम के अंदर बहुत काबिलियत है। तो वहीं दूसरी तरफ, जब चेन्नई सुपर किंग्स 2 साल के बैन के बाद वापस आई तो उसने 2018 के ऑक्शन में ऐसे खिलाड़ियों को लिया, जिसके बाद लोगों को लगा कि यह बुजुर्गों की सेना के साथ सीएसके कहां खेल पाएगी। इनकी टीम में खिलाड़ी कम और कोच ज्यादा हैं। उस ऑक्शन में सीएसके ने जिन खिलाड़ियों को खरीदा था, उनमें से अधिकतर की उम्र 30 वर्ष के पार थी। पर हुआ तो इससे बिलकुल उलटा। सीएसके 2018 का आईपीएल इसी बुजुर्गों की सेना के साथ जीत गई। सीएसके ने दिखा दिया कि अनुभव पैसे से खरीदा नहीं जा सकता। उस आईपीएल के बाद इस टीम के सारे आलोचकों के मुंह बंद हो गए।
अगर विशेषज्ञों की मानें तो चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता का मुख्य कारण महेंद्र सिंह धोनी हैं। यही  इकलौती ऐसी टीम है जिसका सीजन 1 से एक ही कप्तान है। एमएस धोनी के शातिर दिमाग और अनुभव की वजह से सीएसके का प्रदर्शन इतना अच्छा होता है। एक बात जानकर आपको बड़ी हैरानी होगी कि सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग, गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी और बल्लेबाजी कोच माइकल हसी। यह तीनों ही सीएसके के लिए खेल चुके हैं, वो भी महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी में। और आज उसी टीम की कोचिंग कर रहे हैं। मुंबई इंडियंस और  चेन्नई सुपर किंग्स की
 सफलता का मुख्य कारण इनका अपने खिलाड़ियों को बैक करना है। चेन्नई सुपर किंग्स में महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, डी.जे ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस,  कई साल से इस टीम के लिए खेल रहे हैं। यही कहानी 
 एमआई की भी है। रोहित शर्मा,  हार्दिक पंड्या, लसिथ मलिंगा, किरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह ये खिलाड़ी एमआई के लिए बहुत सालों से खेल रहे हैं। यानि इनकी  कोर टीम सेट रहती है और बाकी खिलाड़ी बदलते रहते हैं।
इनके विपरीत बाकी टीमें जैसे कि केएक्सआईपी, डीडी, आरआर, आरसीबी अपनी कोर टीम सेट ही नहीं करती हैं। इंटरव्यू थोड़ी चल रहा है कि एक अच्छा नहीं लगा तो नेक्स्ट। किंग्स इलेवन पंजाब को देखिए, लगता है ऑक्शन में सिर्फ खिलाड़ी खरीदने आती है और अगले साल उन खिलाड़ियों को छोड़कर नई टीम बना लेती है।बाकी टीमों को भी सीखना चाहिए सीएसके और एमआई से। अब देखने वाली बात यह है कि आने वाले आईपीएल में क्या होता है? कोई नई टीम आईपीएल जीतती है या फिर चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंस में से कोई चैंपियन बनता है। 
🙏धन्यवाद🙏

Friday, 10 April 2020

RCB: A little behind in the game of LUCK.


Just as no one knows when the good days will come under Modi Raj, no one knows when RCB will win the IPL. RCB, stands for Royal Challengers Bangalore. On hearing this team's name, remember the names of big players - Virat Kohli, AB de Villiers, Rahul Dravid, Anil Kumble, Chris Gayle and many more.
But the story of this team in IPL has been completely different. This team appears to be the strongest on the pages and the weakest on the field.
Now people say that RCB should change its name from RCB to HaarCB, Gokuldham's Tappu Sena in Tarak Mehta plays better than RCB. When Virat Kohli was asked why RCB's performance is so bad? Then he said that our batting is good, but we lose because of our bowling. And this is also true. This is the only team whose batsmen as well as bowlers also score half-centuries, but with the ball in hand.
This team has always had the best players. But their removal from the team has affected RCB.  In starting seasons, they dismissed Jacques Kallis, Manish Pandey and Steven Smith from their team. Yes, Steven Smith was also in RCB in the 2010 IPL. If seen in the current seasons, they left players like KL Rahul, Shane Watson, Chris Gayle, who have done very well for the rest of the teams.
Overall, this team does not give much chance to the players and takes the new players into the team, leaving the old ones. But thier story remains the same.
Secondly, this team puts all their pressure on only two players, and they feel that the same two players will also win them IPL. Yes, you got it right: Karan-Arjun of RCB- Virat Kohli and AB de Villiers. But there are some people who say that the trophy will come only when Virat is removed from the team. And they also have a reason for this. Virat lives in Delhi, plays for Bengaluru and is a Punjabi. The same teams Royal Challengers Bangalore, Delhi Daredevils and Kings XI Punjab have not been able to win IPL till date. These are the same people who advise people that if your car brakes fail, dismantle the steering. Similarly, RCB have does not have good options and they want Virat to be removed from the side. Well, like whose thought.
Now let's see what happens in IPL this time. The story changes or stays the same.It may come true once again that Aryabhata invented zero to show how many IPL RCB will win.
                     🙏 Thank you🙏

Wednesday, 8 April 2020

आरसीबी: किस्मत के खेल में थोड़ा पीछे।

जैसे किसी को नहीं पता कि मोदी राज में अच्छे दिन कब आएंगे, वैसे ही किसी को नहीं पता कि आरसीबी आईपीएल कब जीतेगी। आरसीबी, यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर। इस टीम का नाम सुनते ही दिमाग में बड़े-बड़े खिलाड़ियों का नाम याद आता है- विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, क्रिस गेल और भी कई सारे। पर आईपीएल में इस टीम की कहानी बिल्कुल अलग रही है। यह टीम पन्नों पर सबसे मजबूत और मैदान पर सबसे कमजोर नजर आती है।
अब तो लोग कहते हैं कि आरसीबी को अपना नाम आरसीबी से बदलकर हारसीबी रख लेना चाहिए, आरसीबी से अच्छा तो तारक मेहता में गोकुलधाम की टप्पू सेना खेल लेती है। जब विराट कोहली से पूछा गया कि आरसीबी का प्रदर्शन इतना खराब क्यों होता है? तब उन्होंने कहा था कि हमारी बल्लेबाजी तो अच्छी होती है, पर हमारी गेंदबाजी की वजह से हम लोग हार जाते हैं। और यह बात बिल्कुल सही भी है। यह इकलौती ऐसी टीम है जिसके बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाज भी  अर्धशतक लगाते हैं, पर हाथ में गेंद लेकर।

इनके पास खिलाड़ी तो हमेशा से बेहतरीन रहे हैं। पर उनको टीम से हटा देना आरसीबी में बहुत भारी पड़ा है। शुरू किसी सीजंस में देखें तो जैक्स कैलिस , मनीष पांडे और स्टीवन स्मिथ को इन्होंने अपनी टीम से बाहर कर दिया। जी हां, 2010 के आईपीएल में आरसीबी में स्टीवन स्मिथ भी थे। अगर अभी के सीजंस में देखा जाए, तो इन्होंने केएल राहुल, शेन वॉटसन, क्रिस गेल जैसे खिलाड़ियों को छोड़ दिया, जिन्होंने बाकी टीमों के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। कुल मिलाकर यह टीम खिलाड़ियों को ज्यादा मौका ही नहीं देती और पुराने खिलाड़ियों को छोड़कर नए खिलाड़ियों को टीम में ले लेती है। पर इनकी कहानी वही की वही रहती है।

दूसरा यह टीम अपना पूरा दबाव सिर्फ दो खिलाड़ियों पर डाले हुए हैं, और उनको लगता है कि यही दो खिलाड़ी इनको आईपीएल भी जिताएंगे। जी हां, आपने सही समझा इस टीम के करन-अर्जुन विराट कोहली और एबी डिविलियर्स। पर कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जिनका कहना है कि विराट को टीम से हटाओ तभी ट्रॉफी आएगी। और इसका कारण भी है उनके पास। विराट रहते दिल्ली में है, खेलते बेंगलुरु के लिए हैं और हैं पंजाबी। यही टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब आज तक आईपीएल नहीं जीत पाई हैं। यह वही लोग हैं जो लोगों को सलाह देते हैं कि अगर आपकी गाड़ी का ब्रेक फेल हो जाए, तो स्टीयरिंग उखाड़ के फेंक दीजिए। वैसे ही आरसीबी के पास बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, जो विराट को भी टीम से हटा दिया जाए। खैर, जैसी जिसकी सोच। अब देखते हैं इस बार आईपीएल में क्या होता है। कहानी बदलती है या वही रहती है। कहीं एक बार फिर यह बात सच ना हो जाए कि आर्यभट्ट ने शून्य का आविष्कार यह दिखाने के लिए किया है की आरसीबी कितने आईपीएल जीतेगा ।
🙏धन्यवाद🙏

Monday, 6 April 2020

क्या भारतीय टीम में धोनी की वापसी होगी ?


क्या भारतीय टीम में धोनी की वापसी होगी?
यह प्रश्न हर एक क्रिकेट प्रेमी के मन में जरूर आया होगा। अब तो यह प्रश्न इतना कठिन लगने लगा है कि, इसे बच्चन सर अपने शो, कौन बनेगा करोड़पति में एक करोड़ के प्रश्न में भी पूछ सकते हैं। धोनी से 2019 में जब एक कार्यक्रम में पूछा गया कि आप वापसी कब कर रहे हैं? तब उन्होंने कहा था जनवरी तक ना पूछो। सही में! इनसे कोई पूछ भी नहीं रहा है। सब अपनी अपनी कयास ही लगाए जा रहे हैं। हाल तो ऐसा है कि 80-80 साल के बुजुर्ग आपस में बात करते हैं कि धोनी की उम्र हो गई है। अब उसे रिटायर हो जाना चाहिए। अब उन्हें कौन समझाए कि उनकी उम्र के लोग कहां से कहां पहुंच गए। खैर, छोड़ो। एक तरफ जहां भारतीय टीम के बुजुर्ग, मेरा मतलब है दिग्गज खिलाड़ी, सुनील गावस्कर और कपिल देव का कहना है कि धोनी 2020 टी20 विश्व कप में भारत टीम का हिस्सा नहीं होंगे। तो वहीं आईपीएल में धोनी के साथी खिलाड़ी, ड्वेन ब्रावो और  सुरेश रैना का कहना है कि धोनी ट्वेंटी विश्वकप 2020 में जरूर होंगे। जहां कुछ खिलाड़ी  अपने कप्तान को खुश करने में लगे हुए हैं तो वही उन्हीं की टीम के एक खिलाड़ी  और है, हरभजन सिंह। इनका कहना है कि धोनी से अच्छा प्रदर्शन युवा खिलाड़ी करेंगे। यह तो वही बात हो गई कि जो मैथ्स का टीचर आपका फाइनल का पेपर चेक करने जा रहा हो ऑर जो 25 साल से मैथ्स पढ़ा रहा हो, आप उनसे जाकर कहे कि सर आपका पढ़ाया कुछ समझ नहीं आता और जो कल नए मैथ्स के टीचर आए हैं वह बहुत अच्छा पढ़ाते हैं। अब एक बात तो तय है, भारतीय टीम में धोनी की वापसी हो ना हो, चेन्नई सुपर किंग्स टीम में हरभजन की वापसी बहुत मुश्किल है।
 अगर आपको यह कम लग रहें हों तो एक खिलाड़ी और हैं, गौतम गंभीर। इनका कहना है कि भारत के सबसे अच्छे विकेटकीपर संजू सैमसन हैं। एक बार इनके लिए जोरदार तालियां। मतलब, इनका कहना है कि बॉलीवुड में सबसे बड़े सुपरस्टार बॉबी देओल हैं। अरे, प्रभु। ऋषभ पंत बोल देते। रिद्धिमान साहा बोल देते। केएल राहुल, दिनेश कार्तिक बोल देते। हम मान लेते। खैर, जैसी जिसकी सोच।
 भारत के सेलेक्टर्स ने भी कह दिया है कि धोनी के आईपीएल में प्रदर्शन पर उनकी भारतीय टीम में वापसी होगी। तो इंतजार करिए आईपीएल का। हम तो चाहते हैं कि धोनी जल्द से जल्द मैदान में वापसी करें और अपने हेलीकॉप्टर शॉट और स्टंपिंग से लोगों का मन मोह लें। वह ऐसा प्रदर्शन करें उन्हीं के आलोचक कहें- देखो, माही मार रहा है।                                                                            🙏धन्यवाद🙏

Will Dhoni return to the Indian team ?

Will Dhoni return to the Indian team? This question must have come in the mind of every cricket lover. Now this question has started to seem so difficult that, Bachchan sir can also ask one crore questions in his show, Kaun Banega Crorepati. Dhoni was asked at an event in 2019 when you are coming back? Then he said don't ask till January. Really! No one is asking him. Everyone is making their own guesses.
The situation is such that the old men of 80-80 years talk among themselves that Dhoni is old. Now he should retire. Now who would explain  them where the people of their age have reached? Well never mind. While the old men of the Indian team, I mean the legendary players, Sunil Gavaskar and Kapil Dev say that Dhoni will not be a part of the India team in the 2020 T20 World Cup. So at the same time, Dhoni's fellow players in the IPL, Dwayne Bravo and  Suresh Raina, say that Dhoni will definitely be in the Twenty20 World Cup. Where some players are engaged in making their captain happy, there is another player of his team, Harbhajan Singh. He says that young players will do well than Dhoni. It has become the same thing that the teacher of Maths who is going to check your final paper and who has been teaching Maths for the last 25 years, you should go to him and say that Sir, we did not understand anything you teach and the new Maths teacher who had came yesterday teaches very well. Now one thing is certain, Dhoni's return in the Indian team may not happen, Harbhajan's return to the Chennai Super Kings team is very difficult.
  If you are finding it less then one player is more, Gautam Gambhir. He says that India's best wicketkeeper is Sanju Samson. Give a hand of applause for him once. Meaning, he mean to say that the biggest superstar in Bollywood is Bobby Deol. Oh! God. He could say Rishabh Pant. He could say Dinesh Kartik or Kl Rahul or Wriddiman Saha . We would have accepted. Well, like whose thought .
India's selectors have also said that Dhoni will return to the Indian team after his performance in the IPL. So let's wait for the IPL. We want Dhoni to return to the field as soon as possible and captivate the people with his helicopter shots and stumpings . He should perform like this, his critics  also say, "MAHI MAAR RAHA HAI" .                              🙏Thank you🙏

Friday, 3 April 2020

CRICKET: Not just a game , its a religion.

                       
 Yes, friends. We live in a country, India where the game of cricket, is not just a sport, it is a religion for people. Whether they are children or old people. Be it man or woman. Everyone is crazy about this game. Hey! The highest patriotism in India, not on 15 August or 26 January, is seen on the day of India-Pakistan match. When everyone leaves their work and sits in front of the TV and shouts slogans of India India.
My name is Vansh Thawani andI live in Kanpur metropolis, in UP. I will bring you some stories some articles related to cricket, but in some funny style. Something special, a little different. So stay connected with me to read some fun related to cricket.
                 🙏 Thank you, .🙏

Wednesday, 1 April 2020

क्रिकेट: सिर्फ एक खेल नहीं है धर्म है ।

                     
जी हां दोस्तों। हम एक ऐसे देश भारत में रहते हैं जहां क्रिकेट का खेल, सिर्फ खेल नहीं लोगों के लिए धर्म है।यहांं बच्चा हो या बूढ़ा हो। आदमी हो या औरत हो। हर कोई इस खेल का  दीवाना है। अरे! भारत में जो सबसे ज्यादा देश भक्ति 15 अगस्त या 26 जनवरी को नहीं इंडिया-पाकिस्तान के मैच वाले दिन दिखती है। जब हर कोई अपना काम छोड़कर टीवी के सामने बैठकर इंडिया इंडिया के नारे लगाता है।

मेरा नाम है वंश थावानी और लोग मुझे प्यार से कभी बुलातेे ही नहीं है। मैं यूपी के छोटे सेेे गांव अकबरपुर से 10 किलोमीटर दूर कानपुर महानगर में रहता हूं। मैंं आपके लिए क्रिकेट से जुड़े कुछ किस्से, कुछ लेख, कुछ कहानियांं लेकर आऊंगा। पर कुछ मजाकिया अंदाज में। होगा कुछ खास, थोड़ा हटके। तो जुड़ेेे रहिए मेरे साथ, ऐसे ही क्रिकेट से जुड़ेे कुछ मजेदाार पढ़ने  के लिए।
   🙏🙏।।धन्यवाद ,शुक्रिया ,थैंक यू।।🙏🙏