Search This Blog

Showing posts with label entertainment. Show all posts
Showing posts with label entertainment. Show all posts

Monday, 19 July 2021

भारत ने दी श्रीलंका को मात !

 

Odi

शिखर धवन की कप्तानी में श्रीलंका दौरे पर जो भारतीय टीम गई है उसे लंका के विश्व विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने दूसरे दर्जे की टीम बताया आलोचना करते हुए इस टीम के खिलाफ खेलना अपने देश के क्रिकेट बोर्ड का अपमान बताया था। इस भारतीय टीम ने रविवार को कोलंबो में पहले वनडे मैच में श्रीलंका को सात विकेट से ना सिर्फ हराया, बल्कि 263 रन का लक्ष्य सिर्फ 36.4 ओवर में हासिल कर लिया। अब रणतुंगा क्या कहेंगे ?

Cricket

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टास जीतकर भारत को पहले गेंदबाजी सौंपी। तेज गेंदबाज दीपक चाहर (2/37) और कुलचा के नाम से प्रसिद्ध कुलदीप यादव (2/48). -और युजवेंद्रा सिंह चहल (2/52) की स्पिन जोड़ी के आगे श्रीलंका की टीम नौ विकेट पर 262 रन ही शीर्ष बना सकी। कुणाल पांड्या ने भी ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर एक खेलने विकेट लिया। श्रीलंका की ओर से आठवें नंबर के बल्लेबाज चमिका जीतु करुणारत्ने नाबाद 43 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। 

Ishan kishan

जवाब में भारत ने पहली बार कप्तानी करने वाले शिखर धवन और पदार्पण वनडे खेलने वाले युवा विकेटकीपर इशान किशन के अर्धशतकों से एकतरफा जीत हासिल की। धवन 95 गेंदों पर छह चौकों व एक छक्के की मदद से  86 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि किशन ने 42 गेंदों पर आठ चौकों व दो छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। इसके अलावा ओपनर पृथ्वी शा ने का 24 गेंदों पर नौ चौकों के साथ 43 रन बनाकर भारत की जीत की नींव से रखी, जिसके लिए वह मैन आफ द मैच बने। 

Sikhar Dhawan


भारत के लिए लक्ष्य आसान था एवं उसके बल्लेबाजों ने उसे और आसान बना दिया। शा ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई, लेकिन वह अर्धशतक से चूक गए। वह छठे ओवर में बड़ा शाट खेलने की 'कोशिश में धनंजय डिसिल्वा की गेंद पर लपके गए। उस समय भारत का स्कोर 58 रन था। किशन ने आते ही पहली गेंद पर छक्के के साथ वनडे क्रिकेट में आगाज किया। अगली गेंद पर उन्होंने चौका भी जड़ा। इशान 'काफी आक्रामक नजर आ रहे थे। उन्होंने आठवें ओवर धनंजय पर लगातार तीन चौके जड़े। उन्होंने 15वें ओवर में चरित असलंका पर लगातार दो चौके जड़कर 33 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, इसके बाद वह ज्यादा देर नहीं टिक सके और लक्षण संदाकन की गेंद पर कर नाबाद लौटे, जबकि विकेट के पीछे लपके गए। इसके बाद धवन ने मनीष पांडे (26) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 31)  के साथ दो उपयोगी साझेदारियां कर भारत को जीत दिलाई। इस दौरान ने 25वें ओवर में 61 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। और इसी तरह अब भारत श्रीलंका से सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है ।

                          🙏🏻 धन्यवाद 🙏🏻

Image source- Instagram 


Tuesday, 22 December 2020

भारतीय टीम हुई 36 रन पर ढेर !


Test


49204084041. अरे घबराइए मत यह ना कोई ओटीपी नंबर है ना ही किसी के बैंक अकाउंट का नंबर यह तो भारतीय बल्लेबाजों का स्कोर और है जो उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बनाया।

भारतीय टीम ने साल 2018-19 के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीरीज 2-1 से जीती थी, लेकिन 2020-21 के दौरे पर भारतीय टीम को सीरीज की शुरुआत हार के साथ करनी पड़ सकती है, क्योंकि सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम दूसरी पारी में 100 रन तो छोड़िए, पूरी टीम मिलकर 50 रन नहीं बना सकी और पवेलियन लौट गई।



भारतीय टीम (Team India) टेस्ट क्रिकेट में शर्मनाक रिकॉर्ड बनाते हुए 36 रन पर ही ढेर हो गई. उसने यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (India vs Australia) एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन बनाया. यह 88 साल के भारतीय टेस्ट इतिहास में टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर है.


भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से खेला जा रहा है. भारतीय टीम (Team India) ने पहली पारी में 244 रन बनाए. इसके बाद उसने ऑस्ट्रेलिया को 191 रन पर ही ढेर कर दिया. इस तरह उसे 53 रन की लीड मिली. उम्मीद थी कि इस लीड के सहारे भारत मेजबान टीम को एक बड़ा लक्ष्य देगा. लेकिन मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम अपने टेस्ट इतिहास का सबसे खराब प्रदर्शन कर 36 रन पर ही ठिठक गई. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 9 खिलाड़ियों को आउट किया. मोहम्मद शमी एक रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए.


Test match

                                  
हैरान करने वाली बात ये रही कि भारत का एक भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। भारत के तीन बल्लेबाज (चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और आर अश्विन) खाता तक नहीं खोल सके, जबकि चार खिलाड़ी 4-4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा 9 रन मयंक अग्रवाल ने बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने 5 और पैट कमिंस ने 4 सफलताएं हासिल की।

अब देखने वाली बात होगी कि बाकी बचे टेस्ट मैचों में क्या होता है। भारतीय टीम मजबूत वापसी कर पाती है या ऑस्ट्रेलिया का ही दबदबा देखने को मिलता है।

                             🙏🏻 धन्यवाद 🙏🏻


Image source- Instagram 

Wednesday, 16 December 2020

Which are the batsmen who hit the fastest century in five ODIs?

 


What makes a cricket match a memorable match ? What happens in a match that people remember forever? The memories of the match still remain in the hearts of the fans. People surprised to see that. In that match, either a bowler has sent a lot of batsmen to the pavilion or a batsman sent the opposition to backfoot from his explosive innings. Today we will talk about the five batsmen who made that ODI memorable because their innings had made people excited. We will talk about the five batsmen scoring the fastest century in ODI cricket. So let's start with-




                       AB de Villiers

The record of scoring the fastest century in ODIs is in the name of AB de Villiers. The 360-degree South African batsman scored a century in just 31 balls against the West Indies in 2015. It is the fastest century of the three formats of international cricket. In that match, AB de Villiers played at a strike rate of 338 runs and scored 149 runs in just 44 balls which included 9 fours and 16 sixes. Because of that innings, South Africa gave the West Indies a huge target of 440 runs and the West Indies failed to make it.  Breaking this record will be very difficult for the rest of the batsmen and probably for many years you will get to see the record of ABD.




                      Shahid Afridi

Pakistan's Shahid Afridi is considered as the world's best all-rounder at number three. He is also known as Boom Boom Afridi. Shahid Afridi, who snatched the win from the opposition team several times with his explosive batting, scored his fastest ODI century in 1996. While playing against Sri Lanka, Shahid hit a century in just 37 balls. Afridi had scored 102 runs in 40 balls with the help of 11 sixes and 6 fours. Because of this innings, Pakistan had managed to reach 371 runs. The special thing is that the bat with which Shahid Afridi scored a century in 37 balls was the bat of Sachin Tendulkar.




                     Corey Anderson

New Zealand left-handed batsman Corey Anderson comes second in terms of scoring the fastest century. He scored his fastest century on 1 January 2014 against West Indies in just 36 balls. And broken  18-year-old record of Shahid Afridi. Corey Anderson is one of the three batsmen who have faced fewer than 40 balls to complete their ODI century. Playing at a strike rate of 278, Corey scored 100 runs for the team in just 6 overs. And New Zealand won the match based on Duckworth Lewis. You would be surprised to know once that New Zealand batsman Jesse Ryder also completed a century in just 46 balls in that match. Without a doubt the start of 2014 year could not have been better where two great innings were seen in the first match.





                       Mark Boucher

South Africa's legendary wicketkeeper Mark Boucher comes in fourth place in the list of those who score the fastest century. He completed his fastest century against Zimbabwe in 2006 in just 44 balls. In his entire innings, facing 59 balls, he scored 147 runs with the help of 10 sixes and 8 fours, due to which South Africa scored a big score of 417 and defeated Zimbabwe by a big margin of 171 runs. Mark Boucher was awarded the Man of the Match award for his outstanding innings played at a strike rate of 216. His explosive innings are still in the hearts of the fans of South Africa.



                           Brian Lara

West Indian Brian Lara comes in fifth place, one of the best left-handed batsmen in the world. He completed a century in just 45 balls in ODIs while playing for West Indies in 1999. If you look at his entire innings, he scored 117 runs in 62 balls with the help of 18 fours and four sixes. Because of which the West Indies managed to score more than 300. And Brian Lara received the Man of the Match award.

                      🙏🏻 Thank You 🙏🏻

Wednesday, 11 November 2020

मुंबई इंडियन से पांचवी बार किया आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा !

 

Ipl


रोमांच से भरपूर मुकाबलों के 52 दिन पूरे होने के बाद अब मुंबई इंडियंस ने पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाई। पहली बार फाइनल में पहुंची दिल्ली को खिताबी मुकाबले में पांच विकेट से हराते हुए मुंबई ने यह मुकाम हासिल किया। ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली।

यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर रिकॉर्ड पांचवां आईपीएल खिताब अपने नाम कर लिया है। दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मुंबई के खिलाफ इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और टीम ने 22 रनों पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर ऋषभ पंत की फिफ्टी के दम पर टीम ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 157 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। दिल्ली से मिले 157 रनों के लक्ष्य के जवाब में मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी रही। टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 68 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। उनके अलावा ईशान किशन ने 33 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से एनरिच नॉर्ट्जे ने दो जबकि कगिसो रबाडा और मार्कस स्टोइनिस ने एक-एक विकेट लिया।  


इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 13वें सीजन का फाइनल मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले को मुंबई ने 5 विकेट से जीत लिया और रिकॉर्ड पांचवीं बार आइपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। मुंबई के बाद दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है, जिसने 3 बार ट्रॉफी जीती है।

157 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम को कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक ने अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि, डिकॉक 12 गेंदों में 20 रन बनाकर मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर रिषभ पंत के हाथों कैच आउट हो गए। दूसरी सफलता दिल्ली को सूर्यकुमार यादव के रूप में मिली जो 20 गेंदों में 19 रन बनाकर रन आउट हो गए। एक तरह से उन्होंने अपना विकेट रोहित के लिए बलिदान कर दिया। और अंत में रोहित शर्मा और इशान किशन की बेहतरीन बल्लेबाजी से मुंबई इंडियंस ने यह मैच आसानी से खत्म कर दिया।


Mi

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन, मार्कस स्टोइनिस, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबादा, एनरिक नॉर्खिया और प्रवीण दुबे।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नैथन कुल्टर नाइल, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।


                           🙏🏻  धन्यवाद 🙏🏻


Image source- Instagram 



Saturday, 20 June 2020

कौन से हैं वे पांच खिलाड़ी जो बन सकते हैं विराट कोहली के बाद भारतीय टीम के कप्तान ?




आप सभी जानते हैं कि विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान हैं और इनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में की जाती है। भले ही विराट की कप्तानी में भारत ने कोई आईसीसी टूर्नामेंट ना जीता हो फिर भी इन्होंने कई बार भारत को कई आईसीसी टूर्नामेंट के प्लेऑफ में जगह बनाई है। 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत फाइनल तक और विश्व कप 2019 में भारत सेमीफाइनल तक विराट की कप्तानी में पहुंचा था। भारत को टेस्ट में नंबर एक टीम बनाने में कई साल तक बने रहने में विराट का बहुत बड़ा हाथ था। भारत ने विदेश में भी अच्छा प्रदर्शन किया है पिछले कुछ सालों में।
 आज हम बात करने जा रहे हैं उन पांच खिलाड़ियों की जो विराट कोहली के बाद भारत के कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं और इन्हीं में से कोई आपको आने वाले कुछ सालों में भारत की कप्तानी करते हुए भी जरूर देखेगा।

                              1.श्रेयस अय्यर

 पहला नाम  इस लिस्ट में आता है श्रेयस अय्यर का। श्रेयस पिछले कुछ महीनों से भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं और टीम में नंबर चार पर अपना स्थान पक्का करते जा रहे हैं। श्रेयस अय्यर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं और महत्वपूर्ण विदेशी दौरों पर इंडिया A की कप्तानी भी कर चुके हैं।श्रेयस अय्यर को कप्तानी का भी पूरा अनुभव है। कई एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि अगर। श्रेयस अय्यर लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे तो वह विराट के जाने के बाद अनुभवी खिलाड़ी के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।
                              
                              2. पृथ्वी शॉ 

दूसरा नाम लिस्ट में आता है वह है भारत युवाओं और बेहतरीन बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का। पृथ्वी ने हाल ही में भारत के लिए टेस्ट में ओपनर के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 विश्व कप 2018 जीता था। मात्र 19 साल के होने के बाद भी कई एक्सपोर्ट्स इनकी काबिलियत को देखते हुए इनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से भी करते आए हैं। अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर भारत के लिए तीनों फॉर्मेट के अच्छे ओपनर साबित हो सकते हैं पृथ्वी शॉ। विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने के बाद पृथ्वी शॉ भारत के कप्तान बनने के प्रबल दावेदारों में से एक है।

                          3.केएल राहुल

तीसरा नाम इस लिस्ट में आता है केएल राहुल का। आप सभी इनके दमदार प्रदर्शन से वाकिफ होंगे। केएल आज के समय में भारत के नए बैटिंग सेंसेशन हैं। किसी भी नंबर बल्लेबाजी करने की काबिलियत है केएल राहुल में और ये हर नंबर पर बच्चे प्रदर्शन भी करते हैं। आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब ने इन्हें अपनी टीम का कप्तान बनाया है कुछ ही सालों में इन्हें के एल राहुल को कप्तानी का पूरा अनुभव हो जाएगा। महेंद्र सिंह धोनी के बाद केएल राहुल भारत के एक अच्छे विकेटकीपर कप्तान साबित हो सकते हैं।


                            4.हार्दिक पांड्या

चौथा नाम इस लिस्ट में आता है भारत के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का। आप सभी जानते हैं कि हार्दिक पंड्या का होना भारतीय टीम में कितना महत्वपूर्ण है। अपने होने से ही हार्दिक टीम में बहुत बड़ा फर्क ले आते हैं। कई बार उनकी तुलना तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर होने की वजह से भारत के बेहतरीन और 1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव से भी की जाती है। अगर हार्दिक पांड्या को कप्तानी दी जाए तो ये कपिल देव जैसे कप्तान साबित हो सकते हैं।हार्दिक पांड्या में एक अच्छे कप्तान बनने के सभी गुण मौजूद हैं।


                             5.रोहित शर्मा 

पांचवा और आखरी नाम इस लिस्ट में आता है वह है भारत के उप कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा का। इनकी कप्तानी से तो हर कोई वाकिफ है। आईपीएल में  मुंबई इंडियंस को 4 बार अपनी कप्तानी में खिताब दिला चुके हैं। विराट कोहली की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा कोई भारत का कप्तान बनाया जाता है और वहां भी टीम अच्छा प्रदर्शन करती है। कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि विराट कोहली को ODI और T20 कप्तान से हटाकर रोहित शर्मा कोई भारतीय टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए। विराट कोहली के लगभग बराबर उम्र होने के कारण रोहित शर्मा का लंबे समय तक भारत का कप्तान बनना मुश्किल है पर अगर विराट को किसी कारणवश अचानक कप्तानी छोड़नी पड़ती है तो रोहित शर्मा अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।

          
              🙏 धन्यवाद 🙏

Image source-Twitter 


आपको यह जरूर पसंद आएंगे---







Thursday, 30 April 2020

कौन है आज के समय के 5 सबसे ज्यादा विस्फोटक बल्लेबाज।

World cup 2019
क्रिकेट किसे पसंद नहीं है? और क्रिकेट में भी लोगों को छक्के-चौके देखने में तो और मजा आता है। क्रिकेट का खेल बदल चुका है। पहले क्रिकेट में वही बल्लेबाज अच्छा माना जाता था जो पिच पर आए और धीरज के साथ बल्लेबाजी कर अपने पैर जमा सके। पर यह जमाना तो T20 का जमाना है, जहां पहली गेंद से रन बरसने शुरू हो जाते हैं। पूरी दुनिया में अलग-अलग T20 लीग्स होती हैं जहां पर लोगों को छक्के चौके देखने में बहुत मजा आता है।
आज हम बात करेंगे दुनिया के 5 सबसे ज्यादा विस्फोटक बल्लेबाजों की जो अपने खेल से दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं।
Maxwell, cricket, sixer

                          ग्लेन मैक्सवेल


पांचवें नंबर पर नाम आता है ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल का। ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज अपने रचनात्मक शॉर्ट्स के लिए भी जाने जाते हैं। यह 110 ओडीआई के करियर में अब तक 123 के स्ट्राइक रेट से खेले हैं और 94 छक्के लगा चुके हैं। टी20 क्रिकेट में इनके नाम तीन शतक भी दर्ज हैं। यहां ग्लेन 160 स्ट्राइक रेट से खेलते हैं जो किसी भी गेंदबाज से पसीने छुड़ा सकता है। T20 की 54 इनिंग्स  में 81 छक्के लगा चुके हैं जहां पर इनका उच्चतम स्कोर 145 है जो इन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। वर्ल्ड कप में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी इनके नाम है। 2015 विश्व कप में इन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मात्र 51 गेंदों में शतक बनाकर अपने नाम किया था ।
England,  six, cricket

                           ऑइन मॉर्गन 


चौथे नंबर पर नाम आता है इंग्लिश कप्तान ऑइन मॉर्गन का। भला इन्हें कौन भूल सकता है? यह पूरी दुनिया में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वर्ल्ड कप 2019 में इन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ एक ही पारी में 17 छक्के जड़ दिए थे, जो एक ओडीआई पारी में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड है । ओडीआई में 200 से ज्यादा और T20 में 100 से ज्यादा छक्के लगा चुके हैं। T20 में इनका स्ट्राइक रेट 140 के करीब है। इंग्लैंड को 2019 वर्ल्ड कप जिताने में इंग्लिश कप्तान की अहम भूमिका रही थी।
                 
                           जॉस बटलर

तीसरे नंबर पर नाम आता है इंग्लैंड के ही जॉस बटलर का। विकेटकीपर होने के बावजूद यह बल्लेबाज छक्के चौके लगाने में माहिर है। 142 ओडीआई खेलने के बाद भी इनका स्ट्राइक रेट 120 के पार है, जो ओडीआई में बहुत बेहतरीन माना जाता है। T20 क्रिकेट में 140 और आईपीएल में तो 150 ज्यादा के स्ट्राइक रेट से खेलते हैं बटलर। इसमें कोई शक नहीं कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज दर्शकों का खूब मनोरंजन करता है। जॉस बटलर 117 ओडीआई पारियों में 321 चौके और 125 छक्के लगा चुके हैं। इन नंबरों के साथ इस लिस्ट में जगह बनाना तो बनता है।
Australia cricket sixer

                           डेविड वॉर्नर

दूसरे नंबर पर नाम आता है ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर का। 2009 में ऑस्ट्रेलिया के पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने बिना कोई फर्स्ट क्लास मैच खेले ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल टीम में पदार्पण किया। इन्होंने अपने पहले ही मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 43 गेंदों में 89 रन की पारी खेली। इन्होंने हाल ही में 1 साल के बैन के बाद वापसी की हो, पर यह पूरी दुनिया में अपनी निरंतरता के लिए जाने जाते हैं। टी20 और आईपीएल, दोनों में इनका स्ट्राइक रेट 140 के पार है। आईपीएल की 126 पारियों में 180 छक्कों के साथ 4500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। आज के समय के सबसे अच्छे बाएं हाथ के बल्लेबाज माने जाते हैं डेविड वॉर्नर।

India cricket,  rohit sharma

रोहित शर्मा

पहले नंबर पर नाम आता है हिटमैन रोहित शर्मा का। इनका तो नाम ही काफी है। ओडीआई क्रिकेट में  43 अर्धशतक और 29 शतक के साथ 9000 से ज्यादा रन। यह भारत के लिए ओडीआई में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी है। 240 से ज्यादा छक्के लगा चुके हैं रोहित। इनके नाम ओडीआई में तीन दोहरे शतक भी दर्ज हैं। श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारी को कौन भूल सकता है। पूरी टीम के रन रोहित ने अकेले ही बना दिए थे। T20 और आईपीएल में भी रोहित का स्ट्राइक रेट 125 से ज्यादा है। गेंदबाजों में इनके नाम का खौफ बहुत है। बिना किसी शक के आज के समय के सबसे ज्यादा विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं।
                        🙏धन्यवाद🙏

                           
आपको यह जरूर पसंद आएंगे---

कौन से हैं विराट कोहली के वे रिकॉर्ड्स जिन्हें तोड़ना बहुत मुश्किल है?
https://vanshthawani7.blogspot.com/2020/04/blog-post_23.html

अगर आईपीएल 2020 नहीं हुआ तो किन खिलाड़ियों को का सबसे ज्यादा नुकसान?https://vanshthawani7.blogspot.com/2020/04/blog-post_17.html?m=1

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस: आखिर क्या है सफलता का राज ?https://vanshthawani7.blogspot.com/2020/04/blog-post_12.html

आरसीबी :किस्मत के खेल में थोड़ा पीछे।https://vanshthawani7.blogspot.com/2020/04/blog-post_8.html