Search This Blog

Saturday, 30 May 2020

कौन से हैं वे 5 खिलाड़ी जो भारत के लिए खेलने का इंतजार कर रहे हैं ।





जब भी कोई खिलाड़ी क्रिकेटर बनता है तो उसका सिर्फ एक ही सपना होता है। अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना। कोई भी भारतीय क्रिकेटर भारतीय टीम के लिए खेलना चाहता है। उसका एक ही सपना होता है कि वह नीली जर्सी पहनकर मैदान में अपनी काबिलियत दिखाए। कोई भी युवा खिलाड़ी अपनी आईपीएल टीम के लिए या फिर अपनी राज्य टीम के लिए कितना भी अच्छा प्रदर्शन क्यों ना करता आ रहा हो, फिर भी भारतीय टीम के लिए खेलना अपने आप में एक अलग बात है।
आज हम बात करेंगे ऐसे ही पांच भारतीय खिलाड़ियों की जो बहुत समय से अपनी आईपीएल टीम या फिर रणजी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं आए हैं, और उन्हें इंतजार है भारतीय टीम की नीली जर्सी पहनने का और टीम इंडिया के लिए खेलने का।


Suryakumar yadav
             
                        1.सूर्यकुमार यादव

पहला नाम इस लिस्ट में आता है मुंबई के सूर्यकुमार यादव का। सूर्यकुमार ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और इंडिया ए केे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। अब तक 77 फर्स्ट क्लास मैच में 5000 से अधिक रन बनाए हैं सूर्यकुमार यादव ने। ये नंबर चार पर आ कर पारी को संभाल भी सकते हैं और नंबर 5 या नंबर 6 पर आकर पारी को खत्म भी कर सकते हैं। हाल ही में हरभजन सिंह ने इनका भारतीय टीम में चयन न होने की वजह से निराशा जताई थी। आईपीएल में भी इन्होंने मुंबई इंडियंस और केकेआर के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। 2019 आईपीएल में सीएसके खिलाफ क्वालीफायर 1 में इनकी अर्धशतकी पाारी को कौन भूल सकता है जिसने एमआई को फाइनल में प्रवेश करा दिया था। यह इंतजार कर रहे हैं भारतीय टीम के लिए  अपने काबिलियत दिखाने का।

Unmukt chand

                            2.उन्मुक्त चंद 

दूसरे नंबर पर नाम आता है दिल्ली के लिए घरेलू टूर्नामेंट खेलने वाले उन्मुक्त चंद का। आप में से बहुत लोगों ने इनका नाम जरूर सुना होगा। 2012 अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम में कप्तान थे उनमुक्त चंद और इनकी कप्तानी में भारत ने टूर्नामेंट जीता भी था। पर समय ने ऐसा खेल खेला कि जितना अच्छा करियर थाअपने शुरुआती दिनों में था उतना ही बाद में  खेल के प्रदर्शन में ढलते गए। अब तो उन्मुक्त चंद ईद के चांद की तरह बहुत कम ही नजर आते हैं।पिछले 3 साल से इन्हें आईपीएल में किसी टीम ने नहीं खरीदा है। अपनी घरेलू टीम दिल्ली के लिए जगह भी नहीं  बना पा रहे हैं। अब तो उन्मुक्त ने  रणजी ट्रॉफी उत्तराखंड के लिए खेलने का फैसला किया है। आप में से किसी को याद हो तो आज से 7 साल पहले यह भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली के साथ पेप्सी के विज्ञापन में  नजर आए थे उन्मुक्त चंद। वहां पर इन्होंने बोला था कि मैं आप की टीम में अभी आ सकता हूं पर आप मेरी टीम में कभी नहीं आ सकते। अब इसे इनकी खराब किस्मत कहें या सीनियर खिलाड़ियों का गुस्सा। उन्मुक्त चंद आज भी भारतीय टीम के लिए खेलने का सपना देखते हैं। सीनियर खिलाड़ियों ने सोचा होगा कि हम तेरी टीम में नहीं आ सकते तो तू हमारी टीम में भी नहीं आएगा।


Ishan kishan

                            3. ईशान किशन

तीसरा नाम इस लिस्ट में आता है झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन का। इशान अंडर-19 विश्व कप 2016 में भारतीय टीम के  कप्तान थे और उनकी टीम फाइनल तक गई थी। इस टूर्नामेंट के बाद से ही इन्हें महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी माना जाने लगा था। ईशान किशन ओपनिंग कर सकते हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाज होने कारण लेफ्ट-राइट कॉमबिनेशन बना सकते हैं। नंबर 5 या नंबर 6 पर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मैच भी खत्म कर सकते हैं ईशान किशन। मात्र 21 साल के होने के बावजूद भी इन्हें 2018 आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 6.2 करोड रुपए में खरीदा था। ऋषभ पंत के लगातार असफल होने के कारण इन्हें भारतीय टीम के दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुना जा सकता है। आने वाले कुछ सालों में  यह आपको भारतीय टीम के लिए खेलते हुए जरूर देखेंगे।

Krishnappa gowtham with a trophy

                       4. कृष्णप्पा गौतम

चौथा नाम इस लिस्ट में आता है कर्नाटक के ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम का। गौतम कई सालों से कर्नाटक के लिए और अपनी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। 42 फस्ट क्लास मैचों में 1000 ज्यादा रन और 108 विकेट लिए हैं कृष्णप्पा गौतम ने। ये टीम के लिए किसी भी परिस्थिति में गेंदबाज़ी कर सकते हैं।  गौतम पावरप्ले में  विकेट लेने काबिलियत रखते हैं और मैडिल ओवर्स में किफायती गेंदबाजी भी कर सकते हैं।  कृष्णप्पा गौतम बल्लेबाजी में भी अपना योगदान दे सकते हैं। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए इन्होंने 170 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। एक स्पिन गेंदबाजी ऑलरांउडर के तौर पर टीम में आ सकते हैं ।


Ankit rajpoot bowling

                        5. अंकित राजपूत

पांचवां और आखिरी नाम इस लिस्ट में जो आता है वह भी कई समय से भारतीय टीम के लिए खेलने का इंतजार कर रहे हैं और अपने सिलेक्शन की राह देख रहे हैं। हम बात कर रहे हैं यूपी की राणजी टीम के कप्तान और तेज गेंदबाज अंकित राजपूत का। कानपुर के अंकित ने अपने आईपीएल के पहले ही मैच में पहले ही ओवर में रिकी पोंटिंग का विकेट लिया था। 2018 आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आईपीएल खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इन्होंने एक मैच में 14 रन देकर पांच विकेट लिए थे। फर्स्ट क्लास मैचों में 250 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं अंकित राजपूत। अपने इन्हीं प्रदर्शन की वजह से लगातार भारतीय टीम का दरवाजा खटखटा रहे हैं और हो सकता है कि इनका इंतजार जल्दी खत्म हो जाए।
                        🙏धन्यवाद🙏

Image source-Twitter 

आपको ये भी ज़रूर पसंद आयेंगे......










Wednesday, 27 May 2020

Which are the five players who may not ever appear in the Indian team?

Indian cricketers

It is indeed a matter of great pride to play for India. Cricket in India is not just a sport but a religion. Every year millions of young players come out who want to play for India. Playing and continuously playing for India are two different things. Although it is difficult to play for India, but it is even more difficult to keep playing continuously. Today we will talk about those five players who have been doing well for India for many years, but due to the increasing competition these players are not able to make their place in the Indian team. And you may see these players in the Indian team again.

Suresh raina

                         1.Suresh Raina

The first name comes of India's left-handed middle order batsman Suresh Raina. Suresh Raina has scored more than 5000 runs in over 200 ODIs for India. Suresh was also a member of the 2011 World Cup Victory Team. Suresh Raina has scored the most IPL runs (5368) in the most IPL matches (193). Suresh was considered to be India's trusted middle order batsman, who held this responsibility for many years. But Suresh failed to perform consistently, due to which he was dropped from the team. Indian selectors are also focused on other players, due to which Suresh is not able to make a place in the team. But if Suresh performs strongly in the upcoming IPL seasons or Ranji for UP, then he can attract the attention of the selectors and make a place in the Indian team.


Amit mishra
                      
                        2.Amit mishra 

64 wickets in 36 ODIs and 76 wickets in 22 Tests. These figures cannot be called bad anywhere. These figures are of veteran leg-spinner Amit Mishra. Despite having such a good record, Mishra could not play much matches for India in his 17-year career. Amit Mishra is the second highest wicket-taker in the IPL with 146 wickets. Amit has been in and out of the Indian team due to not doing well consistently. 36-year-old Amit Mishra may not get a place in the Indian team, despite young leg-spinners like Yuzvendra Chahal, Rahul Chahar, Mayank Markandeya.


           Murli vijay                    3. Murli vijay

The third name comes in this list of India's trusted Test opening batsman Murali Vijay. Murali Vijay, who performed well in Tests on foreign pitches with his good technique, was considered India's best Test opener from 2013 to 2018. Murali Vijay, who scored 3982 runs in 51 Tests for India, was dropped from the Indian team after the his continuous failure and was replaced by  other openers. The other openers started taking advantage of the opportunity and due to which Murali Vijay could not return. Now there are experienced batsmen Rohit Sharma and KL Rahul and young openers Mayank agarwal and Prithvi shaw in the Test it is difficult to get into the Indian team for Murali Vijay.

Harbhajan singh

                       4.Harbhajan singh

India's veteran leg-spinner was talked about. Now let's talk about India's experienced off-spinner. The fourth name comes of Harbhajan Singh. Bhajji has taken 417 wickets playing 103 Tests for India and took 269 wickets in 236 matches in ODIs. Bhajji was dropped from the Indian team due to his lack in the depth in bowling because of his increasing age.
He played his last Test and ODI in 2015. He could not make his place in the Indian team since then. Now at the age of 39, Bhajji may never appear in the Indian team and you can only see him in the commentary box or sports cricket channel.


Stuart binny

                       5. Stuart binny 

The fifth and last name in this list is that of Stuart Binny, son of 1983 World Cup team member Roger Binny. His name came to the limelight in 2014 when he won a match to India in an ODI against Bangladesh. In that match, Stuart Binny took 6 wickets for just 4 runs while bowling for India. This performance is the best bowling performance by an Indian bowler in an ODI.But from that match onwards, Stuart Binny could not do such performance which makes him a place in the Indian team. He has scored just 230 runs in 14 ODIs and has taken 20 wickets. He was dropped from the Indian team after Hardik Pandya's arrival. Now, there are fast bowling all-rounders like Hardik Pandya, Shivam Dubey, Vijay Shankar, due to which he may can never make his place in the Indian team again.
                     🙏Thank you🙏


You will like these too....





                  

Friday, 22 May 2020

Lockdown 4.0! Will IPL can be done now ?


All the stadiums in the country will open without an audience. As you all know, the Indian government has now extended the lockdown in India till 31 May. That is, the lockdown 4.0 is now in India. But as Modi ji said that Lockdown 4.0 will have a completely new look and it happened. Exemptions were given in many places. According to the new guidelines, stadiums have been opened all over the country but there will still be a ban on arrival of spectators.


 If the IPL is not done then the BCCI will suffer a huge loss. 

Since this decision, every Indian is waiting for the IPL. The only question on everyone's tongue is, will there be IPL now? You might be aware that due to Coronavirus, the 13th edition of IPL has been postponed indefinitely. If the IPL does not happen this year, many people could suffer a huge loss. For many players, this was their last IPL and a good performance by many players could open the doors to their national team. BCCI will suffer a loss of around 4000 crores due to the absence of IPL 2020, since which this Indian Cricket Board is making every effort to organize the IPL this year. The BCCI also has the option of conducting a mini IPL, or the IPL may be organized as a knockout.


IPL can be done without foreign players. 

The Indian government has shut down the airline due to which every person coming from abroad is banned. Every year, foreign players dominate the IPL and every Indian fan is a lot more fun to watch them. But if foreign players are banned from getting Indian visas, then foreign players may not be seen playing you in IPL 13, so IPL can be with Indian players for this year.


The t20 World Cup may be postponed.

Due to Corona virus, T20 World Cup in Australia in October-November has started showing signs of crisis. The ICC has decided to postpone the T20 World Cup. According to the report, IPL 2020 is scheduled to be held during October-November this year. All plans have been made to hold the T20 World Cup next year. According to the report, ICC officials have accepted that the T20 World Cup is not possible to be organized this year, after which the avenues of IPL have been cleared. We want this whether the IPL is without an audience or without foreign players. Even if it is a mini IPL. We just want to enjoy IPL in this Corona era.                                        🙏Thank you🙏


Who are the 5 players who could play only 1 match for India ?
https://vanshthawani7.blogspot.com/2020/05/players-play-only-1-match.html


Who are those 5 Indian cricketers who can do anything for the team ?
https://vanshthawani7.blogspot.com/2020/05/Cricketers-who-can-do-anything.html

Tuesday, 19 May 2020

लाॅकडाउन 4.0! क्या अब हो पाएगा आईपीएल ?

All teams of ipl 2020

देश में सारे स्टेडियम बिना दर्शकों के खुलेंगे।


जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अब भारतीय सरकार ने भारत में लाॅकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया है। यानी अब भारत में लाॅकडाउन 4.0 लग गया है। पर जैसा कि मोदी जी ने कहा था कि लॉकडाउन 4.0 बिल्कुल नए रंगरूप वाला होगा और ऐसा ही हुआ। कई जगहों पर छूट दे दी गई। नए दिशानिर्देशों के मुताबिक पूरे देश में स्टेडियम खोल दिए गए हैं पर अभी भी दर्शकों के आने पर पाबंदी रहेगी।

Rohit sharma, Ms dhoni, Ravinder jadeja

आईपीएल ना हुआ तो बीसीसीआई को होगा भारी नुकसान।

इस फैसले के बाद से ही हर भारतीय को आईपीएल का इंतजार है। सबकी जुबान पर अब एक ही सवाल है कि क्या अब आईपीएल होगा? आपको तो पता ही होगा कि कोरोनावायरस की वजह से आईपीएल का 13वां संस्करण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। अगर इस साल आईपीएल नहीं होता है तो कई लोगों को भारी नुकसान हो सकता है। कई खिलाड़ियों के लिए यह उनका आखिरी आईपीएल था और कई खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन अपनी राष्ट्रीय टीम के दरवाजे खोल सकता था। बीसीसीआई को आईपीएल 2020 के होने से ना होने से लगभग 4000 करोड़ का नुकसान होगा, जिसके बाद से ही यह भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस साल आईपीएल का आयोजन कराने की हर संभव कोशिश कर रहा है। बीसीसीआई के पास मिनी आईपीएल कराने का भी विकल्प मौजूद है, या फिर आईपीएल का आयोजन नॉकआउट के रूप में भी हो सकता है।

Dhoni hits a six to cory

विदेशी खिलाड़ियों के बिना भी हो सकता है आईपीएल।


भारतीय सरकार ने विमान सेवा बंद की हुई है जिसके कारण विदेश से आने वाले हर व्यक्ति पर पाबंदी लगी है। आईपीएल में हर साल विदेशी खिलाड़ियों बोलबाला रहता है और उन्हें देखने में हर भारतीय फैंस और खूब मजा आता है। पर अगर विदेशी खिलाड़ियों को भारतीय वीजा मिलने में पाबंदी लगी रही है विदेशी खिलाड़ी आईपीएल 13 में आपको खेलते हो नजर ना आएं, इसलिए इस साल से भारतीय खिलाड़ियों के साथ भी आईपीएल हो सकता है।

DC rishabh Pant

           स्थगित हो सकता है t20 विश्व कप।

कोरोना वायरस के कारण अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप पर संकट के बादल दिखाई देने लगे हैं। आईसीसी टी-20 विश्व कप आयोजन को स्थगित करने का मन बना चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार इस साल अक्टूबर-नवंबर के दौरान आईपीएल 2020 का आयोजन लगभग तय है। टी20 विश्व कप को अगले साल कराने की पूरी योजना बना ली गई है। रिपोर्ट की मानें तो आईसीसी के अधिकारियों ने स्वीकार कर लिया है कि इस साल T20 वर्ल्ड कप का आयोजन संभव नहीं है, जिसके बाद आईपीएल के आयोजन के रास्ते साफ़ हो गए हैं।

हम तो यही चाहते हैं कि चाहे आईपीएल बिना दर्शकों की हो या फिर बिना विदेशी खिलाड़ियों के। चाहे मिनी आईपीएल ही क्यों ना हो। हम तो बस इस कोरोना काल में आईपीएल का आनंद लेना चाहते हैं।
                    🙏धन्यवाद🙏

Image source-Twitter 

कौन है भारतीय टीम के 5 Mr.जो भी करवालो ?
https://vanshthawani7.blogspot.com/2020/05/mr-jo-bhi-karwalo.html

कौन से हैं वे 5 खिलाड़ी जो भारत के लिए मात्र 1 मैच खेल सके।
https://vanshthawani7.blogspot.com/2020/05/Badnasib-khiladhi.html

कौन है आज के समय के 5 सबसे ज्यादा विस्फोटक बल्लेबाज।

https://vanshthawani7.blogspot.com/2020/04/Visphotak-ballebaaz.html

Sunday, 17 May 2020

कौन से हैं वे पांच खिलाड़ी जो शायद अब कभी भारतीय टीम में नजर ना आएं ?

India celebrates

भारत के लिए खेलना सच में बहुत गौरव की बात है। भारत में क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं एक धर्म है। यहां हर साल लाखों युवा खिलाड़ी निकलते हैं जो भारत के लिए खेलना चाहते हैं। भारत के लिए खेलना और खेलते रहना यह दो अलग-अलग बातें हैं। यूं तो भारत के लिए खेलना तो मुश्किल है, पर खेलते रहना उससे भी ज्यादा मुश्किल।
 आज हम बात करेंगे उन पांच खिलाड़ियों की जो कई साल भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करते रहे, पर बढ़ती प्रतियोगिता के कारण ये खिलाड़ी भारतीय टीम में अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं। और ये खिलाड़ी अब शायद कभी आपको भारतीय टीम में न दिखाई दें।

Suresh raina hits a shot
                         
                            1.सुरेश रैना

पहला नाम आता है भारत के बाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना का। सुरेश रैना ने भारत के लिए 200 से ज्यादा वनडे में 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं। सुरेश 2011 विश्व विजई टीम के सदस्य भी थे। सबसे ज्यादा आईपीएल मैच (193) में सबसे ज्यादा आईपीएल रन (5368) बनाए हैं सुरेश रैना ने। सुरेश भारत के भरोसेमंद मिडल ऑर्डर बल्लेबाज माने जाते थे, जिन्होंने कई सालों तक यह जिम्मेदारी संभाली। पर सुरेश निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब हुए जिसके कारण इन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। भारतीय सेलेक्टर्स का भी ध्यान दूसरे खिलाड़ियों पर है जिसके कारण सुरेश टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं। पर अगर सुरेश आने वाले आईपीएल सीजंस में या फिर यूपी के लिए रणजी में दमदार प्रदर्शन करते हैं तो फिर भारतीय टीम के सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खींच सकते हैं और भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं।

Amit mishra bowling

2. अमित मिश्रा

 36 वनडे में 64 विकेट और 22 टेस्ट में 76 विकेट। यह आंकड़े कहीं से भी खराब नहीं कहे जा सकते। यह आंकड़े हैं भारत के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा के। इतना अच्छा रिकॉर्ड होने के बावजूद भी मिश्रा भारत के लिए अपने 17 साल के करियर में ज्यादा मैच नहीं खेल सके। अमित मिश्रा आईपीएल में 146 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। लगातार अच्छा प्रदर्शन करने ना करने के कारण अमित भारतीय टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। युवा लेग स्पिनरों जैसे युजवेंद्र चहल, राहुल चहर, मयंक मार्कंडेय के होते हुए 36 साल के अमित मिश्रा को शायद भारतीय टीम में जगह ना मिले।


Murli vijay test match

                         3. मुरली विजय

तीसरा नाम इस लिस्ट में आता है भारत के भरोसेमंद टेस्ट ओपनिंग बल्लेबाज मुरली विजय का। अपनी बेहतरीन तकनीक से विदेशी पिचों पर टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मुरली विजय, 2013 से 2018 तक भारत के सबसे अच्छे टेस्ट ओपनर माने जाते थे। भारत के लिए 51 टेस्ट में 3982 रन बनाए मुरली विजय ने।आईपीएल में सीएसके के लिए खेलने वाले मुरली विजय के लगातार नाकाम होने के बाद से इन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया और इनकी जगह दूसरे ओपनरों को मौका मिलने लगा। दूसरे ओपनर्स मौके का फायदा उठाते हुए प्रदर्शन करने लगे जिसकी वजह से मुरली विजय की वापसी नहीं हो पाई। अब टेस्ट में अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल हैं और युवा ओपनर्स मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ के होते हुए मुरली विजय की भारतीय टीम में आना मुश्किल है।

Harbhajan Singh celebrates

                        4. हरभजन सिंह

भारत के अनुभवी लेग स्पिनर की बात तो हो गई। अब बात करते हैं भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की। चौथा नाम आता है हरभजन सिंह का। भज्जी ने भारत के लिए 103 टेस्ट खेलकर 417 विकेट लिए हैं और वनडे में 236 मैच खेलकर 269 विकेट चटकाए। बढ़ती उम्र के साथ गेंदबाजी में धार कम होने की वजह से भारतीय टीम से बाहर हो गए थे भज्जी। इन्होंने अपना आखिरी टेस्ट और वनडे 2015 में खेला था। उसके बाद से ही भारत की टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए। अब 39 की उम्र में शायद भज्जी कभी भारतीय टीम में नजर ना आएं और यह आपको सिर्फ कमेंट्री बॉक्स या स्पोर्ट्स क्रिकेट चैनल में दिख सकते हैं।

Stuart binny, Mayanti Langer

                         5. स्टुअर्ट बिन्नी

पांचवा और आखिरी नाम इस लिस्ट में आता है 1983 विश्व कप टीम के सदस्य रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी का। इनका नाम सुर्खियों में आया 2014 में जब इन्होंने  बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में भारत को हारा हारा मैच जिताया था। उस मैच में स्टुअर्ट बिन्नी ने भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मात्र 4 रन देकर 6 विकेट लिए थे। यह प्रदर्शन भारतीय गेंदबाज द्वारा एक वनडे में सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन है। पर उस मैच के बाद से ही स्टुअर्ट बिन्नी कोई ऐसा प्रदर्शन न कर सके जिसकी वजह से इनकी भारतीय टीम में जगह बनाती हो। इन्होंने अब तक 14 वनडे में मात्र 230 रन बनाए और 20 विकेट लिए हैं। हार्दिक पांड्या के आने के बाद से ही ये भारतीय टीम से बाहर हो गए थे। अब तो हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, विजय शंकर जैसे तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर्स हैं जिसकी वजह से यह शायद कभी भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकें।                               
                      🙏धन्यवाद🙏
           
                                 Image source-Twitter

आपको यह भी जरूर पसंद आएंगे.....

कौन से हैं वे 5 खिलाड़ी जो भारत के लिए मात्र 1 मैच खेल सके।

https://vanshthawani7.blogspot.com/2020/05/Badnasib-khiladhi.html


कौन है भारतीय टीम के 5 Mr.जो भी करवालो ?
https://vanshthawani7.blogspot.com/2020/05/mr-jo-bhi-karwalo.html?m=1

आरसीबी: किस्मत के खेल में थोड़ा पीछे।

https://vanshthawani7.blogspot.com/2020/04/blog-post_8.html

Saturday, 16 May 2020

कौन है भारतीय टीम के 5 Mr.जो भी करवालो ?

Indian team celebrate
यूं तो क्रिकेट में हर किसी खिलाड़ी का रोल फिक्स होता है। अगर खिलाड़ी ओपनर है तो वह पारी की शुरुआत करेगा। अगर खिलाड़ी नंबर 3 का बल्लेबाज है तो वह 1 विकेट गिरने के बाद आएगा। अगर खिलाड़ी विकेटकीपर है तो वह विकेटकीपिंग करेगा। इसी तरह हर खिलाड़ी को उसका टीम में रोल पता होता है। पर भारतीय टीम में पांच ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका रोल टीम में फिक्स नहीं है यह वही खिलाड़ी हैं, जो हर प्रकार से टीम को अपना योगदान किसी भी समय दे सकते हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं उन्हीं पांच खिलाड़ियों की जिन्हें भारतीय टीम का Mr. जो भी करवालो कहना गलत नहीं होगा।
Kedar jadhav hit a shot

                         1.केदार जाधव


पहला नाम जो इस लिस्ट में आता है वह है केदार जाधव का। भले ही जाधव 11 की टीम में जगह ना बना पाते हों पर फिर भी वह भारतीय टीम में जरूर नज़र आते हैं। कप्तान को भी पता होता है कि वह केदार से कभी भी कुछ भी करा सकते हैं। केदार जाधव बैटिंग, बॉलिंग, विकेटकीपिंग, फील्डिंग सभी कुछ कर लेते हैं। इन्हें देखकर बॉलीवुड के फरहान अख्तर की याद आती है, जिन्हें थोड़ी बहुत एक्टिंग, थोड़ी बहुत सिंगिंग और उतनी ही डांसिंग आती है। मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने की बात हो या, फिर बीच के ओवरों में अपने मलिंगा जैसे एक्शन से 1-2 ओवर निकालने की, कप्तान केदार पर पूरा भरोसा कर सकते हैं। आईपीएल में आरसीबी के लिए केदार विकेटकीपिंग भी कर चुके हैं, इसीलिए इन्हें पार्ट टाइम विकेटकीपिंग का भी पूरा अनुभव है।
Kl rahul batsman

                         2. केएल राहुल


दूसरा नाम जो इस लिस्ट में आता है वह है केएल राहुल का। केएल बिना किसी शक के भारतीय टीम के Mr. जो भी करवालो हैं और यह कुछ भी कर सकते हैं। हैरानी की बात तो यह है कि यह हर चीज में सफल भी हो जाते हैं। बैटिंग नंबर चार पर करने की बात हो तो कप्तान को केएल की याद आती है। यह नंबर चार पर बैटिंग करने में भी पूरी तरह सक्षम हैं। वर्ल्ड कप 2019 में भारत की टीम के ओपनर शिखर धवन के चोटिल होने पर केएल राहुल ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। वहां पर भी इनका प्रदर्शन बहुत बेहतरीन था। ऋषभ पंत के लगातार असफल होने के बाद जब इन्हें विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी के साथ नंबर पांच पर बैटिंग करने का मौका मिला तो भी इन्होंने अब तक सिर्फ 5 इनिंग्स में दो अर्धशतक और एक शतक लगा दिए हैं। लोगों का तो कहना है कि कोरोना वायरस का एंटीडोड भी केएल राहुल को ही बनाना चाहिए उसमें भी ये जरूर सफल हो जाएंगे।
Manish pandey indian team

                          3. मनीष पांडे


तीसरा नाम इस लिस्ट में आता है मनीष पांडे का। मनीष पांडे को अपना टीम में रोल ही नहीं पता। मनीष भारतीय टीम के नंबर वन 12th मैन हैं। इन्होंने जितने मैच नहीं खेले उससे ज्यादा मैचों में यह 12th मैन बनके बाकी खिलाड़ियों को पानी पिला चुके हैं। बाकी खिलाड़ियों के करियर आंकड़ों में लिखा जाएगा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इतने रन बनाए, इंग्लैंड दौरे पर इतने रन, वेस्टइंडीज दौरे पर इतने रन बनाए। पर मनीष पांडे के करियर आंकड़ों में लिखा जाएगा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इतनी बोतल पानी पिलाया, इंग्लैंड दौरे पर इतनी बोतल पानी पिलाया। अब तक तो यह इतना पानी पिला चुके हैं कि नगर निगम के जल सेवा संस्थान के अधिकारी भी नियुक्त हो सकते हैं। मनीष पांडे आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे पहले भारतीय हैं। भारतीय टीम के लिए यह किसी भी भूमिका में अपना योगदान दे सकते हैं। नंबर चार पर खेलने की बात हो या फिर मिडिल ऑर्डर में पार्टनरशिप बनाने की, या फिर अंतिम ओवरों में मैच फिनिश करने की, मनीष भारतीय टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज सिद्ध हो सकते हैं।

Shivam dubey indain team photo shoot

                           4. शिवम दुबे


अगला नाम इस लिस्ट में आता है शिवम दुबे का। आपने नाम बड़े और दर्शन छोटे, कहावत तो सुनी ही होगी। जी,नहीं! यह इन पर लागू नहीं होती। 2018 आईपीएल ऑक्शन में आरसीबी ने शिवम को 5 करोड़ रुपए की रकम देकर खरीदा था पर वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। वैसे तो इनमें विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह दोनों की काबिलियत है। यह जसप्रीत बुमराह जैसी बैटिंग और विराट कोहली जैसी बॉलिंग कर लेते हैं। इन्होंने अब तक 14 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सिर्फ 114 रन बनाए हैं और मात्र 5 विकेट लिए हैं। शिवम आखिरी ओवरों में कुछ बड़े शॉट बीच के ओवरों में 2-3 ओवर निकालने की काबिलियत रखते हैं। शिवम दुबे नंबर 5, नंबर 6, नंबर 7 हर पोजीशन पर खेल चुके हैं। एक टी-20 मैच में तो कोहली ने इन्हें अपने स्थान पर नंबर 3 पर भी खेलने के लिए भेजा था, पर ये वहां भी नाकाम रहे थे। हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद शायद यह भारतीय टीम में कम ही नजर आएं, पर यह किसी भी पोजीशन पर अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से भारतीय टीम को योगदान दे सकते हैं।
Bumrah celebrates after taking wickets

                       5. जसप्रीत बुमराह


पांचवां और आखिरी नाम इस लिस्ट में आता है वह है भारतीय टीम के 360 डिग्री और याॅर्कर किंग गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का। बात चाहे पावरप्ले में शुरुआती विकेट चटकाने की हो या फिर मिडिल ओवर्स में पार्टनरशिप तोड़ने की या फिर आखिरी ओवरों में रन बचाने की। जसप्रीत बुमराह हर काम कर सकते हैं।किसी भी बल्लेबाज के लिए बुमराह की याॅर्कर का सामना करना बहुत मुश्किल होता है। बिना किसी शक के बुमराह भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं, जो भारत को अपनी काबिलियत से हारा हुआ मैच भी जीता सकते हैं।
                        हमनें देखे भारतीय टीम के पांच वह खिलाड़ी जो किसी भी तरह से भारतीय टीम को अपने योगदान दे सकते हैं। कप्तान इन खिलाड़ियों को किसी भी रणनीति में और किसी परिस्थिति में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह खिलाड़ी सभी मायनों में भारतीय टीम के Mr. जो भी करवालो हैं।
                     
                       🙏धन्यवाद🙏                             


आपको यह जरूर पसंद आएंगे---

कौन से हैं विराट कोहली के वे रिकॉर्ड्स जिन्हें तोड़ना बहुत मुश्किल है?
https://vanshthawani7.blogspot.com/2020/04/blog-post_23.html

अगर आईपीएल 2020 नहीं हुआ तो किन खिलाड़ियों को का सबसे ज्यादा नुकसान?https://vanshthawani7.blogspot.com/2020/04/blog-post_17.html?m=1

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस: आखिर क्या है सफलता का राज ?https://vanshthawani7.blogspot.com/2020/04/blog-post_12.html

आरसीबी :किस्मत के खेल में थोड़ा पीछे।https://vanshthawani7.blogspot.com/2020/04/blog-post_8.html


कौन है आज के समय के 5 सबसे ज्यादा विस्फोटक बल्लेबाज।

Friday, 15 May 2020

Who are the 5 players who could play only 1 match for India ?

In the streets of India, every child dreams of growing up to become a cricketer. Gathering his friends with a bat in his hand, starts playing cricket in the street and dreams of growing up to be like Dhoni-Kohli. It is very difficult to become a cricketer and play for India in this country with a population of 135 crores. Many great cricketers India has given birth to. Such as Sunil Gavaskar, Kapil Dev, Sachin Tendulkar, Mahendra Singh Dhoni, Virat Kohli who had played many matches for India for many years.
But today we will talk about those five players who got a chance to play for India but could play only one match and they did not get a chance again.

                        1.Pankaj singh

   The name comes on the first number is Pankaj Singh, born in Rajasthan and playing Ranji for Puducherry. Pankaj Singh is the first bowler to take 400 wickets in Ranji Trophy. Pankaj is counted among India's finest fast bowlers in domestic cricket. Pankaj Singh was the highest wicket-taker in the 2017-18 Ranji season. He played his only ODI against Sri Lanka in 2010 and gave 45 runs in 7 overs without taking any wicket. Pankaj Singh got a place in the Indian Test team in place of injured Ishant Sharma in 2014 but he could not take any wicket in his debut match against England.


 2.Faiz Fazal

The second number comes of the left-handed opening batsman Fanz Fazal, who plays for Vidarbha. Very few of you have heard his name. Over 8000 runs at an average of over 40 in 125 first class matches. His numbers show his ability well. But Faiz has failed to make his place in the Indian team. He got a chance to play his only ODI match in 2016. He got a place in the Indian team against Zimbabwe. But he could play only one match on the tour. There he scored an innings of 55 runs. But after this match, he never got a chance in the Indian team again.

                 
                 3. Shreenath arvind

The name comes at number three is that of Karnataka left-arm bowler Srinath Arvind. Before retirement, Srinath used to play IPL for RCB. In 2011 IPL, Srinath took 21 wickets in 14 matches. He got the chance to play his only T20 match against South Africa in 2015. This left-arm bowler gave away 44 runs in 3.4 overs.
After this match, the other left-arm fast bowlers Jaydev Unadkat, Khalil Ahmed, Barinder Saran were given a chance. Due to this, Srinath Arvind could never make his place in the Indian team again due to his misfortune. In 2018, he retired from every format of the game. Who knew that his first match would prove to be his last one.


                 
                    4.Parvez Rasool


Number four comes of Kashmir-born spinner Pervez Rasool. Looking at his performance in domestic cricket and IPL, it seemed that he would prove to be a very good off-spinner for India. But as expected, nothing like this happened. Parvez has scored more than 4500 runs and more than 250 wickets in 82 first matches.
Because of his performance, he was selected in the Indian team for the series against Bangladesh. The only ODI Pervez Rasool played against Bangladesh in 2014. In that match, Rasool took 2 wickets for 60 runs in 10 overs. But after this match, Rasool could never make a place in the Indian team again.




                      5.Rahul chahar

The fifth and last name in this list is that of Rahul Chahar, younger brother of India's new swing master Deepak Chahar. Rahul played for Pune Supergiants in 2017 IPL with Dhoni. Rahul also played 2018 IPL under tue captaincy of Rohit Sharma for Mumbai Indians.After performing well in the Vijay Hazare Trophy and Deodhar Trophy in the 2018-19 season, he got an opportunity to play against the West Indies in the Indian team. In his only T20 match against the West Indies, Rahul took one wicket for 27 runs. Rahul is only 20 years old and will definitely get a place in the Indian team again.             
                   🙏Thank you.🙏

                                Image source - Twitter

You will definitely like these too..
( click on the link )

Who are those 5 Indian cricketers who can do anything for the team ?
https://vanshthawani7.blogspot.com/2020/05/Cricketers-who-can-do-anything.html


Who are the 5 most explosive batsmen of the world ?
https://vanshthawani7.blogspot.com/2020/05/Explosive-batsmen.html

What are the records of Virat Kohli that are very difficult to break?
https://vanshthawani7.blogspot.com/2020/04/Virat-kohli-records.html

Tuesday, 12 May 2020

कौन से हैं वे 5 खिलाड़ी जो भारत के लिए मात्र 1 मैच खेल सके।

Inadian team celebrate
भारत की गलियों में हर बच्चा बड़े होकर क्रिकेटर बनने के सपने देखता है। हाथ में बल्ला लिए अपने दोस्तों को इकट्ठा करके लग जाता है गली में क्रिकेट खेलने और सपने देखता है बड़े होकर धोनी-कोहली जैसा बनने की। 135 करोड़ की आबादी वाले इस देश में क्रिकेटर बनना और भारत के लिए खेलना बहुत मुश्किल काम है। भारत में कई महान क्रिकेटर जैसे- सुनील गावस्कर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली को जन्म दिया है कि भारत के लिए कई साल कई मैच खेल चुके हैं।
 पर आज हम बात करेंगे उन पांच खिलाड़ियों की जिन्हें भारत की तरफ से खेलने का मौका तो मिला पर वह मात्र एक मैच खेल सके और उन्हें फिर दोबारा मौका ही नहीं मिला।
Pankaj singh after taking 400 wickets

                           1. पंकज सिंह


पहले नंबर पर नाम आता है राजस्थान में जन्मे और पुडुचेरी के लिए रणजी खेलने वाले पंकज सिंह का। रणजी ट्रॉफी में 400 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज है पंकज सिंह। पंकज घरेलू क्रिकेट में भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं। पंकज सिंह 2017-18 रणजी सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।इन्होंने अपना इकलौता ओडीआई 2010 में श्रीलंका खिलाफ खेला था और वहां 7 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 45 रन दिए थे। पंकज सिंह को 2014 में चोटिल इशांत शर्मा की जगह भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली पर वह इंग्लैंड के खिलाफ अपने पदार्पण मैच में कोई विकेट ना ले सके।
Faiz fazal in training session

                           2.फैंज़ फज़ल


दूसरे नंबर का नाम आता है विदर्भ के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज फैंज़ फज़ल का। आप में से बहुत कम ही लोगों ने इनका नाम सुना होगा। 125 फर्स्ट क्लास मैचों में 40 से ज्यादा की औसत से 8000 से ज्यादा रन। इनके नंबर्स ही इनकी काबिलियत बखूबी दर्शाते हैं। पर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रहे हैं फैज़। इनको अपना एकलौता ओडीआई मैच खेलने का मौका 2016 में मिला। इन्हें जिंबाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम में जगह मिली। पर यह  जिंबाब्वे दौरे पर मात्र एक मैच खेल सके और वहां भी इन्होंने 55 रन की पारी खेली। पर इस मैच के बाद इन्हें कभी दोबारा भारतीय टीम में मौका नहीं मिला।
Shrinath arvind playing for India

                       3. श्रीनाथ अरविंद


तीसरे नंबर पर नाम आता है कर्नाटका के बाएं हाथ के  गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद का। संन्यास से पहले श्रीनाथ आरसीबी के लिए आईपीएल खेलते थे। 2011 आईपीएल में श्रीनाथ ने 14 मैचों में 21 विकेट लिए थे। इन्हें अपना एकलौता T20 मैच खेलने का मौका 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिला। इस बाएं हाथ के गेंदबाज ने 3.4 ओवर में 44 रन दे दिए। इस मैच के बाद दूसरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट, खलील अहमद, बरिंदर सरां को मौका दिया जाने लगा। इसके कारण श्रीनाथ अरविंद बदकिस्मती से फिर कभी भारतीय टीम में अपनी जगह नहीं बना सके। 2018 में इन्होंने खेल के हर फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। किसे पता था कि इनका पहला ही मैच इनका आखिरी मैच सिद्ध होगा।
Parvez rasool celebrates

                       4. परवेज़ रसूल


चौथे नंबर का नाम आता है कश्मीर में जन्मे ऑफ स्पिनर परवेज़ रसूल का। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में इनके प्रदर्शन को देखकर लगता था कि यह भारत के बहुत अच्छे ऑफ स्पिनर साबित होंगे। पर उम्मीद के मुताबिक ऐसा कुछ नहीं हुआ। 82 फर्स्ट मैच में 4500 से ज्यादा रन और 250 से ज्यादा विकेट लिए हैं परवेज ने। इनके प्रदर्शन को देखते हुए इन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुन लिया गया। अपना एकलौता ओडीआई परवेज रसूल ने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला। उस मैच में रसूल ने 10 ओवर में 60 रन देकर 2 विकेट लिए। पर इस मैच के बाद रसूल फिर कभी भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके।
Rahul chahar unhappy

                           5. राहुल चहर


पांचवां और आखरी नाम इस लिस्ट में आता है राजस्थान के ही तेज गेंदबाज और भारत के नए स्विंग मास्टर दीपक चहर के छोटे भाई राहुल चहर का। राहुल 2017 आईपीएल में धोनीके साथ पुणे सुपरजाइंट्स के लिए खेले थे। 2018 आईपीएल से राहुल, रोहित शर्मा कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं। 2018 -19 के सत्र में विजय हजारे ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद इन्हें भारतीय टीम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने का मौका मिला। वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने इकलौते टी-20 मैच में राहुल ने 27 रन देकर एक विकेट लिया। राहुल मात्र 20 साल के हैं और इन्हें भारतीय टीम में जगह जरूर मिलेगी।
                            🙏धन्यवाद।🙏

                                  Image source-Twitter


आपको यह जरूर पसंद आएंगे---
( click on the links)

कौन है भारतीय टीम के 5 Mr.जो भी करवालो ?
https://vanshthawani7.blogspot.com/2020/05/mr-jo-bhi-karwalo.html

कौन है आज के समय के 5 सबसे ज्यादा विस्फोटक बल्लेबाज।
https://vanshthawani7.blogspot.com/2020/04/Visphotak-ballebaaz.html

कौन से हैं वे विराट कोहली के रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना बहुत मुश्किल है ?
https://vanshthawani7.blogspot.com/2020/04/blog-post_17.html

आरसीबी: किस्मत के खेल में थोड़ा पीछे।
https://vanshthawani7.blogspot.com/2020/04/blog-post_8.html

Saturday, 9 May 2020

Who are those 5 Indian cricketers who can do anything for the team ?

As such, the role of every player in cricket is fixed. If the player is an opener, he will start the innings. If the player is the number 3 batsman then he will come after falling 1 wicket. If the player is the wicketkeeper, he will perform the wicketkeeping. Similarly, every player knows his role in the team. But there are five such players in the Indian team, whose role is not fixed in the team, it is the same players who can contribute to the team at any time in every way. Today we are going to talk about the same five players of the Indian team.

                     1. Kedar Jadhav


 The first name that comes in this list is that of Kedar Jadhav. Even though Jadhav is unable to make a place in the 11, he still appears in the Indian team. The captain also knows that he can get Kedar to do anything at any time. Kedar Jadhav can do batting, bowling, wicketkeeping as well as fielding. Looking at him, I remember of  Bollywood's Farhan Akhtar, who knows a little bit of acting , a little bit of singing and dancing as much. Talking about batting in the middle order or, in the middle overs, doing 1-2 overs from his Malinga-like action, the captain can rely on Kedar. Kedar has also done wicketkeeping for RCB in IPL, so he has full experience of part time wicketkeeping as well.

                          2.KL Rahul


Another name that comes in this list is KL Rahul. KL is without a doubt can contribute for India in any way. Surprisingly, he also become successful in everything. When it comes to batting at number four, the captain misses KL. He is also capable of batting at number four. KL Rahul got the responsibility for opening after India's team opener Shikhar Dhawan got injured in the World Cup 2019. His performance there too was excellent. After the continuous failure of Rishabh Pant, when he got the chance to bat at number five with the responsibility of wicketkeeping, he has so far scored two fifties and a century in just 5 innings. People say that the antidode of the corona virus should also be made by KL Rahul, in which he too will surely succeed.

                    3.Manish Pandey


The third name in this list is that of Manish Pandey. Manish Pandey does not even know his role in the team. Manish is the number one 12th man of the Indian team. He has become the 12th man in more matches than he has played, and has given water to the rest of the players. It will be written in the career statistics of the remaining players that they have scored these runs on the tour of Australia, these runs on the tour of England and runs on the West Indies tour. But it will be written in Manish Pandey's career statistics that he given these bottles of water on the tour of Australia, these bottles of water on the tour of England. Till now, he have fed so much water that he could also be appointed asofficer of the Municipal Corporation's Water Service. Manish Pandey is the first Indian to score a century in the IPL. For the Indian team, he can contribute in any role. Whether playing at number four or forging partnerships in the middle order, or finishing the match in the final overs, Manish can prove to be a reliable batsman of the Indian team.

                     4.Shivam dubey

The next name in this list comes of Shivam Dubey. You must have heard the name big and performance small. No! It does not apply on him. In the 2018 IPL auction, RCB bought Shivam with an amount of Rs 5 crore but he could not perform anything special. By the way, he has the ability of both Virat Kohli and Jaspreet Bumrah. He bats like Bumrah and bowls like Kohli. He has scored only 114 runs in 14 international matches and has taken only 5 wickets. Shivam is capable of doing 2-3 overs in the middle overs and can hit big shots in thelast overs. Shivam Dubey has played at number 5, number 6, number 7 position. In a T20 match, Kohli sent him to play at No. 3 in his place, but he failed there too. After the return of Hardik Pandya, he may be rarely seen in the Indian team, but he can contribute to the Indian team by his batting and bowling at any position.

                    5.Jasprit Bumrah

The fifth and last name in this list is that of 360 degree and Yorker King bowler Jasprit Bumrah of the Indian team. Whether it is to take the early wickets in the powerplay or break the partnership in the middle overs or save the runs in the last over. Jasprit Bumrah can do everything. It is very difficult for any batsman to face Bumrah's yorker. Without a doubt, Bumrah is the best bowler in India, who can win the match lost to India by his ability.

We saw five players of the Indian team who can contribute in any way to the Indian team. The captain can use these players in any strategy and under any circumstances. These players is in all aspects can do anything for India.                                                                             
                  🙏Thank you🙏




You will definitely like these too....

{Click on the links}

Who are the 5 most explosive batsmen of the world ?
https://vanshthawani7.blogspot.com/2020/05/Explosive-batsmen.html


What are the records of Virat Kohli that are very difficult to break?

https://vanshthawani7.blogspot.com/2020/04/Virat-kohli-records.html

RCB: A little behind in the game of LUCK.
https://vanshthawani7.blogspot.com/2020/04/rcb-little-behind-in-game-of-luck.html