आज हम बात करेंगे ऐसे ही पांच भारतीय खिलाड़ियों की जो बहुत समय से अपनी आईपीएल टीम या फिर रणजी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं आए हैं, और उन्हें इंतजार है भारतीय टीम की नीली जर्सी पहनने का और टीम इंडिया के लिए खेलने का।
1.सूर्यकुमार यादव
पहला नाम इस लिस्ट में आता है मुंबई के सूर्यकुमार यादव का। सूर्यकुमार ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और इंडिया ए केे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। अब तक 77 फर्स्ट क्लास मैच में 5000 से अधिक रन बनाए हैं सूर्यकुमार यादव ने। ये नंबर चार पर आ कर पारी को संभाल भी सकते हैं और नंबर 5 या नंबर 6 पर आकर पारी को खत्म भी कर सकते हैं। हाल ही में हरभजन सिंह ने इनका भारतीय टीम में चयन न होने की वजह से निराशा जताई थी। आईपीएल में भी इन्होंने मुंबई इंडियंस और केकेआर के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। 2019 आईपीएल में सीएसके खिलाफ क्वालीफायर 1 में इनकी अर्धशतकी पाारी को कौन भूल सकता है जिसने एमआई को फाइनल में प्रवेश करा दिया था। यह इंतजार कर रहे हैं भारतीय टीम के लिए अपने काबिलियत दिखाने का।
2.उन्मुक्त चंद
दूसरे नंबर पर नाम आता है दिल्ली के लिए घरेलू टूर्नामेंट खेलने वाले उन्मुक्त चंद का। आप में से बहुत लोगों ने इनका नाम जरूर सुना होगा। 2012 अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम में कप्तान थे उनमुक्त चंद और इनकी कप्तानी में भारत ने टूर्नामेंट जीता भी था। पर समय ने ऐसा खेल खेला कि जितना अच्छा करियर थाअपने शुरुआती दिनों में था उतना ही बाद में खेल के प्रदर्शन में ढलते गए। अब तो उन्मुक्त चंद ईद के चांद की तरह बहुत कम ही नजर आते हैं।पिछले 3 साल से इन्हें आईपीएल में किसी टीम ने नहीं खरीदा है। अपनी घरेलू टीम दिल्ली के लिए जगह भी नहीं बना पा रहे हैं। अब तो उन्मुक्त ने रणजी ट्रॉफी उत्तराखंड के लिए खेलने का फैसला किया है। आप में से किसी को याद हो तो आज से 7 साल पहले यह भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली के साथ पेप्सी के विज्ञापन में नजर आए थे उन्मुक्त चंद। वहां पर इन्होंने बोला था कि मैं आप की टीम में अभी आ सकता हूं पर आप मेरी टीम में कभी नहीं आ सकते। अब इसे इनकी खराब किस्मत कहें या सीनियर खिलाड़ियों का गुस्सा। उन्मुक्त चंद आज भी भारतीय टीम के लिए खेलने का सपना देखते हैं। सीनियर खिलाड़ियों ने सोचा होगा कि हम तेरी टीम में नहीं आ सकते तो तू हमारी टीम में भी नहीं आएगा।
3. ईशान किशन
4. कृष्णप्पा गौतम
चौथा नाम इस लिस्ट में आता है कर्नाटक के ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम का। गौतम कई सालों से कर्नाटक के लिए और अपनी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। 42 फस्ट क्लास मैचों में 1000 ज्यादा रन और 108 विकेट लिए हैं कृष्णप्पा गौतम ने। ये टीम के लिए किसी भी परिस्थिति में गेंदबाज़ी कर सकते हैं। गौतम पावरप्ले में विकेट लेने काबिलियत रखते हैं और मैडिल ओवर्स में किफायती गेंदबाजी भी कर सकते हैं। कृष्णप्पा गौतम बल्लेबाजी में भी अपना योगदान दे सकते हैं। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए इन्होंने 170 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। एक स्पिन गेंदबाजी ऑलरांउडर के तौर पर टीम में आ सकते हैं ।
5. अंकित राजपूत
🙏धन्यवाद🙏
Image source-Twitter
आपको ये भी ज़रूर पसंद आयेंगे......