Search This Blog

Saturday, 27 June 2020

कौन सी हैं वे क्रिकेट की आश्चर्यजनक बातें कौन सी हैं जो शायद आप ना जानते हो?


Test match

क्रिकेट का खेल है बड़ा मजेदार। भले ही इसकी शुरुआत 1877 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के मैच से हुई हो पर फिर भी अपने 140 साल से ज्यादा के इतिहास में क्रिकेट में बहुत आश्चर्यजनक बातें हुई हैं। 1877 से यह खेल बहुत बदल गया है और अब यह खेल 8-10 देशों में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बहुत लोकप्रिय है। भले ही वह टेस्ट हो या वनडे। T20 इंटरनेशनल हो या किसी देश का घरेलू टी-20 टूर्नामेंट। हर साल क्रिकेट के हजारों मैच खेले जाते हैं अलग-अलग स्तर पर। जिन्हें देखकर लोगों को बहुत मजा आता है। आज बात करेंगे  इस खेल से जुड़े 5 मजेदार किस्सों के बारे में जो आप को आश्चर्यचकित कर देंगे। तो चलिए शुरू करते हैं-

Sunil Gavaskar

सुनील गावस्कर की 174 गेंद में मात्र 36 रन की पारी

पहला मजेदार किस्सा है वर्ल्ड कप के पहले मैच का। 7 जून 1975 में इंग्लैंड के सामने थी इंडिया। उस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 60 ओवर में 334 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम के ओपनर सुनील गावस्कर ने 174 गेंद में मात्र 36 रन की बेहतरीन पारी खेली। जी, हां। सही पढ़ा आपने। यह वही सुनील गावस्कर है जिनकी गिनती भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है। टेस्ट में 10000 से अधिक रन और 34 शतक लगाने वाले सुनील गावस्कर ने शायद उस दिन रन ना बनाने की कसम खा ली थी। इतने विशाल स्कोर का पीछा करते हुए इतनी धीमी बल्लेबाजी। सुनील गावस्कर के साथी खिलाड़ियों को भी समझ नहीं आ रहा था कि सुनील करना क्या चाह रहे हैं। बाकी खिलाड़ी तो उन्हें याद दिला रहे थे कि टेस्ट मैच नहीं वनडे है। यहां 60 ओवर में मैच खत्म हो जाने वाला है। उस समय एक वनडे 60 ओवर का ही होता था। भले ही कोई भी कारण रहा हो पर सुनील गावस्कर भी अपनी इस पारी को अपने करियर की सबसे घटिया पारी कहते हैं।

India's best spinner

बापू नादकर्णी का लगातार 21 मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड।

 अब बात करते हैं दूसरे आश्चर्यजनक किस्से की। बात है भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एक और टेस्ट मैच की।  मैच था 1966 में। इस मैच में भारत के बाएं हाथ के स्पिनर बापू नादकर्णी ने भारत के लिए लगातार 21 ओवर मेडन फेंके। बापू को अब तक का  सबसे किफायती गेंदबाज माना जाता है। इन्होंने अपने करियर में मात्र 1.67 की औसत से रन दिए हैं। उस मैच में बापू नाडकर्णी ने 32 ओवर में 27 मेडन और 5 रन दिए पर में कोई विकेट नहीं मिल सका। 54 साल हो जाने के बाद भी इनका यह रिकॉर्ड कायम है और शायद फटाफट क्रिकेट के इस दौर में बापू नादकर्णी का यह आश्चर्यजनक रिकॉर्ड तोड़ना बहुत मुश्किल है।


सनत जयसूर्या के नाम है शेन वार्न से ज्यादा ओडीआई विकेट ।

अगर क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन लेग स्पिनर की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न होंगे। और हो भी क्यों ना? शेन वॉर्न ने 145 टेस्ट मैच में 2.67 के औसत से 708 विकेट चटकाए हैं। शेन वॉर्न को बाॅल ऑफ द सेंचुरी डालने का भी खिताब मिला है। पर आपको जानकर हैरानी होगी कि ओडीआई में श्रीलंका के महान बल्लेबाज सनत जयसूर्या  जिनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20000 से ज्यादा रन दर्ज हैं उन्होंने शेन वॉर्न से ज्यादा वनडे विकेट लिए हैं। शेन वॉर्न के नाम वनडे में  293 विकेट दर्ज हैं और जयसूर्या ने वनडे में 323 विकेट लिए हैं। यह था क्रिकेट से जुड़ा तीसरा मजेदार किस्सा।

Australian cricketer


सर डोनाल्ड ब्रैडमैन अपने पूरे करियर में मात्र 6 छक्के  लगा पाए।

ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज की बात तो हो गई अब बात करते हैं ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन की। इन्हें क्रिकेट की शुरुआत से आज तक का सबसे अच्छा टेस्ट बल्लेबाज माना जाता है। आप सभी तो जानते ही होंगे कि इनका टेस्ट औसत 99.94  का है।डॉनल्ड ब्रैडमैन का औसत 100 भी हो सकता था अगर वह अपनी अंतिम पारी में 4 रन बना लेते। पर  बदकिस्मती से डॉनल्ड ब्रैडमैन शून्य पर आउट हो गए। फर्स्ट क्लास में 28000 से ज्यादा रन और 117 शतक दर्ज हैं इनके नाम। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतना बेहतरीन औसत और 681 चौके मारने के बाद भी ब्रैडमैन अपने पूरे टेस्ट करियर में मात्र 6 छक्के लगा पाए। इतने छक्के तो युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड की एक ही ओवर में लगा दिए थे।

Indian spinner

जितने रन नहीं उससे ज्यादा विकेट

अब बात करते हैं भारत के एक और बेहतरीन स्पिनर भगवत चंद्रशेखर की। सुनील गावस्कर इन्हें भारत का सबसे अच्छा स्पिनर भी कहते हैं। खास बात तो यह है कि जिस हाथ से भगवत गेंदबाज़ी करते थे, बचपन में इन्हें उसी हाथ में पोलियो हो गया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि बहुत चंद्रशेखर ने 58 टेस्ट मैच के अपने करियर में जितने  रन नहीं बनाए उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। चंद्रशेखर ने 242 विकेट चटकाए 167 रन ही बना सके 
🙏धन्यवाद 🙏

Image source-Twitter 



Wednesday, 24 June 2020

Who are the five players who can become the captain of the Indian team after Virat Kohli?



You all know that Virat Kohli is the captain of the Indian team and he is counted among the best captains in the world. Even though India has not won any ICC tournament under Virat's captaincy, he has made India a place in the playoffs of many ICC tournaments many times. In the 2017 ICC Champions Trophy, India reached the final and in the World Cup 2019, India reached the semi-finals under Virat's captaincy. Virat had a huge hand in making India the number one team in Tests for many years. India has also performed well abroad in the last few years. Today we are going to talk about those five players who are strong contenders to become the captain of India after Virat Kohli and one of these will definitely see you captaining India in the coming few years.



                        1.Shreyas Iyer 

The first name in this list is that of Shreyas Iyer. Shreyas has been doing well for India for the past few months and is consolidating his place at number four in the team. Shreyas Iyer is the captain of the Delhi Capitals in the IPL and has also captained India A on important overseas tours. Shreyas Iyer has full experience of captaincy. Many experts also believe that if Shreyas Iyer continues to perform well, he can become the captain of India after the departure of Virat.


                         2. Prithvi Shaw

 Another name that comes in the list is that of India's young batsman Prithvi Shaw. Prithvi has done well as an opener in the Test for India recently. India won the Under-19 World Cup 2018 under the captaincy of Prithvi Shaw. Despite being only 19 years old, many exports have been comparing him to Sachin Tendulkar, because of his abilities.
Prithvi Shaw can prove to be a good opener of all three formats for India. After Virat Kohli, Prithvi Shaw is one of the strongest contenders to become the captain of India.




3.KL Rahul

 The third name in this list is that of KL Rahul. We all are aware of his strong performance. KL is the new batting sensation of India today. The ability to bat any number KL Rahul healso pchildrs well on every number. In the IPL 2020, Kings XI Punjab has made him the captain of their team. In a few years, KL Rahul will have full experience of captaincy. After Mahendra Singh Dhoni, KL Rahul can also   be a good wicketkeeper captain of India.



4.Hardik Pandya

The fourth name comes in this list of India's fast bowling all-rounder Hardik Pandya. We all know how important Hardik Pandya is in the Indian team. Hardik makes a huge difference in the team by his being. At times, he is also compared to India's finest and 1983 World Cup winning captain Kapil Dev for being a fast bowling all-rounder. If he got captaincy then he can prove to be a captain like Kapil Dev. Hardik Pandya has all the qualities to be a good captain.



5. Rohit Sharma 

The fifth and last name in this list is that of India's vice-captain and opener Rohit Sharma. Everyone is aware of his captaincy. In the IPL, Mumbai Indians has won the title 4 times under his captaincy. In the absence of Virat Kohli, Rohit Sharma captains the team and the team also performs well there.
Many experts believe that Virat Kohli should be replaced as ODI and T20 captain and Rohit Sharma should be made the captain of an Indian team. With Virat and Rohit  being almost of the same age, it is difficult for Rohit Sharma to become India's captain for a long time, but if Virat suddenly has to give up the captaincy for some reason, Rohit Sharma can be a good choice. 

🙏 Thank you 🙏

Image source-Twitter 

You will like these too....







Saturday, 20 June 2020

कौन से हैं वे पांच खिलाड़ी जो बन सकते हैं विराट कोहली के बाद भारतीय टीम के कप्तान ?




आप सभी जानते हैं कि विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान हैं और इनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में की जाती है। भले ही विराट की कप्तानी में भारत ने कोई आईसीसी टूर्नामेंट ना जीता हो फिर भी इन्होंने कई बार भारत को कई आईसीसी टूर्नामेंट के प्लेऑफ में जगह बनाई है। 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत फाइनल तक और विश्व कप 2019 में भारत सेमीफाइनल तक विराट की कप्तानी में पहुंचा था। भारत को टेस्ट में नंबर एक टीम बनाने में कई साल तक बने रहने में विराट का बहुत बड़ा हाथ था। भारत ने विदेश में भी अच्छा प्रदर्शन किया है पिछले कुछ सालों में।
 आज हम बात करने जा रहे हैं उन पांच खिलाड़ियों की जो विराट कोहली के बाद भारत के कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं और इन्हीं में से कोई आपको आने वाले कुछ सालों में भारत की कप्तानी करते हुए भी जरूर देखेगा।

                              1.श्रेयस अय्यर

 पहला नाम  इस लिस्ट में आता है श्रेयस अय्यर का। श्रेयस पिछले कुछ महीनों से भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं और टीम में नंबर चार पर अपना स्थान पक्का करते जा रहे हैं। श्रेयस अय्यर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं और महत्वपूर्ण विदेशी दौरों पर इंडिया A की कप्तानी भी कर चुके हैं।श्रेयस अय्यर को कप्तानी का भी पूरा अनुभव है। कई एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि अगर। श्रेयस अय्यर लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे तो वह विराट के जाने के बाद अनुभवी खिलाड़ी के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।
                              
                              2. पृथ्वी शॉ 

दूसरा नाम लिस्ट में आता है वह है भारत युवाओं और बेहतरीन बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का। पृथ्वी ने हाल ही में भारत के लिए टेस्ट में ओपनर के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 विश्व कप 2018 जीता था। मात्र 19 साल के होने के बाद भी कई एक्सपोर्ट्स इनकी काबिलियत को देखते हुए इनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से भी करते आए हैं। अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर भारत के लिए तीनों फॉर्मेट के अच्छे ओपनर साबित हो सकते हैं पृथ्वी शॉ। विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने के बाद पृथ्वी शॉ भारत के कप्तान बनने के प्रबल दावेदारों में से एक है।

                          3.केएल राहुल

तीसरा नाम इस लिस्ट में आता है केएल राहुल का। आप सभी इनके दमदार प्रदर्शन से वाकिफ होंगे। केएल आज के समय में भारत के नए बैटिंग सेंसेशन हैं। किसी भी नंबर बल्लेबाजी करने की काबिलियत है केएल राहुल में और ये हर नंबर पर बच्चे प्रदर्शन भी करते हैं। आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब ने इन्हें अपनी टीम का कप्तान बनाया है कुछ ही सालों में इन्हें के एल राहुल को कप्तानी का पूरा अनुभव हो जाएगा। महेंद्र सिंह धोनी के बाद केएल राहुल भारत के एक अच्छे विकेटकीपर कप्तान साबित हो सकते हैं।


                            4.हार्दिक पांड्या

चौथा नाम इस लिस्ट में आता है भारत के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का। आप सभी जानते हैं कि हार्दिक पंड्या का होना भारतीय टीम में कितना महत्वपूर्ण है। अपने होने से ही हार्दिक टीम में बहुत बड़ा फर्क ले आते हैं। कई बार उनकी तुलना तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर होने की वजह से भारत के बेहतरीन और 1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव से भी की जाती है। अगर हार्दिक पांड्या को कप्तानी दी जाए तो ये कपिल देव जैसे कप्तान साबित हो सकते हैं।हार्दिक पांड्या में एक अच्छे कप्तान बनने के सभी गुण मौजूद हैं।


                             5.रोहित शर्मा 

पांचवा और आखरी नाम इस लिस्ट में आता है वह है भारत के उप कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा का। इनकी कप्तानी से तो हर कोई वाकिफ है। आईपीएल में  मुंबई इंडियंस को 4 बार अपनी कप्तानी में खिताब दिला चुके हैं। विराट कोहली की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा कोई भारत का कप्तान बनाया जाता है और वहां भी टीम अच्छा प्रदर्शन करती है। कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि विराट कोहली को ODI और T20 कप्तान से हटाकर रोहित शर्मा कोई भारतीय टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए। विराट कोहली के लगभग बराबर उम्र होने के कारण रोहित शर्मा का लंबे समय तक भारत का कप्तान बनना मुश्किल है पर अगर विराट को किसी कारणवश अचानक कप्तानी छोड़नी पड़ती है तो रोहित शर्मा अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।

          
              🙏 धन्यवाद 🙏

Image source-Twitter 


आपको यह जरूर पसंद आएंगे---







Thursday, 18 June 2020

What are the five cricket rules that will change after the corona epidemic?




Today the entire country is fighting the coronavirus epidemic. But remember, we have to fight against the disease, not the sick. Do not discriminate them, respect them. You must also have heard this line. Yes. Now, whichever phone you call, this voice is heard. But the problem is also serious. Coronavirus has changed the activities not only of the whole country but of the whole world. It has affected every region of the world, whatever it may be. Coronavirus has also made its impact on cricket. Because of this, everyone hoped that when cricket starts, there will be some changes in it and it happened.  The International Cricket Council (ICC) has changed some rules of cricket. Let's know about the changes in those rules.



Corona Substitute got approval.

 The first major change that the ICC has made is that the Corona Substitute player has been approved. Meaning if any of the 11 players playing in a test match saw signs of coronavirus in the middle of the field during the game, then they would be immediately taken off the field and another player would replace him. . The Substitute may also bat or bowl in place of that player. This rule will be applicable in Test matches and in T20 and ODIs, the team will not be able to substitute the player. 


Prohibiting the use of saliva on the ball

You all know that bowlers used saliva, their spit, to make the ball shine, which  keep the ball glowing and make ir easier to swing. But now bowlers will not be able to do so. Because the ICC has prohibited the use of saliva on the ball as it might increase the risk of infection. Many former bowlers believe that this will help the game of cricket for the batsmen and it will be a problem for the bowlers. Many former players have ruled out the ban on the use of saliva, but the ICC has also made other suggestions such as bowlers can use wax or their sweat to shine the ball. Apart from this, a fine of 5 runs will also be imposed for the use of saliva. If the player applies saliva to the ball, he will be warned twice but for the third time, the batting team will be given 5 runs.


Approval to local umpires.

 The ICC Cricket Committee, headed by former India bowler Anil Kumble, had recently recommended to the ICC Chief Executive Committee that the local umpire should officiate in cricket matches from now on. The ICC Chief Executive Committee has given its approval to this decision and henceforth the local umpire i.e. the umpire of the same country will officiate in the matches. Till now, the umpires selected by the ICC used to go to different countries all over the world for umpiring, but now this will not happen. The ICC has done this because of the challenges in international travel due to the epidemic. It will be many years later that there will be domestic umpires in Test cricket. This means India's three umpires C Shamshuddin, Anil Chaudhary and Nitin Manon will officiate in the home series against England next year.


An extra DRS and a 32 inch logo also

If a decision by the umpire does not seem right, then the team uses DRS to revisit it. From now on, the teams will get an additional DRS as from now on the Test series will have local umpires. This is also a major decision of the ICC. Apart from this, now the teams will be able to put another 32 inch logo on their jerseys to compensate for the economic loss to the cricket boards due to coronavirus.
These were some of the rules that would be seen in cricket after the coronavirus epidemic.
 🙏 Thank You 🙏

Image source-Twitter

You will like these too.......







Saturday, 13 June 2020

कौन से हैं वे पांच क्रिकेट के नियम जो कोरोना महामारी के बाद बदल जाएंगे ?





कोरोनावायरस महामारी से आज पूरा देश लड़ रहा है। पर याद रहे हमें बीमारी से लड़ना है बीमार से नहीं। उनसे भेदभाव ना करें, उनका सम्मान करें। यह लाइन आपने भी जरूर सुनी होगी। जी, हां। अब तो जिसे भी फोन लगाओ यही आवाज सुनाई देती है। पर समस्या है भी तो गंभीर। कोरोनावायरस ने पूरे देश की ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की गतिविधियां बदल दी हैं। इसका असर दुनिया की हर क्षेत्र पर हुआ है, फिर वह चाहे कुछ भी रहा हो। कोरोनावायरस ने अपना असर क्रिकेट पर भी डाला है जिससे क्रिकेट का खेल भी प्रभावित हुआ है। इसी की वजह से सब को उम्मीद थी कि जब क्रिकेट शुरू होगा तो इसमें जरूर कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे और हुआ भी ऐसा ही। कुछ नियम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने क्रिकेट के कुछ नियमों में बदलाव कर दिए हैं। आइए जानते हैं उन्हीं कुछ नियम के बदलावों में।

 

 






कोरोना सब्सीट्यूट को मिली मंजूरी।

पहला बड़ा बदलाव जो आईसीसी ने किया है वह यह है कि कोरोना सब्सीट्यूट खिलाड़ी को मंजूरी मिल गई है। मतलब अगर किसी टेस्ट मैच में खेलने वाले 11 खिलाड़ियों में से किसी भी खिलाड़ी को मैदान के बीच में खेल के दौरान कोरोनावायरस के लक्ष्ण दिखाई देते हैं तो उसे तुरंत मैदान से बाहर कर दिया जाएगा और उस खिलाड़ी की जगह दूसरा खिलाड़ी उसकी जगह पर आ जाएगा।सब्सीट्यूट खिलाड़ी उस खिलाड़ी की जगह बल्लेबाजी या गेंदबाजी भी कर सकता है। यह नियम टेस्ट मैचों में लागू होगा और टी20 और वनडे में टीम खिलाड़ी के को सब्सीट्यूट नहीं कर सकेगी।






गेंद पर लार के इस्तेमाल पर रोक।

आप सभी जानते हैं कि गेंदबाज गेंद को चमकाने के लिए लार यानी अपनी थूक का प्रयोग करते थे जिससे गेंद की चमक बरकरार रहे और उन्हें स्विंग कराने में आसानी हो। पर अब गेंदबाज ऐसा नहीं कर सकेंगे। क्योंकि आईसीसी ने गेंद पर लार के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है क्योंकि इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा। कई पूर्व गेंदबाजों का मानना है कि इससे क्रिकेट का खेल बल्लेबाजों के लिए मददगार होगा और गेंदबाजों को इससे समस्या होगी। कई पूर्व खिलाड़ियों ने लार के इस्तेमाल पर रोक को गलत बताया है पर आईसीसी ने दूसरे सुझाव भी दिए हैं जैसे गेंदबाज गेंद को चमकाने के लिए वैक्स यानी मोम या पसीने का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा लार के उपयोग के लिए 5 रन का जुर्माना भी लगाया जाएगा। अगर खिलाड़ी गेंद पर लार लगाता है तो उसे दो बार चेतावनी दी जाएगी पर तीसरी बार ऐसा करने पर बल्लेबाजी टीम को 5 रन दे दिए जाएंगे।



स्थानीय अंपायरों को मंजूरी।

 भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले की अगुवाई वाली आईसीसी क्रिकेट समिति ने हाल ही में आईसीसी के मुख्य कार्यकारी समिति से सिफारिश की थी अब से क्रिकेट मैचों में स्थानीय अंपायर अंपायरिंग किया करें। आईसीसी की मुख्य कार्यकारी समिति ने इस फैसले पर अपनी मंजूरी दे दी है और अब से मैचों में स्थानीय अंपायर यानि उसी देश के अंपायर अंपायरिंग किया करेंगे। पहले तक आईसीसी द्वारा चुने गए अंपायर पूरी दुनिया के अलग-अलग देशों में जाकर अंपायरिंग करते थे पर अब ऐसा नहीं होगा। आईसीसी ने ऐसा करोना महामारी के चलते अंतरराष्ट्रीय यात्रा  में होने वाली चुनौतियों की वजह से किया है। ऐसा कई साल बाद होगा कि टेस्ट क्रिकेट में घरेलू अंपायर होंगे। इसका मतलब भारत के तीन अंपायर सी शमशुद्दीन, अनिल चौधरी और नितिन मैनन अगले साल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में अंपायरिंग करेंगे।

Decision review system

एक एकत्रित डीआरएस का 32 इंच का लोगो भी।

अगर किसी टीम को अंपायर कर दिया फैसला सही नहीं लगता है तो उसे दोबारा देखे जाने के लिए टीम डीआरएस का प्रयोग करती है। अब से टीमों को एक डीआरएस अतिरिक्त मिलेगा क्योंकि अब से टेस्ट सीरीज में स्थानीय अंपायर होंगे। यह भी आईसीसी का एक बड़ा फैसला है। इसका अलावा अब टीम अपनी जर्सी पर 32 इंच का एक और लोगों को लगा सकेंगे जिससे कोरोनावायरस की वजह से  क्रिकेट बोर्ड्स को  जो आर्थिक नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जा सके।
यह थे कुछ नियम जो कोरोनावायरस महामारी की बाद  क्रिकेट में देखने को मिलेंगे।

Wednesday, 10 June 2020

Which are the 5 T20 international records that are hard to break?

T20 format

If we talk about the most popular format of the game of cricket, then it will definitely be the T20 format. And why not? People enjoy the most in the T20 format and they like to watch sixes and fours. Since this format has come, it has completely changed the game of cricket. In addition to being the most entertaining, batsmen and bowlers are rigorously tested in this format. They get the shortest time to show their ability with the bat and the ball. The T20 match is over as long as the batsman used to put their feet in the Test matches. By the way, it is said that records are made to be broken. But there are some records which are really very difficult to break. Today we will talk about the same T20 international records.


         

           1. Highest T20 Individual Score

 First of all, let's talk about Australia's T20 captain Aaron Finch's record. Aaron Finch is counted among the most explosive batsmen in the world. The record for the most runs scored by an batsman in an innings in a T20 international is under his name. He scored 172 runs in just 76 balls in a t20 match against Zimbabwe in 2018 which included 16 fours and 10 sixes. For a batsman to break this record is no less than a challenge because the team score of 172 runs in a T20 match can not be called worse than anywhere. 


         

            2. Highest sixes in an innings

Aran Finch's best innings was talked about, now let's talk about another incredible innings. This innings was played by Afghanistan right-handed opening batsman Hazrat Ullah Zazai. Though Afghan team is not talked about but Afghnies are very impressive in T20 and Afghanistan has many match winners and Hazatullah is one of them. He scored 162 runs in the match against Ireland in which he hit 16 sixes. If talking 50 overs, Eoin Morgan had put 17 in the most sixes in an innings. Hazrat Ullah alone hit 16 sixes in the 20-over match. Breaking this record is not going to be easy for anyone from anywhere.




             3. T20's  fastest century 

 Talking of T20 international century, this record is jointly named after two people. First name is David Miller, a South African batsman. He is also known by the name killer miller. Another name comes of India's opener  Rohit Sharma, the best batsman of white ball cricket. David Miller scored century against Bangladesh and Rohit Sharma scored against Sri Lanka in just 35 balls at a strike rate of 280. It is very difficult for the rest of the batsmen to score a century in less than 6 overs with a strike rate of over 280.

       

         4. Finest bowling performance.

 Now let's talk about a bowling record. This is the record for the best bowling performance in T20. It is a big thing for any bowler to take 5 wickets in an innings and if he is in a Twenty20 match then what can be better than this. Where only 24 balls are available to show your ability. And India's new swing master Deepak Chahar did such in the 2019 T20 match. Deepak Chahar took six wickets for just 7 runs in 3.2 overs against Bangladesh in an innings. Six wickets for 7 runs is the best bowling performance by any bowler. Breaking this record would be a dream come true for any bowler.

Yuvi hits 6 sixes in an over

                 5. Most runs in an over

 Now let's talk about the most exciting record. If you are a cricket lover, you can never forget this innings. Yes, we are talking about the 2007 T20 World Cup where India's Sixer King Yuvraj Singh hit six sixes in six balls in the same over of Stuart Broad of England. That day is still recorded in the pages of history. Even after 13 years, no other batsman has done this and probably never will. It is probably impossible to break the world record of 36 runs in an over. It is now said that the bowler has got so many arrows in his quiver that it is impossible for the batsman to cross the boundary of all six balls of his over. 

Saturday, 6 June 2020

कौन से हैं वे 5 T20 अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना बहुत मुश्किल है ?



T20 world cup

अगर क्रिकेट के खेल के सबसे लोकप्रिय फॉर्मेट की बात की जाए तो वह जरूर T20 फॉर्मेट होगा। और हो भी क्यों ना? T20 फॉर्मेट में ही लोगों को सबसे ज्यादा मजा आता है और छक्के चौकों से लोगों का खूब मनोरंजन होता है। जबसे या फॉर्मेट आया है तब से इसने क्रिकेट के खेल को पूरी तरह से बदल दिया है। सबसे मनोरंजक होने के साथ ही इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों और गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा होती है। बल्ले और गेंद से अपनी काबिलियत दिखाने का सबसे कम समय होता है। जितनी देर में बल्लेबाज टेस्ट मैच में अपने पैर जमा जमाता था उतनी देर में T20 मैच खत्म हो जाता है। वैसे तो कहा जाता है की रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए। पर कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते हैं जिनका टूटना सच में बहुत ही ज्यादा कठिन होता है। आज हम उन्हीं T20 अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड की बात करेंगे।



             1. सर्वाधिक T20 व्यक्तिगत स्कोर

सबसे पहले बात करते हैं ऑस्ट्रेलिया के T20 कप्तान एरन फिंच के रिकॉर्ड की। एरोन फिंच दुनिया के सबसे ज्यादा विस्फोटक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। T20 अंतरराष्ट्रीय में एक बल्लेबाज द्वारा एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इन्हीं के नाम है। इन्होंने 2018 में जिंबाब्वे के खिलाफ एक t20 मैच में मात्र 76 गेंदों में 172 रन की पारी खेली थी जिसमें 16 चौके और 10 छक्के शामिल थे। किसी बल्लेबाज के लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी चुनौती से कम नहीं है क्योंकि T20 मैच में 172 रन का टीम स्कोर भी कहीं से भी खराब नहीं कहा जा सकता तो अकेले बल्लेबाज के लिए कितना अच्छा स्कोर है।


              2.एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के

 एरन फिंच की बेहतरीन पारी की बात तो हो गई, अब बात करते हैं एक और अविश्वसनीय पारी की। यह पारी खेली थी अफगानिस्तान के दाएं हाथ की ओपनिंग बल्लेबाज हजरत उल्लाह जजई ने। भले ही अफगानिस्तान टीम का इतना नाम ना आता हो और फिर भी अफगानिस्तान T20 की अच्छी टीम मैच और इसमें कई मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं और हजरत उल्लाह भी उन्हीं में से एक हैं। इन्होंने आयरलैंड के खिलाफ मैच में 162 रन की पारी खेली थी जिसमें इन्होंने 16 छक्के लगाए थे। अगर बात 50 ओवर की जाए तो  सबसे ज्यादा छक्के एक पारी में ओयन मार्गन ने 17 लगाए थे। हजरत उल्लाह ने मात्र 20 ओवर के मैच में ही अकेले 16 छक्के लगा दिए थे। इस रिकॉर्ड को तोड़ना कहीं से भी किसी के लिए भी आसान नहीं होने वाला है।


        T20 अंतर्राष्ट्रीय शतक में सबसे तेज शतक 

T20 अंतरराष्ट्रीय शतक की बात की जाए तो यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से दो लोगों के नाम है। पहला नाम है दक्षिण अफ्रीका के ताबड़तोड़ बल्लेबाज डेविड मिलर का। इन्हीं किलर मिलर नाम से भी जाना जाता है। दूसरा नाम आता है भारत के ओपनर और सफेद बाल क्रिकेट के सबसे अच्छे बल्लेबाज रोहित शर्मा का। डेविड मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ और रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 280  के स्ट्राइक रेट से मात्र 35 गेंदों में शतक बनाए थे  बाकी बल्लेबाजों के लिए 280 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से खेलकर 6 ओवर से भी कम में शतक लगाना बहुत मुश्किल है।



               4. सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन।

 बल्लेबाजों की बात तो हो गई। अब बात करते हैं गेंदबाज़ी के एक रिकॉर्ड की। यह रिकॉर्ड है T20 में  सबसे अच्छे गेंदबाजी प्रदर्शन की। किसी भी गेंदबाज के लिए एक पारी में 5 विकेट लेना बहुत बड़ी बात होती है और वह ट्वेंटी-20 मैच में हो तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है। जहां  मात्र 24 गेंदें मिलती हैं अपनी काबिलियत दिखाने के लिए। और भारत के नए स्विंग मास्टर दीपक चहर ने 2019 की T20 मैच में ऐसा करिश्मा किया था। दीपक चहर ने एक पारी में बांग्लादेश के खिलाफ 3.2 ओवर में मात्र 7 रन देकर छह विकेट लिए थे। 7 रन पर छह विकेट किसी भी गेंदबाज द्वारा किया गया है सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन है। इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी गेंदबाज के लिए सपना पूरा  होने जैसे होगा।

Yuvraj Singh hits 6 sixes in an over


                    5.  एक ओवर में सर्वाधिक रन

 अब बात करते हैं सबसे रोमांचक रिकॉर्ड की। अगर आप एक क्रिकेट प्रेमी है तो यह पारी आप कभी नहीं भूल सकते।जी हां हम बात कर रहे हैं 2007 टी20 विश्व कप की जहां भारत के सिक्सर किंग युवराज सिंह ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में की छह गेंदों पर छह छक्के लगाए थे। वह दिन आज भी इतिहास के पन्नों में दर्ज है। 13 साल हो जाने के बाद भी ऐसा कोई और दूसरा बल्लेबाज नहीं कर पाया है और शायद ना कभी कर पाएगा। एक ओवर में 36 रन का विश्व रिकॉर्ड तोड़ना शायद असंभव है।
अब कहा जाता है कि गेंदबाज के तरकश में इतने तीर हो गए हैं कि बल्लेबाज के लिए उसकी ओवर की सभी छह गेंदों को बाउंड्री पार कराना नामुमकिन है।
                             🙏 धन्यवाद 🙏

Image source - Twitter 


आपको यह जरूर पसंद आएंगे---




Wednesday, 3 June 2020

Who are the 5 players who are waiting to play for India.


Whenever a player becomes a cricketer, he has only one dream. Playing for his national team. Any Indian cricketer wants to play for the Indian team. His only dream is to show his ability on the field wearing a blue jersey. No matter how well a young player has been performing for his IPL team or for his state team, playing for the Indian team is a different thing in itself. 
Today we will talk about five such Indian players who have been doing well for their IPL team or Ranji team for a long time, and they are waiting to wear the blue jersey of the Indian team and play for Team India. 



                    1.Suryakumar Yadav

The first name in this list is that of Suryakumar Yadav of Mumbai. Suryakumar has done well in the Syed Mushtaq Ali Trophy and for India A recently. Suryakumar Yadav has scored over 5000 runs in 77 first class matches so far. He can also handle the innings by coming at number four and can finish the innings by coming at number 5 or number 6. Recently, Harbhajan Singh expressed disappointment over his lack of selection in the Indian team. In the IPL too, he has played many match-winning matches for Mumbai Indians and KKR. Who can forget his half-century in the qualifier 1 against CSK in the 2019 IPL, which made MI enter the finals. He is waiting for the Indian team to show his abilities.


                        2. Unmukt chand 

The second name comes of Unmukt Chand, who played domestic tournament for Delhi. Many of you must have heard his name. In the 2012 U-19 World Cup, he was captain of the Indian team. Under his captaincy, India also won the tournament. But time played such a game that as good a career as it was in its early days, the later the performance of the game got molded. Now Unmukt Chand is rarely seen like the moon of Eid. No team has bought him in IPL for the last 3 years. He is also unable to make a place for his home team Delhi. Now Unmukt has decided to play Ranji Trophy for Uttarakhand. If any of you remember, 7 years ago, this Indian team's senior player Mahendra Singh Dhoni, along with Virat Kohli, was seen in Pepsi's advertisement with Unmukt Chand. There he said that I can come in your team now but you can never come in my team. Now call it his bad luck or the anger of senior players. Unmukt Chand still dreams of playing for the Indian team. Senior players must have thought that if we cannot come in your team, then you will not come in our team either. 


                           3. Ishan kishan 

The third name in this list is that of wicketkeeper batsman Ishan Kishan, who plays Ranji Trophy for Jharkhand. Ishan was the captain of the Indian team in the Under-19 World Cup 2016 and his team went to the final. Since this tournament, he was considered to be the successor of Mahendra Singh Dhoni. Ishaan Kishan can open and make left-right combinations due to being a left-handed batsman. Ishaan Kishan can also finish the match with his quick batting at No. 5 or No. 6. Despite being just 21 years old, he was bought by Mumbai Indians for Rs 6.2 crore in the 2018 IPL auction. Due to the continuous failure of Rishabh Pant, he can be selected as the second wicketkeeper of the Indian team. You will definitely see him playing for the Indian team in the coming years. 


                  4. Krishnappa gowtham 

The fourth name in this list is of Karnataka off-spinner Krishnappa Gautam. Gautam has been doing well for Karnataka for many years and for his IPL team Rajasthan Royals. Krishnappa Gautam has scored 1000 more runs and 108 wickets in 42 first class matches. He can bowl under any circumstances for the team.
Gautam has the ability to take wickets in Powerplay and can also bowl 
economically in the Middle Overs.
Krishnappa Gautam can also contribute in batting. He has scored more than 170 strike rate for Rajasthan Royals in IPL. He  can come in the team as a spin bowling allrounder.


                        5. Ankit rajpoot 

 The fifth and last name that comes in this list is also waiting for the Indian team to play for many time and is looking forward to his selection. We are talking about the captain and fast bowler of UP Ranji team Ankit Rajput. Ankit of Kanpur took the wicket of Ricky Ponting in the very first over of the first match of IPL. He took five wickets for 14 runs in a match against Sunrisers Hyderabad while playing IPL for Kings XI Punjab in the 2018 IPL. Ankit Rajput has taken more than 250 wickets in first class matches. Due to his performance, he is constantly knocking at the doors of the Indian team and maybe his wait will be over soon.                        
                     
                       🙏Thank you🙏
                                     
 Image source-Twitter 


You will like these too.......